Latest Hindi Banking jobs   »   SBI PO Prelims रीजनिंग क्विज 2022...
Top Performing

SBI PO Prelims रीजनिंग क्विज 2022 : 4th November – Blood Relation, Series, Miscellaneous

Topic – Puzzles

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
दस व्यक्ति अर्थात् P, Q, R, S, T, U, V, W, X और Y के सोमवार से शुरू होकर शुक्रवार को समाप्त होने वाले समान सप्ताह के पांच अलग-अलग दिनों में साक्षात्कार में शामिल होते हैं, लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हो।
प्रत्येक दिन दो व्यक्तियों का साक्षात्कार दो अलग-अलग टाइम स्लॉट में होता है 9.00 पूर्वाह्न और 2 अपराह्न।
X का साक्षात्कार मंगलवार 9.00 पूर्वाह्न पर होता है। जितने व्यक्तियों का साक्षात्कार V और S के बीच होता हैं, उतने ही व्यक्तियों का साक्षात्कार R और W के बीच होता है। Q का साक्षात्कार X से ठीक पहले होता है। X का साक्षात्कार, V से पहले किसी एक दिन पर होता है। जिस व्यक्ति का साक्षात्कार 9.00 पूर्वाह्न पर होता है, उसका साक्षात्कार Y से ठीक पहले होता है। W का साक्षात्कार 2 अपराह्न पर नहीं होता है। S का साक्षात्कार उस व्यक्ति के ठीक बाद होता है। जिसका साक्षात्कार सोमवार को होता है। U का साक्षात्कार 2 अपराह्न पर नहीं होता है। S का साक्षात्कार, T के बाद किसी भी एक दिन पर नहीं होता है। V और T के बीच केवल तीन व्यक्तियों का साक्षात्कार होता है। न तो T न ही V का साक्षात्कार शुक्रवार को है। U और Y के बीच केवल दो व्यक्तियों का साक्षात्कार है। U का साक्षात्कार W के बाद किसी एक दिन नहीं होता है।

Q1. निम्नलिखित में से कौन-सा सुमेलित है?
(a) S – सोमवार
(b) R – मंगलवार
(c) P – शुक्रवार
(d) V – मंगलवार
(e) T – बुधवार

Q2. निम्नलिखित में से किसने शुक्रवार को साक्षात्कार दिया है?
(a) X, T
(b) W, Y
(c) Q, P
(d) S, T
(e) T, R

Q3. निम्नलिखित में से चार एक निश्चित तरीके से एक समूह बनाते हैं। निम्नलिखित में से कौन उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) V
(b) X
(c) U
(d) P
(e) T

Q4. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति का साक्षात्कार 2 अपराह्न पर होता है?
(a) R
(b) V
(c) X
(d) U
(e) T

Q5. V और R के बीच कितने व्यक्तियों का साक्षात्कार 2 बजे होता है?
(a) 5
(b) 6
(c) 2
(d) 4
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-10): दिए गए प्रश्नों का उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें।
सात डिब्बे A, B, C, D, E, F और G एक स्टैक में एक के ऊपर एक रखे हुए हैं (लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हो), जो सात अलग-अलग रगों- नीला, काला, हारा, गुलाबी, पीला, बैंगनी और सफ़ेद के हैं। हरा रंग का डिब्बा G के ठीक ऊपर रखा हुआ है। A और सफ़ेद रंग के डिब्बों के बीच चार से अधिक डिब्बे रखे हुए हैं। डिब्बा B काले रंग का डिब्बा है और डिब्बा F के ठीक ऊपर रखा हुआ है। F और C के बीच केवल एक डिब्बा रखा हुआ है। E, एक सफ़ेद रंग का डिब्बा नहीं है। नीले रंग के डिब्बे और G के बीच केवल तीन डिब्बे रखे हुए हैं। बैंगनी रंग का डिब्बा, गुलाबी रंग के डिब्बे के ठीक ऊपर रखा हुआ है। डिब्बा E गुलाबी रंग का नहीं है। G और A के बीच केवल तीन डिब्बे रखे हुए हैं। पीले रंग का डिब्बा F नहीं है।

