Latest Hindi Banking jobs   »   SBI PO Salary 2022: जानिये SBI...

SBI PO Salary 2022: जानिये SBI PO की इन हैंड सैलरी – स्ट्रक्चर, जॉब प्रोफाइल, और भत्ते (Check In hand Salary, Pay Scale, Structure, Job Profile, Perks)

SBI PO Salary 2022: जानिये SBI PO की इन हैंड सैलरी – स्ट्रक्चर, जॉब प्रोफाइल, और भत्ते (Check In hand Salary, Pay Scale, Structure, Job Profile, Perks) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

SBI PO Salary 2022: जानिये कितनी होती है SBI PO की इन हैंड सैलरी – स्ट्रक्चर, जॉब प्रोफाइल, और भत्ते (Check In hand Salary, Pay Scale, Structure, Job Profile, Perks)

SBI PO Salary 2022 in Hindi : स्टूडेंट्स के बीच बैंकिंग परीक्षाएं बहुत अधिक लोकप्रिय हैं क्योंकि इनमें जॉब सिक्यूरिटी के साथ अच्छा पे स्केल हैं. बेहतर लाइफ के लिए अच्छी इनकम बहुत जरुरी है. इसीलिए जब स्टूडेंट्स किसी competitive exam की प्रिपरेशन शुरू करते हैं तो सबसे पहले  विभिन्न सरकारी नौकरियों का पे स्केल जरुर चेक करते हैं. हम यहाँ SBI PO सैलरी और ग्रोथ की विस्तृत चर्चा करेंगे, जिससे आप प्रोबेशनरी ऑफिसर से सम्बंधित इन-हैंड सैलरी – स्ट्रक्चर, जॉब प्रोफाइल, और भत्ते के बारे में अच्छी तरह जान सकें.
भारतीय स्टेट बैंक हर साल प्रोबेशनरी ऑफिसर की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी करता है. बैंकिंग सेक्टर में जॉब करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के बीच SBI PO परीक्षा सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं. SBI में प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद पर काम करना बैंकिंग उम्मीदवारों का सपना होता है. SBI प्रति वर्ष बैंक में PO की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करता है. भारतीय स्टेट बैंक, देश का सबसे बड़ा और प्रमुख बैंक है जिसके साथ काम करना किसी भी उम्मीदवार के लिए गर्व की बात है. इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपके साथ शेयर करेंगे SBI PO की  इन-हैंड सैलरी, के-साथ साथ जॉब प्रोफाइल, और भत्ते (In hand Salary, Structure, Job Profile, Perks) आदि की डिटेल जानकारी. 



 

SBI PO Salary Structure

SBI PO के रूप में उम्मीदवारों को बैंकिंग सेक्टर में सबसे अच्छा वेतन और सबसे प्रतिष्ठित जॉब मिलता हैं. साथ ही, IIBF द्वारा सर्टिफिकेशन एक बार कोर्स पूरा करने के बाद SBI PO को वेतन में अच्छी बढ़ोतरी मिलती हैं. आइए अब SBI PO सैलरी 2021 पर एक नजर डालते हैं:- 


SBI PO Salary 2022

Basic Pay

41960

House Rent
Allowance

NA

Dearness
Allowance

11801.67

House Rent
Allowance

2937.2

Arrears of
Earnings

8812.47

Location
Allowance

700

Learning
Allowance

600

Special
Allowance

6881.44

Total

73692.78

Employee PF
Contribution

4196

Furniture
Recovery

36

Festival
Advance

5400

Union
Membership

100

Contributory
Pension Fund

5371

Total
Deduction

15103

Total Net
Salary

58589.78

Note: SBI PO offers a great salary and is one of the most lucrative jobs.  Employees can expect a good hike in the SBI PO salary after completing the certification courses by IIBF as well.

 

SBI PO भत्ते (Allowances) 

बैंकिंग सेक्टर में जॉब का एक अन्य लाभ यह है कि उसमें वेतन के साथ अन्य कई सुविधाएं भी प्राप्त होती हैं. बेसिक पे के साथ कई अन्य भत्ते भी है जो SBI PO को मिलते हैं. जिसमें शामिल हैं :

  • भत्ता राशि
  • बेसिक पे का  46.9% महंगाई भत्ता
  • पोस्टिंग के आधार पर शहर का मुआवजा भत्ता 3% – 4%
  • हाउस रेंट अलाउंस 7% – 9% पोस्टिंग के स्थान पर निर्भर करता है
  • कर्मचारी के लिए 100% कवर मेडिकल बीमा. आश्रित परिवार के लिए 75% कवर
  • आधिकारिक यात्रा के लिए कर्मचारी को यात्रा भत्ता AC 2-स्तरीय किराया उपलब्ध किया जायेगा.
  • समाचार पत्र भत्ता, मनोरंजन भत्ता, पुस्तकें भत्ता, आदि पोस्टिंग के आधार पर बदलता है.

