Latest Hindi Banking jobs   »   SBI PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज...

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 14 मई, 2021 – Blood Relation & Order Ranking

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 14 मई, 2021 – Blood Relation & Order Ranking | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Direction (1-3): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
एक परिवार में आठ सदस्य अर्थात्  A, B, C, D, E, F, G और H हैं। जिनमें तीन महिलाएं और दो विवाहित युगल हैं। A, C का दामाद है। B, G की पुत्रवधू है, G जो H का पिता है। H अविवाहित है। D, C का पुत्र है। C, F से विवाहित है, F जो E का ग्रैंडफादर है। E, H की नीस है, H जो A का भाई है।  
Q1. निम्नलिखित में से कौन D का ब्रदर-इन-लॉ है? 
(a) G
(b) C
(c) A
(d) B
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन B का ब्रदर-इन-लॉ है?
(a) A 
(b) H
(c) D
(d) G
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से कौन D का पिता है? 
(a) E 
(b) F
(c) A
(d) H
(e) इनमें से कोई नहीं 
Directions (4-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
परिवार में आठ सदस्य हैं वे सभी छुट्टियों पर जा रहे हैं. परिवार में दो विवाहित युग्म हैं. C, B की माँ है. E, A की पुत्री है, A जो F की बहन है. C, G की इकलौती बहन है. H, C का पिता है. D, C की माँ है. A, G की पत्नी है.
Q4. निम्नलिखित में से कौन E का ग्रैंडफादर है?
(a) B
(b) G
(c) C
(d) H
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. F, G से किस प्रकार संबंधित है?
(a) सिस्टर इन लॉ
(b) माँ
(c) पुत्र
(d) भाई
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता 
Q6. लड़कों की एक पंक्ति में, आशु दायें छोर से 18 वें और यतिन बायें छोर से 35 वें स्थान पर है। यदि इस पंक्ति में यतिन दाईं ओर से पंद्रहवें स्थान पर हैं तो बायें ओर से आशु का स्थान क्या है?
(a) 31
(b) 32
(c) 30
(d) 33
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (7-8): निम्न जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिय और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तरदीजिए:
पांच व्यक्ति A, B, C, D और E एक कार में यात्रा करते हैं, उनमें से प्रत्येक का भार अलग अलग है। केवल दो व्यक्ति D की तुलना में दो से हल्के है। B, Aसे भारी है, लेकिन E से हल्का है। कोई भी व्यक्ति C से हल्का नहीं है। D सबसे भारी व्यक्ति नहीं है।
Q7. निम्न में से कौन सबसे भारी व्यक्ति है?
(a) C
(b) D
(c) E
(d) A
(e) B
Q8. यदि तीसरे सबसे भारी व्यक्ति का भार 58किग्रा है, तो A का संभावित भार क्या है?
(a) 60किग्रा 
(b) 75किग्रा
(c) 62किग्रा
(d) 55किग्रा
(e) 70किग्रा 
Q9. एक पुरुष का परिचय देते हुए, एक महिला कहती है, “वह मेरे पिता की पत्नी का दामाद है और मैं अपने माता-पिता की इकलौती संतान हूं”। वह पुरुष महिला से किस प्रकार संबंधित है?
(a) नेफ्यू
(b) पति
(c) ब्रदर-इन-लॉ
(d) कजिन
(e) माता 
Q10. यदि ‘A + B’ अर्थात् ‘A, B के पिता है’, ‘A ÷ B’ अर्थात् ‘A, B की माता है’ , ‘A × B’ अर्थात् ‘A, B का पति है’, ‘A – B’ अर्थात् ‘A, B की बहन है’, तो दिए गए व्यंजक में R, M से किस प्रकार सम्बंधित है?  ‘M+N×O÷T−R’
 (a) ग्रैंडफादर
(b)ग्रैंडसन
(c) ग्रैंडडॉटर
(d) पुत्र
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता 
Directions (11-12): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
P, M का पिता है, M जो K का ब्रदर इन लॉ है। N, Z की पुत्रवधू है, Z जो L की ग्रैंडमदर है।  P की केवल दो संतान एक पुत्र और एक पुत्री हैं। X, N की सिस्टर इन लॉ है। P, N का ससुर है। K, अविवाहित है।
Q11. यदि K, J की पत्नी है  तो N के संदर्भ में J का सम्बन्ध क्या हो सकता है?
(a) भाई 
(b) ब्रदर इन लॉ
(c) अंकल
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता 
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q12. X के संदर्भ में, L का सम्बन्ध क्या है?
(a) नेफ्यू
(b) नीस
(c) पुत्र
(d) पुत्री 
 (e) निर्धारित नहीं किया जा सकता  
Direction (13-15): दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए- 
P, Q, R, S, U, V और T एक परिवार के सदस्य हैं। इस परिवार में तीन पीढ़ियाँ हैं। P, T की सास है। V, S की बहन है, S जो R का नेफ्यू है। U, Q की ग्रैंडडॉटर है। T, V से विवाहित नहीं है। T एक विवाहित महिला है। R, P का सहोदर नहीं है।
Q13. निम्नलिखित में से V का नीस कौन है?
(a) U
(b) Q
(c) R
(d) T
(e) इनमें से कोई नहीं  
Q14. R, V से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) नीस
(b) पिता
(c) आंट
(d) अंकल
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता 
Q15. निम्नलिखित में से U की माता कौन है? 
(a) V
(b) R
(c) P
(d) T
(e) इनमें से कोई नहीं 
SOLUTIONS: 

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 14 मई, 2021 – Blood Relation & Order Ranking | Latest Hindi Banking jobs_4.1

S6. Ans(b)
Solution:
Clearly, Ashu is 18th from the right end and
Yatin is 35th from the left end and 15th from the right end of the row
So, number of boys in the row = (35 -1 + 15) = 49
Now, Ashu is 18th from the right
Ashu from left end= 49- (18-1)=32
Hence, Ashu is 32th from the left end of the row.

Solutions (7-8):
Sol. E > D > B > A > C
S7. Ans.(c)
S8. Ans.(d)

S9 Ans.(b)

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 14 मई, 2021 – Blood Relation & Order Ranking | Latest Hindi Banking jobs_5.1

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 14 मई, 2021 – Blood Relation & Order Ranking | Latest Hindi Banking jobs_6.1

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 14 मई, 2021 – Blood Relation & Order Ranking | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 14 मई, 2021 – Blood Relation & Order Ranking | Latest Hindi Banking jobs_8.1

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 14 मई, 2021 – Blood Relation & Order Ranking | Latest Hindi Banking jobs_9.1