Directions (1-5): दी गई जानकारी का अध्ययन कीजिये और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
गुडगाँव-29 की कुल जनसँख्या 26,000 है और इसमें तीन सेक्टर हैं, अर्थात-A, B और C. इन सेक्टरों (A: B: C) की जनसंख्या का अनुपात 21: 16: 15 है। सेक्टर A में पुरुषों की संख्या, सेक्टर C में महिलाओं की संख्या से 2500 अधिक है। सेक्टर A में महिलाओं की संख्या का, सेक्टर C में पुरुषों की संख्या से अनुपात 9: 8 है। सेक्टर B में महिलाओं की संख्या, सेक्टर A में पुरुषों की संख्या का 70% है।
Q1. सेक्टर A और B में पुरुषों की संख्या का औसत, सेक्टर A में महिलाओं की संख्या से कितना अधिक या कम है?
(a) 200
(b) 300
(c) 400
(d) 500
(e) 600
Q4. सभी सेक्टरों में महिलाओं की कुल जनसँख्या का, सभी सेक्टरों में पुरुषों की कुल जनसँख्या से अनुपात कितना है?
(a) 21 : 23
(b) 2 : 3
(c) 41 : 46
(d) 61 : 69
(e) 43 : 46
Q5. सेक्टर B और C की पुरुष जनसँख्या का औसत, इन दो सेक्टरों की महिला जनसँख्या के औसत से कितना अधिक या कम है?
(a) 40
(b) 50
(c) 60
(d) 70
(e) 80
Directions (6-10): निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़िए और इस पर आधारित नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
X ने भौतिकी में 160 अंक प्राप्त किये है जो उसके द्वारा प्राप्त किये गये कुल अंकों का 40% है। और Z द्वारा रसायनशास्त्र में प्राप्तांक, X द्वारा भौतिकी में प्राप्तांक के ¾ है। X द्वारा प्राप्त कुल अंकों का Z द्वारा प्राप्त कुल अंकों से अनुपात 4:3 है। Y द्वारा गणित में प्राप्तांक और Z द्वारा रसायनशास्त्र में प्राप्तांक बराबर हैं। और Y द्वारा भौतिकी तथा रसायनशास्त्र दोनों में प्राप्तांक, X द्वारा कुल प्राप्तांक के आधे हैं।
Q6. यदि X द्वारा गणित में प्राप्त अंक, उसके द्वारा रसायनशास्त्र में प्राप्त अंक से 50% अधिक है। तो, X तथा Y द्वारा गणित में प्राप्त अंकों में कितना अंतर है।
(a) 12
(b) 14
(c) 24
(d) 32
(e) 28
Q7. Y द्वारा भौतिकी और रसायन विज्ञान दोनों में प्राप्त अंक Z द्वारा प्राप्त कुल अंकों का कितना प्रतिशत है?
(a) 66 ⅔%
(b) 50%
(c) इनमें से कोई नहीं
(d) 33 ⅓%
(e) 75%
Q8. Z द्वारा भौतिकी और गणित दोनों में मिलाकर प्राप्त अंकों का X द्वारा रसायनशास्त्र और भौतिकी दोनों में प्राप्त अंकों से अनुपात ज्ञात कीजिये।
(a) 2 : 5
(b) 1 : 2
(c) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(d) 4 : 3
(e) 2 : 3
Q9. यदि प्रत्येक विषय में अधिकतम अंक 200 हैं तो, Y द्वारा प्राप्त अंकों का प्रतिशत ज्ञात कीजिये।
(a) 61 ⅓%
(b) 42 ⅔%
(c) 53 ⅓%
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) 47 ⅔%
Q10. यदि Z द्वारा भौतिकी और गणित में प्राप्त अंकों का अनुपात 2:1 हो तो, X तथा Z द्वारा भौतिकी में प्राप्त अंकों का औसत ज्ञात कीजिये।
(a) इनमें से कोई नहीं
(b) 150
(c) 160
(d) 120
(e) 140
Directions (11-15): आकाश, दिशा और मलिक कनॉट प्लेस में तीन अलग-अलग दुकानों के मालिक हैं। वे सब बैठते हैं और अपने मासिक बिज़नस पर विचार करते हैं। उनमें से प्रत्येक अपनी दुकानों के लिए 1.2 रु. लाख का किराया देते हैं। उनके द्वारा कर्मचारियों को दिया जाने वाले वेतन का क्रमागत अनुपात 4 : 5 : 6 में है। उन सबके लाभ की गणना, उनके कुल राजस्व में से मासिक किराए और कर्मचारियों को दी जाने वाले वेतन को घटाने के बाद की जाती है। सबसे अधिक लाभ दिशा द्वारा कमाया जाता है अर्थात् 520000 रु.। मलिक का राजस्व, आकाश के राजस्व का 120% है। आकाश अपने कर्मचारियों को 48000 रु. का वेतन देता है और उसका लाभ, दिशा के लाभ से 188000 कम है।
Q11. दिशा के राजस्व और आकाश के लाभ के बीच कितना अंतर है?
(a) 2.12 लाख
(b) 3.90 लाख
(c) 3.68 लाख
(d) 4.05 लाख
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. मलिक द्वारा कमाया गया लाभ, उसके द्वारा उसके कर्मचारियों को दिए जाने वाले वेतन से कितना अधिक है?
(a) 3.36 लाख
(b) 2.96 लाख
(c) 3.56 लाख
(d) 4.12 लाख
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. दिशा का राजस्व, आकाश के राजस्व से कितना % अधिक या कम है?
Q14. दिशा द्वारा कमाया गया लाभ, आकाश के राजस्व से कितना प्रतिशत अधिक है?
(a) 0.4%
(b) 4%
(c) 40%
(d) 44%
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. यदि आकाश का राजस्व में 60% की वृद्धि होती है और वह अपने कार्य के वेतन को 1 लाख तक बढ़ा देता है और यदि किराया समान रहता है, तो उसका नया लाभ ज्ञात कीजिए।
(a) 7 लाख
(b) 5.8 लाख
(c) 5.32 लाख
(d) 4.32 लाख
(e) 6.32 लाख
Solutions
Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material