TOPIC: Practice Set
Directions (1-5): दिए गए प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के अनुमानित मान की गणना कीजिए:
Q2. ? + 1349.71 ÷ 2.99 – 124.82 = 120.03% of 1649.82
(a) 1655
(b) 1755
(c) 1720
(d) 1225
(e) 1680
Q3. (?)² + 180.21 × 4.9 + 64.8 × 3.8 = 2384.78
(a) 40
(b) 30
(c) 35
(d) 25
(e) 45
Q4. ?% of 299.71 = (21.03)² + (18.89)² + (6.03)^3+2.01
(a) 225
(b) 280
(c) 250
(d) 325
(e) 340
Q5. √(?) + 789.81% of 119.79 + 199.81 = 2180.01 – (31.81)²
(a) 100
(b) 121
(c) 64
(d) 144
(e) 81
Direction (6 – 10): निम्नलिखित संख्या श्रंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या मान आएगा-
Q6. 24, 1354, 2081, 2421, ?, 2564
(a) 2542
(b) 2540
(c) 2548
(d) 2556
(e) 2560
Q7. 56, 8, 48, 9.6, ?, 12.8
(a) 38.6
(b) 38.4
(c) 38.2
(d) 38.8
(e) 39.6
Q8. 16, 256, 2048, 8192, 16384, ?
(a) 16396
(b) 16384
(c) 16380
(d) 16388
(e) 16390
Q9. 96, 52, 84, 218, 773, ?
(a) 3496.5
(b) 3486.5
(c) 3490.5
(d) 3486.5
(e) 3488.5
Q10. 1727, 998, 509, 212, ?, 2
(a) 59
(b) 63
(c) 67
(d) 69
(e) 73
Directions(11-15): एक विद्यालय में कुल 450 विद्यार्थी उपस्थित हैं। विद्यालय में लड़कियों का लड़कों से अनुपात 8 : 7 है। 50% लड़कियां और 40% लड़के बास्केटबाल खेलते हैं। 30% लड़के और 30% लड़कियां क्रिकेट खेलते हैं। 20% लड़कियां और 30% लड़के फुटबॉल खेलते हैं। 21 लड़के और 27 लड़कियां क्रिकेट और बास्केटबाल दोनों खेलते हैं। 18 लड़के और 21 लड़कियां क्रिकेट और फुटबॉल दोनों खेलते हैं। 15 लड़के और 24 लड़कियां बास्केटबॉल और फुटबॉल दोनों खेलते हैं। 6 लड़के और 9 लड़कियां सभी तीनों खेल खेलते हैं।
नोट:- विद्यालय में केवल तीन खेल खेले जाते हैं और कुछ विद्यार्थी कोई खेल नहीं खेलते हैं।
Q12. केवल बास्केटबाल खेलने वाले लड़कों का लड़कियों से अनुपात कितना है?
(a) 13:9
(b) 13:11
(c) 9:13
(d) 9:8
(e) 12:11
Q13. केवल क्रिकेट खेलने वाली लड़कियाँ, फुटबॉल खेलने वाली लड़कियों का कितने प्रतिशत हैं?
(a) 72%
(b) 62.25%
(c) 66.50%
(d) 68.75%
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. कोई भी खेल नहीं खेलने वाले लड़कों की संख्या, कोई भी खेल नहीं खेलने वाली लड़कियों की संख्या से कितनी कम है?
(a) 15
(b) 14
(c) 29
(d) 20
(e) 12
Q15. बास्केटबॉल खेलने वाली लड़कियों का, क्रिकेट खेलने वाले लड़कों से अनुपात कितना है?
(a) 21:40
(b) 20:21
(c) 40:19
(d) 40:23
(e) 40 : 21
Solutions
Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material