Latest Hindi Banking jobs   »   SBI PO Online Test Series: How...

SBI PO Online Test Series: How To Improve Your Score

क्या आप SBI PO परीक्षा के लिए सिर्फ तैयारी या प्रैक्टिस कर रहे हैं ? अधिसूचना जारी हुए 1 महीना बीत चुका है और क्या आप अपना प्रदर्शन जांच रहे हैं और उसे ट्रैक कर रहे हैं ?

Score more in SBI PO Exam

घड़ी की सुइयां तेजी से आगे बढ़ रही हैं और दिन पर दिन बीतते जा रहे हैं और ऐसे ही जल्द ही SBI PO की परीक्षा का दिन भी आ ही जायेगा. इसलिए आपको न सिर्फ अपनी तैयारी को और अधिक धार देने की जरुरत है बल्कि उसे लगातार जांचने, ट्रैक करने और उसमें सुधार करने की भी जरुरत है. लाखों बच्चे इन भर्तियों के लिए दौड़ में हैं लेकिन वास्तव में 2300 सीटों के लिए प्रतियोगिता कुछ हजार उम्मीदवारों में ही है लेकिन इन कुछ हजार उम्मीदवारों में बेहतर प्रतियोगिता होगी और 2300 रिक्तियों में से अपना 1 स्थान पक्का करना के लिए आपको अपनी तैयारी को फुल प्रूफ बनाना होगा. इसके लिए आपकी अप्रोच चतुराई भरी होनी चाहिए यानि केवल प्रैक्टिस करने और कांसेप्ट समझने से ही सब नहीं होगा बल्कि आपको रियल टाइम में खुद को टेस्ट करना होगा और अपने टेस्ट का विश्लेषण करना होगा.

आपको परीक्षा के विभिन्न खंडों रीजनिंग, क्वांट और इंग्लिश पर अलग-अलग भी मेहनत करनी चाहिए और समग्रता से भी उन पर अपनी पकड़ बनानी होगी. अक्सर हम तैयारी करते हैं, कांसेप्ट समझते हैं, अभ्यास भी करते हैं लेकिन फिर भी अन्य प्रतियोगियों के साथ हमारा आकलन नहीं हो पाता.

इसलिए अन्य प्रतिद्वंदियों में आपको खुद को जांचने के लिए करियर पॉवर की टेस्ट सीरीज का उपयोग करना चाहिए. इससे आप SBI PO परीक्षा के लिए सबसे महत्वपूर्ण समय और विषय प्रबंधन में महारत हासिल कर सकते हैं. टेस्ट के विश्लेषण से आप अपनी कमजोरियां और मजबूत पक्ष देखकर उसमें सुधार कर सकते हैं. 

प्रत्येक टेस्ट के बाद आपको निम्न महत्वपूर्ण बिन्दुओं का ध्यान रखना चाहिए :

  • कठिनाई स्तर के साथ अपने अंकों की तुलना करें
  • प्रश्नों के प्रकार और एप्रोच का विश्लेषण करें
  • हमेशा सोचें कि कौन सा प्रश्न करना चाहिए और कौन सा छोड़ना चाहिए

प्रत्येक टेस्ट के बाद अपनी प्रगति को ट्रैक करें

SBI PO Online Test Series: How To Improve Your Score | Latest Hindi Banking jobs_3.1

यह एक बेहत महत्वपूर्ण चरण है, यह SBI के लिए आपकी तैयारी और रणनीति के लिए एक आइना है. प्रत्येक टेस्ट के बाद अपने अंकों को ट्रैक करें. खुद को प्रति सप्ताह जांचें यानि प्रति सप्ताह टेस्ट दें और एक साप्ताहिक प्रगति ट्रैकर बनायें और उसमें दर्ज करें.


जो आज आप चुनते हैं, वह आपके भविष्य पर प्रतिबिंबित होगा. इसलिए, आपको मिलने वाले प्रत्येक अवसर का लाभ उठायें. यह समय कुछ रियल प्रैक्टिस का है.

SBI PO Online Test Series: How To Improve Your Score | Latest Hindi Banking jobs_4.1
CRACK SBI PO 2017



More than 250 Candidates were selected in SBI PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in SBI PO last year opted for Adda247 Online Test Series.