Latest Hindi Banking jobs   »   SBI PO Exam Analysis 2023

SBI PO Exam Analysis 2023 (4 November, Shift 3): SBI PO परीक्षा विश्लेषण 2023, PO प्रीलिम्स में प्रश्नों की डिटेल

SBI PO Exam Analysis 2023, 4 November, Shift 3

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) ने 4 नवंबर, 2023 को SBI PO प्रीलिम्स परीक्षा 2023 की शिफ्ट 3 का सफल आयोजन कर लिया है. आज भारतीय स्टेट बैंक (SBI)  SBI PO भर्ती के लिए आयोजित प्रीलिम्स परीक्षा का दूसरा दिन इसके बाद SBI 6 नवंबर को लास्ट दिन की परीक्षा का आयोजन करेगा. इससे पहले आयोजित दोनों शिफ्टों की परीक्षाओं का ओवरआल स्तर Moderate रहा. अब हमारे एक्सपर्ट की टीम ने तीसरी शिफ्ट के लिए SBI PO परीक्षा विश्लेषण 2023 के लिए परीक्षा केंद्र (exam venue) से तैयार कर लिया है. अब SBI PO परीक्षा में शामिल हुए या आगामी शिफ्टो में उपस्थित होने उम्मीदवार इस आर्टिकल में SBI PO प्रीलिम परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के प्रकार, प्रश्नों के कठिनाई स्तर, गुड एटेम्पट की संख्या (type of questions asked, difficulty level of the questions, number of good attempts) को चेक कर सकते हैं.

 

SBI PO Exam Analysis 2023, 4 November, Shift 3: Difficulty Level

SBI PO प्रीलिम्स परीक्षा 4 नवंबर, शिफ्ट 3 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के अनुसार, परीक्षा का समग्र कठिनाई स्तर Moderate था. आइए अब हम SBI PO प्रीलिम्स परीक्षा की शिफ्ट-3 के सेक्शन-वाइज कठिनाई स्तर पर एक नज़र डालें, नीचे दी गई तालिका में 2023 का डिटेल विश्लेषण दिया गया है.

SBI PO Exam Analysis 2023: Difficulty Level
Sections Difficulty Level
Reasoning Ability Moderate
Quantitative Aptitude Moderate
English Language Moderate
Overall Moderate

 

SBI PO Exam Analysis 2023, 4 November, Shift 3: Good Attempts

जो छात्र 4 नवंबर 2023 की शिफ्ट 3 एसबीआई पीओ प्रीलिम्स (SBI PO Prelims) की परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे अनुभागीय के साथ-साथ नीचे दी गई तालिका में Overall Good Attempts चेक कर सकते हैं, ये गुड एटेम्पट हमारे परीक्षा विश्लेषण पर आधारित हैं. SBI PO प्रीलिम्स परीक्षा 2023 में तीन सेक्शन हैं जो रीज़निंग एबिलिटी, इंग्लिश लैंग्वेज और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड हैं.

SBI PO Exam Analysis 2023: Good Attempts
Section Good Attempts
Reasoning Ability 21-26
Quantitative Aptitude 14-19
English Language 23-26
Overall 58-64

SBI PO Exam Analysis 2023, 4 November, Shift 3: Sectional Analysis

SBI PO प्रीलिम्स परीक्षा 2023 में 60 मिनट की अनुभागीय समय सीमा के साथ कुल तीन सेक्शन से प्रश्न पूछे गए थे. नीचे हमने SBI PO प्रीलिम्स परीक्षा 20232, 3rd शिफ्ट के सभी सेक्शन का सेक्शन-वाइज परीक्षा विश्लेषण दे रहे हैं.

SBI PO Exam Analysis 2023: English Language

In the English Language section of the SBI PO Prelims 3rd shift, there were a total of 30 questions. Overall the difficulty level of English in 3rd Shift was Moderate. Here we have given topic wise details on English Language.

