Quantitative Aptitude Quiz For SBI PO/Clerk Prelims
बैंकिंग परीक्षा में न्यूमेरिकल एबिलिटी या क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन को लेकर उम्मीदवारों में डर बना रहता है। जैसा कि आप क्जानते ही हैं कि हर दूसरे सेक्शन का स्तर जटिल से और जटिल होता जा रहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह सेक्शन भी, अपने आप में जटिल होता ही है। इस खंड में पूछे गए प्रश्न गणनात्मक और बहुत समय लेने वाले हैं। लेकिन एक बार उचित रणनीति, गति और सटीकता के साथ पूरा कर लेने पर, यह सेक्शन आपको परीक्षा में अधिकतम अंक दिला सकता है। नवीनतम पैटर्न प्रश्नों में से सर्वश्रेष्ठ के साथ अभ्यास करने में आपकी सहायता करने के लिए क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड क्विज़ नीचे दी जा रही है.
Q1. एक विक्रेता अपनी वस्तुओं पर उनके लागत मूल्य से 160% अधिक मूल्य अंकित करता है. इसके बाद वह 20% और 25% की क्रमागत छूट प्रदान करता है और फिर भी उसे 56% का लाभ होता है. यदि वस्तु का अंकित मूल्य 520 रूपये है तो इसका विक्रय मूल्य ज्ञात कीजिये
Q2. एक घर और एक दुकान को प्रत्येक 1 लाख रु. में बेचा गया। इस लेनदेन में, घर की बिक्री के परिमाण स्वरूप 20% की हानि हुई, जबकि दुकान को बेचने के परिणामस्वरूप 20% का लाभ हुआ। इस पूरे लेन-देन के परिणाम स्वरूप क्या हुआ?
Q3. एक निर्माता को 10% लाभ होता है, थोक-विक्रेता को 15% लाभ होता है तथा फुटकर-विक्रेता को 25% लाभ होता है, तो एक मेज के उत्पादन की लागत ज्ञात कीजिए, जिसका खुदरा मूल्य 1265रु. है?
Q4. P और Q ने एक साथ 5 दिनों में कार्य पूरा किया. यदि P अपनी कुशलता से दोगुनी तेजी से कार्य करता है Q अपनी कुशलता के आधी कुशलता से कार्य करता तो कार्य पूरा होने में 4 दिन का समय लगता। P को अकेले पूरा कार्य करने में कितना समय लगेगा?
Q5. P और R एक साथ काम करते हुए किसी कार्य को 10 दिन में खत्म कर सकते हैं. यदि P 4 दिनों तक कार्य करता है तो शेष कार्य R द्वारा 15 दिनों में पूरा किया जाता है. Q, R से 2/3 कुशल है. यदि Q और R दोनों एक साथ काम कर रहे हैं तो दोनों के द्वारा उसी काम को करने कितना समय लगेगा?
Directions (6-10): निम्न रेखा का ग्राफ़ छह अलग-अलग वर्षों में तीन अलग-अलग कंपनियों में कार्यरत कर्मचारियों की संख्या (हजारों) दर्शाता हैं. चार्ट का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और निम्नलिखित प्रश्नों का उत्तर दें.
Q6. सभी वर्षों में टीसीएस में कार्यरत कर्मचारियों की औसत संख्या ज्ञात कीजिये(दो दशमलव स्थान तक)?
Q7. वर्ष 2008 में इन्फोसिस में कार्यरत कर्मचारियों की संख्या समान वर्ष में विप्रो में कार्यरत कर्मचारियों की संख्या से कितने प्रतिशत अधिक या कम है?
Q8. यदि विप्रो कंपनी में वर्ष 2012 में वर्ष 2011 की तुलना में कर्मचारियों की संख्या 10% बढ़ती है तो तो वर्ष 2010, 2011 और 2012 में विप्रो कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों की औसत संख्या ज्ञात कीजिये. (लगभग)
Q9. सभी वर्षों में टीसीएस कार्यरत कर्मचारियों की कुल संख्या और इंफोसिस में कार्यरत कर्मचारियों की कुल संख्या के बीच का अंतर ज्ञात कीजिये?
= (35+ 20+ 35+55+ 65+ 55) - (15 + 25 + 40+ 60 + 45+ 25)
= 55,000
Q10. किस वर्ष में विप्रो कंपनी में कर्मचारियों की संख्या अधिकतम है?
Directions (11-15): निम्नलिखित प्रश्नों में (?) का अनुमानित मान ज्ञात कीजिये.
Q11. 400/13 का 390.01% + 349.98 का 59.98% = ?
Q12. 549.98 का 83.98% + 249.98 का 40.01% = 20.01 का ? %
Q14. 50 का 1.2% + 750 का 4.6% =? + 24 का 5%
Q15. 240.01/499.98 का 559.9/33.01 का 11.18/13.98 =? का 9.9%




FCI Phase I क्वांट क्विज 2023 - 6th Janu...
SBI Clerk Prelims क्वांट क्विज 2022 : 13...
Quantitative Aptitude Quiz For IBPS PO M...