SBI PO Benefits: SBI PO Perks

SBI PO के लिए चयनित उम्मीदवारों मिलने वाले कुछ लाभ नीचे दिए गए हैं::

  • SBI PO को 100 प्रतिशत तक जबकि उसके परिवार के सदस्यों को 75 प्रतिशत तक का चिकित्सा बीमा कवर
  • उम्मीदवार देश भर में चयनित चिकित्सा सुविधाओं में भी कैशलेस उपचार का लाभ उठा सकते हैं
  • समाचार पत्र भत्ता
  • पुस्तक एवं पत्रिका भत्ता 
  • पेट्रोल भत्ता 
  • हाउस रखरखाव भत्ता 
  • टेलीफोन बिल भुगतान
  • मनोरंजन भत्ता 
  • उम्मीदवारों को रियायती ब्याज दरों पर हाउस लोन, कार लोन और पर्सनल.

SBI PO Career Growth: SBI PO जॉब प्रोफाइल और पदोन्नति

SBI PO Job Profile & Promotion : 

SBI देश के सबसे प्रतिष्ठित बैंकों में से एक है. SBI हर साल नौकरी के अनुसार (प्रोफाइल), स्थिति और वेतन को बढ़ाने के लिए बैंक के मौजूदा कर्मचारियों के लिए पदोन्नति परीक्षा आयोजित करता है. इस प्रकार, यह नौकरी उत्कृष्ट करियर ग्रोथ प्रदान करती है. भारतीय स्टेट बैंक में PO के रूप में भर्ती होने वाले उम्मीदवारों के पास ग्रोथ के अनेक अवसर होते हैं. सबसे पहले चयनित PO को 2 वर्ष का probation period पूरा करना होगा, जिसके बाद पदोन्नति इस प्रकार हैं: 

  • Assistant Manager
  • Deputy Manager
  • Manager
  • Chief Manager
  • Assistant General Manager
  • Deputy General Manager
  • General Manager
  • Chief General Manager
  • Deputy Managing Director
  • Managing Director
  • Chairman
इसका मतला है कि SBI PO उम्मीदवारों के पास करियर ग्रोथ की अनेक संभावनाएं हैं. इसलिए आपको SBI PO 2021 में सिलेक्टेड होने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए. आपको इस समय का उपयोग करना चाहिए और सफलता प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए. स्टडी मटेरियल संबंधी मदद के लिए आप adda247 की मदद ले सकते हैं. 

Frequently Asked Questions: SBI PO Salary 2022

Q. What is the in-hand salary of an SBI PO?

Ans. An SBI PO gets a total of Rs 56000 to 58000 SBI PO in-hand Salary



Q. SBI PO का बेसिक पे कितना है? ( What is the starting salary of SBI PO)
Ans. SBI PO का बेसिक पे 41960 रुपये है. इसके बाद 4  increments होते हैं, The basic pay of a Probationary Officer is 23700-980/7-30560-1145/2-32850-1310/7- 42020.

Q. SBI PO को क्या भत्ते मिलते हैं?

बेसिक पे का 46.9% महंगाई भत्ता, स्थान के आधार पर शहर का मुआवजा भत्ता 3% – 4%, हाउस रेंट अलाउंस 7% – 9% पोस्टिंग के स्थान पर निर्भर करता है, फर्नीचर भत्ता INR 1,20,000, कर्मचारी के लिए 100% कवर चिकित्सा बीमा. आश्रित परिवार के लिए 75% कवर, आधिकारिक यात्रा के लिए कर्मचारी को यात्रा भत्ता AC 2-स्तरीय किराया उपलब्ध होगा. पेट्रोल भत्ता INR 1,100 – 1,250, समाचार पत्र भत्ता, मनोरंजन भत्ता, पुस्तकें भत्ता, आदि पोस्टिंग के आधार पर बदलता है. 
Q. What is the salary of SBI PO 2021?
The salary of SBI PO 2021 is same as earlier ranging from 8.20 Lakhs (minimum) to Rs. 13.08 lakhs. The amount varies with the job location.

Q. SBI PO को अपने बैंक करियर में highest rank क्या मिलती है?
Ans. Chairman ही highest rank है, जो एक SBI PO अपने बैंक करियर में प्राप्त कर सकता है.