SBI PO Exam Analysis 2023: English Language
Topics No. Of Questions
Reading Comprehension 9
Error Detection 5
Word Swap 5
Cloze Test 6
Sentence Rearrangement 5
Total 30

SBI PO Exam Analysis 2023: Reasoning

SBI PO प्रीलिम्स परीक्षा के रीज़निंग एबिलिटी सेक्शन में 35 प्रश्न थे, जिसके लिए उम्मीदवारों को 20 मिनट का सेक्शनल समय दिया गया था. SBI PO प्रीलिम्स 2023 की तीसरी शिफ्ट में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के अनुसार तर्क क्षमता अनुभाग मध्यम स्तर का था। आइए नीचे दी गई तालिका में विस्तृत विश्लेषण देखें.

SBI PO Exam Analysis 2023: Reasoning Ability
Topics No. Of Questions
Floor+Flat Puzzle 5
Circular Seating 5
Arrangement Puzzle 5
Stack Puzzle 5
Uncertain Linear Seating 5
Blood Relation 3
Syllogism 3
Inequality 3
Miscellaneous 1
Total 35

 

SBI PO Exam Analysis 2023: Quantitative Aptitude

क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन का समग्र अच्छा प्रयास Moderate था . उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका में इस शिफ्ट में पूछे गए विषयवार प्रश्नों को चेक कर सकते हैं। अंकगणित खंड में प्रश्न आयु, लाभ और हानि, समय और कार्य, नाव और धारा आदि से थे.

SBI PO Exam Analysis 2023: Quantitative Aptitude
Topics No. Of Questions
Table DI 5
Line Graph DI 5
Caselet DI 5
Missing Number Series 5
Quadratic Equation 6
Arithmetic 9
Total 35

pdpCourseImg

SBI PO Exam Pattern 2023

उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका में कम्पलीट SBI PO प्रीलिम्स परीक्षा पैटर्न 2023 को चेक कर सकते हैं-

SBI PO Prelims 2023 Exam Pattern
S. No. Sections No. of Questions Maximum Marks Duration
1 English Language 30 30 20 minutes
2 Quantitative Aptitude 35 35 20 minutes
3 Reasoning Ability 35 35 20 minutes
Total 100 100 60 minutes

pdpCourseImg

SBI PO Exam Analysis 2023 (4 November, Shift 3): SBI PO परीक्षा विश्लेषण 2023, PO प्रीलिम्स में प्रश्नों की डिटेल | Latest Hindi Banking jobs_5.1

 

FAQs

SBI PO प्रीलिम्स परीक्षा 2023 शिफ्ट-3 का ओवरआल स्तर क्या है?

SBI PO प्रीलिम्स परीक्षा 2023 शिफ्ट-3 का समग्र स्तर Moderate था. उम्मीदवार ऊपर आर्टिकल में सेक्शन-वाइज कठिनाई स्तर भी देख सकते है.

SBI PO Prelims शिफ्ट-3 के गुड एटेम्पट क्या हैं?

उम्मीदवार ऊपर दिए गए लेख में SBI PO Prelims शिफ्ट-3 के सेक्शन-वार गुड एटेम्पट चेक कर सकते हैं.

मैं 4 नवंबर 2023 की शिफ्ट 3 का कम्पलीट एसबीआई पीओ परीक्षा विश्लेषण 2023 कहां देख सकता हूं?

उम्मीदवार बैंकर्सअड्डा 4 नवंबर की शिफ्ट 3 का कम्पलीट एसबीआई पीओ परीक्षा विश्लेषण 2023 चेक कर सकते हैं.

क्या SBI PO प्रीलिम्स परीक्षा 2023 में नेगेटिव मार्किंग है?

हां, SBI PO प्रीलिम्स परीक्षा 2023 में नेगेटिव मार्किंग है.

SBI PO प्रीलिम्स प्रीलिम्स 2023 में कितने सेक्शन से प्रश्न पूछे जाते हैं?

SBI PO प्रीलिम्स परीक्षा 2023 में कुल तीन सेक्शन रीज़निंग एबिलिटी, इंग्लिश लैंग्वेज और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड से प्रश्न पूछे जाते हैं.