Q6. निम्नलिखित में से कौन-सा डिब्बा सबसे नीचे रखा हुआ है?
(a) बैंगनी रंग का डिब्बा
(b) B
(c) C
(d) पीले रंग का डिब्बा
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. काले रंग के डिब्बे और डिब्बे C के बीच कितने डिब्बे रखे हुए हैं?
(a) तीन
(b) दो
(c) चार
(d) चार से अधिक
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. निम्नलिखित में से कौन-सा डिब्बा नीले रंग का है?
(a) B
(b) C
(c) D
(d) A
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. निम्नलिखित में से कौन-सा डिब्बा शीर्ष पर रखा हुआ है?
(a) G
(b) A
(c) B
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. निम्नलिखित में से कौन-सा डिब्बा, सफ़ेद रंग के डिब्बे के ठीक नीचे है?
(a) E
(b) B
(c) C
(d) कोई नहीं
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (11-15): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
आठ डिब्बे P, Q, R, S, T, U, V और W एक स्टैक में एक के ऊपर एक करके रखे गए हैं। उनमें से प्रत्येक विभिन्न रंग अर्थात् लाल, नीला, हरा, गुलाबी, पीला, सफ़ेद, संतरी और ग्रे का है, लेकिन आवश्यक नहीं कि सभी समान क्रम में हों।
डिब्बा P, जो नीले रंग का है, संतरी रंग के डिब्बे के ठीक ऊपर रखा गया है। संतरी रंग के डिब्बे और डिब्बा T के मध्य तीन डिब्बे रखे गए हैं। डिब्बा S, डिब्बा Q के ठीक ऊपर रखा गया है, डिब्बा Q, जो हरे रंग का है। डिब्बा T और डिब्बा Q के मध्य तीन से अधिक डिब्बे रखे गए हैं। ग्रे रंग के डिब्बे और सफ़ेद रंग के डिब्बे के मध्य दो डिब्बे रखे गए हैं। डिब्बा U, डिब्बा V के ठीक ऊपर रखा गया है, डिब्बा V, जो लाल रंग का है। डिब्बा W और डिब्बा U के मध्य दो डिब्बे रखे गए हैं। डिब्बा W, डिब्बा U के ऊपर रखा गया है। डिब्बा R गुलाबी रंग का है और सफ़ेद रंग के डिब्बे के ठीक नीचे नहीं रखा गया है।

Q11. निम्नलिखित में से डिब्बा P के ठीक ऊपर कौन-सा डिब्बा रखा गया है?
(a) S
(b) U
(c) V
(d) Q
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. डिब्बा U और डिब्बा Q के मध्य कितने डिब्बे रखे गए हैं?
(a) एक
(b) तीन से अधिक
(c) दो
(d) कोई नहीं
(e) तीन

Q13. निम्नलिखित में से डिब्बा T का रंग कौन-सा है?
(a) संतरी
(b) हरा
(c) पीला
(d) नीला
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. निम्नलिखित में से कौन-सा सयोंजन सत्य है?
(a) W-गुलाबी
(b) P-लाल
(c) S-संतरी
(d) R- सफ़ेद
(e) कोई सत्य नहीं है

Q15. निम्नलिखित में से V के सन्दर्भ में कौन-सा कथन सत्य नहीं है?
(a) V लाल रंग पसंद करता है
(b) डिब्बा V गुलाबी रंग के डिब्बे के नीचे रखा गया है
(c) R और V के मध्य दो डिब्बे रखे गए हैं
(d) डिब्बा V, डिब्बा P के नीचे रखा गया है
(e) सभी सत्य हैं

 

SOLUTIONS:

SBI PO Prelims रीजनिंग क्विज 2022 : 4th November – Blood Relation, Series, Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_3.1 SBI PO Prelims रीजनिंग क्विज 2022 : 4th November – Blood Relation, Series, Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_4.1

 

SBI PO Prelims रीजनिंग क्विज 2022 : 4th November – Blood Relation, Series, Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_5.1