Topic – Practice Set
Direction (1-5): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न मेंकुछ कथनों के बाद दो निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही वह सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत हो। सभी निष्कर्षों को पढ़िए तथा फिर निर्णय लीजिए कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन-सा निष्कर्ष, दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है। उत्तर दीजिए –
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है
(d) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं
Q1. कथन :
कुछ अमेरिका, यूएसए हैं।
सभी इंग्लैंड, यूरोप हैं।
कोई इंग्लैंड, अमेरिका नहीं है।
निष्कर्ष
I: कुछ यूएसए, यूरोप हैं
II: कोई यूएसए, यूरोप नहीं है
Q2. कथन :
सभी असिस्टेंट, क्लर्क हैं।
कुछ क्लर्क, पीओ हैं।
सभी पीओ, मेनेजर हैं
निष्कर्ष
I: कुछ क्लर्क, मेनेजर हैं।
II: सभी क्लर्क, मेनेजर हैं
Q3. कथन :
सभी होम, हाउस हैं।
सभी ऑफिस, होम हैं।
सभी हाउस, बिल्डिंग हैं।
निष्कर्ष
I: कुछ होम, बिल्डिंग हैं
II: कोई होम, बिल्डिंग नहीं है
Q4. कथन :
कोई प्रॉब्लम, सोल्यूशन नहीं है।
सभी सोल्यूशन, क्वेश्चन हैं।
कुछ क्वेश्चन, आंसर हैं।
निष्कर्ष
I: कुछ सोल्यूशन के आंसर होने की सम्भावना है
II: किसी सोल्यूशन के आंसर नहीं होने की संभावना है
Q5. कथन :
केवल आकाश, अमर है।
केवल कुछ आकाश, आदर्श हैं।
कुछ आदर्श, आशीष हैं
निष्कर्ष
I:कुछ अमर, आशीष हैं
II: कुछ आदर्श, आकाश हैं
Direction (6-7): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें तथा नीचे दिए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
एक परिवार में S, T, U, V, W, X और Y सात सदस्य हैं, जिनमें से तीन केवल महिलाएं हैं। S, V से विवाहित है। W, V का ग्रैंडसन है, V जिसकी दो संतानें हैं। U, Y की सिस्टर इन लॉ है, Y जो अविवाहित है। X, S का ब्रदर इन लॉ है,S जो U की सास है।
Q6. X, Y से किस प्रकार संबंधित है?
(a) अंकल
(b) भाई
(c) माता
(d) बहन
(e) ग्रैंडसन
Q7. निम्नलिखित में से कौन W का पिता है?
(a) U
(b) T
(c) X
(d) Y
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (8-9): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
P, M का पिता है, M जो K का ब्रदर इन लॉ है। N, Z की पुत्रवधू है, Z जो L की ग्रैंडमदर है। P की केवल दो संतान एक पुत्र और एक पुत्री हैं। X, N की सिस्टर इन लॉ है। P, N का ससुर है। K, अविवाहित है।
Q8. यदि K, J की पत्नी है तो N के संदर्भ में J का सम्बन्ध क्या हो सकता है?
(a) भाई
(b) ब्रदर इन लॉ
(c) अंकल
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. X के संदर्भ में L का सम्बन्ध क्या है?
(a) नेफ्यू
(b) नीस
(c) पुत्र
(d) पुत्री
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Directions (10-11): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें तथा दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
P × Q अर्थात् P, Q का पिता है
P ÷ Q अर्थात् P, Q की पुत्री है
P + Q अर्थात् P, Q की बहन है
P – Q अर्थात् P, Q पति है
Q10. व्यंजक M ÷ N × O – P में, O, M से किस प्रकार संबंधित है?
(a) भाई
(b) दामाद
(c) पिता
(d) पुत्र
(e) इनमें से कोई नहीं
Q11. G×T+Q÷M में, M, G से किस प्रकार संबंधित है?
(a) माता
(b) बहन
(c) पत्नी
(d) पुत्री
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (12-13): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
M, N, O, P , Q और R एक परिवार के छह सदस्य हैं। Q, P का पुत्र है, P जो Q की माता नहीं है। N, P का भाई है। R और P एक विवाहित युगल है। O, R की पुत्री है, R जो M की बहन है।
Q12. परिवार में कितनी महिला सदस्य हैं?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. Q, O से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) माता
(b) पिता
(c) बहन
(d) भाई
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions(14-15): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
‘P – Q’ अर्थात् ‘P, Q का पिता है’
‘P ÷ Q’ अर्थात् ‘P, Q की बहन है’
‘P × Q’ अर्थात् ‘P, Q की माता है’
‘P + Q’ अर्थात् ‘P, Q का भाई है’
Q14. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यंजक दर्शाता है कि ‘A, B का नेफ्यू है’?
(a) A + C – B × K
(b) B ÷ H – A + D
(c) B ÷ G – A ÷ R
(d) B + T × A ÷ E
(e) इनमें से से कोई नहीं
Q15. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यंजक दर्शाता है कि ‘P, J का ग्रैंडफादर है’?
(a) J ÷ W – U – P
(b) P × G + J ÷ A
(c) P – B ÷ J ÷ R
(d) P – T – J ÷ S
(e) इनमें से से कोई नहीं
Solutions: