SBI PO Quantitative Aptitude Quiz
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन में पूछे गए प्रश्न गणनात्मक और बहुत समय लेने वाले होते हैं। लेकिन एक बार उचित रणनीति, गति और सटीकता के साथ निपटा लेने पर, यह खंड आपको परीक्षा में अधिकतम अंक दिला सकता है। नवीनतम पैटर्न प्रश्नों में से सर्वश्रेष्ठ के साथ अभ्यास करने में आपकी सहायता करने के लिए क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड क्विज़ निम्नलिखित है:
Directions (1-5): निम्नलिखित प्रश्नों का उत्तर देने के लिए निम्नलिखित बार-ग्राफ का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें।
ग्राफ में आदिल, सुहाना और जया द्वारा छह अलग-अलग वर्षों में मासिक आय (हजार में) दर्शाया गया है।

Q1. सभी वर्षों में एकसाथ आदिल की औसत मासिक आय तथा वर्ष 2001 में सुहाना की मासिक आय के मध्य कितना अंतर है?
Q2. वर्ष 2000 में आदिल की मासिक आय का , वर्ष 2001 में सुहाना की मासिक आय व वर्ष 1999 में जया की मासिक से क्या अनुपात है?
Q3. निम्न में से किस वर्ष जया और आदिल की मासिक आय का अंतर दूसरा अधिकतम था?
Q4. वर्ष 2003 में सुहाना की मासिक आय, 2004 में जया की मासिक आय की लगभग कितने प्रतिशत थी?
Q5. गत वर्ष की तुलना में वर्ष 2002 में जया की मासिक आय में कितने प्रतिशत वृद्धि हुई?
Q6. A और B मिलकर किसी कार्य को 5 दिन में पूरा कर सकते हैं. वे साथ शुरू करते हैं लेकिन 3 दिन बाद B कार्य छोड़ देता है. यदि B द्वारा कार्य छोड़ दिए जाने के 4 दिन बाद कार्य पूरा होता है, तो ‘A’ अकेला कितने दिनों में कार्य पूरा करेगा?
Q7. दो व्यक्ति X और Y मिलकर 16 घंटों में एक गड्ढा खोद सकते हैं.वे मिलकर 4 घंटे कार्य करते हैं और फिर तीसरा व्यक्ति Z उनके साथ शामिल हो जाता है, जिसकी कार्यक्षमता उन दोनों की इकट्ठी कार्यक्षमता से आधी है. ज्ञात कीजिये कि कितने समय में पूरा कार्य समाप्त होगा?
Q8. C, A से दोगुना कार्य कुशल है . B, C से तीन गुने अधिक दिन लेता है. A अकेला 12 दिन में कार्य समाप्त करता है. यदि वे जोड़ी में कार्य करें (यानी, AB, BC, CA) और पहले दिन AB से आरम्भ करते हुए, दूसरे दिन BC और तीसरे दिन AC कार्य करें तथा यही क्रम चलता रहे, तो कार्य कितने दिनों में पूरा हो सकेगा ?
Q9. रिया और एबी की वर्तमान आयु का योग 48 वर्ष है. आज एबी, श्वेता से 4 वर्ष बड़ा है. रिया और श्वेता की वर्तमान आयु का अनुपात 4 : 7 है. दो वर्ष पहले एबी की आयु कितनी थी?
Q10. सुलेखा और अरुणिमा की आयु का अनुपात 9 : 8 है. 5 वर्ष के बाद उनकी आयु का अनुपात 10 : 9 हो जाएगा. उनकी आयु के मध्य कितना अंतर है (वर्ष में )?
Directions (11-15): दी गयी संख्या श्रृंखला में प्रश्न चिन्ह(?)के स्थान पर क्या मान आएगा?
Q11. 54, 77, 116, 187, 322, ?
Q12. 1, 2, 6, ? , 88, 445
Q13. 1, 3.5, 5, 14.5, 41.5, ?
Q14. 113, 105, 9, ? , -639
Q15. 71, 76, 84, 97, 118, ?




















FCI Phase I क्वांट क्विज 2023 - 6th Janu...
SBI Clerk Prelims क्वांट क्विज 2022 : 13...
Quantitative Aptitude Quiz For IBPS PO M...


