Topic – Practice Set
Directions (1-2): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
E, F, G, H, I और J परिवार के छह सदस्य हैं। E और F विवाहित युग्ल हैं। I, H की बहन है। F, J की पुत्रवधू है, J जो I के भाई की ग्रैंडमदर है। H, G का इकलौता पुत्र है, G जो E का भाई है
Q1. H के साथ F का सम्बन्ध क्या है?
(a) भाई
(b) माँ
(c) अंकल
(d) आंट
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. G, I से किस प्रकार सम्बन्धित है?
(a) माँ
(b) भाई
(c) बहन
(d) पिता
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (3-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
एक परिवार में आठ सदस्य अर्थात् A, B, C, D, E, F, G और H हैं. इसमें तीन विवाहित युगल और तीन पीढियां हैं. H की केवल 2 संतान हैं. D, A का पुत्र और E का पति है. F, D का नेफ्यू है. G, E की पुत्री की आंट है. A, F की ग्रैंडमदर है. C, H का दामाद है.
Q3. C, E से किस प्रकार संबंधित है?
(a) ब्रदर-इन-लॉ
(b) सिस्टर-इन-लॉ
(c) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(d) भाई
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. B, G के पुत्र से किस प्रकार संबंधित है?
(a) बहन
(b) भाई
(c) आंट
(d) कजिन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. B, D से किस प्रकार संबंधित है?
(a) नीस
(b) पुत्री
(c) बहन
(d) माता
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘Food Safety Important’ को ‘W6 B19 G9’ के रूप में लिखा जाता है,
‘Speech Broken Drive’ को ‘S19 M2 V4’ के रूप में लिखा जाता है,
‘Harmful Drink Form’ को ‘N6 P4 O8’ के रूप में लिखा जाता है,
Q6. ‘Possibility’ के लिए क्या कूट है?
(a) B16
(b) B21
(c) Y2
(d) Y25
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. ‘Designation’ के लिए क्या कूट है?
(a) M5
(b) N4
(c) D13
(d) M4
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. ‘Abstract Normal’ के लिए क्या कूट है?
(a) O14 Z1
(b) G1 O12
(c) O14 G1
(d) Z20 O12
(e)इनमें से कोई नहीं
Q9. ‘Speaker’ के लिए क्या कूट है?
(a) R19
(b) H18
(c) I20
(d) R20
(e)इनमें से कोई नहीं
Q10. ‘Nevertheless’ के लिए क्या कूट है?
(a) H14
(b) G25
(c) H19
(d) K20
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये
यहाँ पर आठ मित्र अर्थात A, B, C, D, E, F, G और H एक वर्गाकार मेज के चारों ओर बैठे हैं जिसमें से चार भुजा के मध्य में बैठे हैं और चार वर्गाकार मेज के कोनों पर बैठे हैं. कोने पर बैठा व्यक्ति बाहर की ओर उन्मुख है और वर्ग की भुजा के मध्य में बैठा व्यक्ति केंद्र की ओर उन्मुख है. A, H के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है, H जो E के ठीक दायें है. G, F का पडोसी नहीं है. यहाँ पर दो मित्र हैं जो D और C के मध्य बैठे हैं, D जो केंद्र की ओर उन्मुख है. H, C के विकर्णतः विपरीत बैठा है और विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं. A, F के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है, F जो कि B का निकटतम पडोसी है.
Q11. निम्नलिखित में से कौन F के ठीक दायें बैठा है?
(a) B
(b) A
(c) C
(d) F
(e) G
Q12. C के ठीक दायें बैठे व्यक्ति की ओर से घडी की सुई की दिशा में गिनने पर, E के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठे व्यक्ति और C के ठीक दायें बैठे व्यक्ति के मध्य कितने मित्र बैठे हैं?
(a) छ:
(b) तीन
(c) पांच
(d) चार
(e) कोई नहीं
Q13. निम्नलिखित में से कौन G के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) A
(b) E
(c) G
(d) H
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. निम्नलिखित में से कौन बाहर की ओर उन्मुख है?
(a) E
(b) D
(c) G
(d) A
(e) F
Q15. यदि B, F से संबंधित है और E, H से संबंधित है, तो D किससे संबंधित है?
(a) D
(b) C
(c) B
(d) G
(e) F
Solutions: