Latest Hindi Banking jobs   »   SBI PO Mains Expected Cut Off...
Top Performing

SBI PO Mains Expected Cut Off 2025: जानिए SBI PO मेंस के कैटेगरी वाइज संभावित कट-ऑफ और इंटरव्यू प्रोसेस

SBI PO Mains Expected Cut Off 2025: कैटेगरी वाइज संभावित कटऑफ मार्क्स यहां देखें

SBI PO Mains परीक्षा 2025 का सफल आयोजन हो चुका है और अब लाखों उम्मीदवार रिजल्ट से पहले संभावित कटऑफ मार्क्स जानना चाहते हैं। SBI PO Mains Expected Cut Off 2025 परीक्षा के कठिनाई स्तर, रिक्त पदों की संख्या और इस साल के ओवरऑल प्रदर्शन के आधार पर तय की जाती है। इससे उम्मीदवारों को प्रतियोगिता के स्तर का अनुमान लगाने में मदद मिलती है और वे अपने इंटरव्यू की तैयारी उसी अनुसार कर सकते हैं.

SBI PO Mains Expected Cut Off 2025 (Category Wise)

SBI PO Mains Expected Cut Off 2025 (कैटेगरी वाइज) उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए क्वालिफाई करने के लिए आवश्यक न्यूनतम अंकों का एक संभावित अनुमान प्रदान करता है. परीक्षा की कठिनाई, रिक्तियों की संख्या और पिछले वर्षों के रुझानों के आधार पर, यह अनुमानित कटऑफ विभिन्न श्रेणियों जैसे सामान्य (General), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए अलग-अलग हो सकती है। ये अनुमान उम्मीदवारों को उनके प्रदर्शन का मूल्यांकन करने और अगले चरण की तैयारी करने में मदद करते हैं.

नीचे संभावित कैटेगरी वाइज कटऑफ मार्क्स दिए गए हैं, जो कि 250 अंकों की स्केल पर अनुमानित हैं:

Category
SBI PO Cut-Off Marks (Out of 250)
GEN 72 – 78
SC 58 – 64
ST 57 – 63
OBC 64 – 68
EWS 71 – 78
LD 58 – 64
VI 58 – 64
HI 62 – 66
D & E 62 – 66

SBI PO Mains Cut Off तय होने वाले मुख्य फैक्टर्स

  • परीक्षा की कठिनाई: इस बार पेपर का स्तर मध्यम से कठिन माना गया।

  • रिक्तियों की संख्या: जितनी अधिक वैकेंसी, उतना कटऑफ कम रहने की संभावना।

  • उम्मीदवारों का प्रदर्शन: अगर औसतन प्रदर्शन बेहतर रहा, तो कटऑफ ऊपर जा सकता है।

  • नॉर्मलाइजेशन: शिफ्ट आधारित परीक्षा होने के कारण नॉर्मलाइजेशन लागू होगा।

Bank Mahapack

SBI PO Mains Cut Off पार करने के बाद क्या होगा?

जो उम्मीदवार SBI PO Mains का कटऑफ क्लियर कर लेते हैं, वे अंतिम चरण के लिए बुलाए जाएंगे जिसमें शामिल होंगे:

  1. Psychometric Test: उम्मीदवार की पर्सनालिटी और व्यवहारिक विशेषताओं का मूल्यांकन।

  2. Group Discussion (GD): टीम में काम करने की क्षमता और तर्कशीलता की जांच।

  3. Personal Interview: उम्मीदवार के प्रोफेशनल एटीट्यूड और बैंकिंग समझ की जांच।

Note: अंतिम मेरिट लिस्ट Mains और इंटरव्यू दोनों के प्रदर्शन पर आधारित होगी

Related Posts
SBI PO Mains Expected Cut Off
SBI PO Syllabus SBI PO Cut Off
SBI PO Salary SBI PO Previous Year Papers
SBI PO Mains Expected Cut Off 2025: जानिए SBI PO मेंस के कैटेगरी वाइज संभावित कट-ऑफ और इंटरव्यू प्रोसेस | Latest Hindi Banking jobs_4.1

FAQs

SBI PO Mains 2025 का रिजल्ट कब आएगा?

SBI PO Mains रिजल्ट मई के तीसरे या चौथे सप्ताह में जारी होने की संभावना है।

क्या SBI PO कटऑफ में नॉर्मलाइजेशन लागू होगा?

हां, SBI शिफ्ट वाइज परीक्षा के लिए नॉर्मलाइजेशन मेथड अपनाता है।

क्या Mains में पास होना ही फाइनल सेलेक्शन के लिए काफी है?

नहीं, Mains के बाद इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन भी जरूरी हैं।

क्या स्टेट वाइज कटऑफ जारी होगा?

SBI PO परीक्षा ऑल इंडिया लेवल पर होती है, इसलिए स्टेट वाइज कटऑफ नहीं होता।

About the Author

Experienced content professional with 7+ years in digital content creation, SEO writing, and educational journalism. Working at Adda247, leading content generation for the aspirants of Govt job like - Banking, SSC, Railway etc. I specialize in developing accurate, student-focused content on government job exams, results, admit cards, and current affairs. Committed to delivering high-quality, search-optimized articles that inform and empower aspirants across India.

TOPICS: