Reasoning Questions for SBI PO Prelims 2019:
तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है। प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना मुश्किल हो जाता है। परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है और आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है।
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
आठ भारतीय सैनिक अर्थात् L, M, N, O, P, Q, R और S एक सीधी पंक्ति में उत्तर की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं। वे सब एक प्रशिक्षण शिविर में मिलते हैं। वे सभी अलग-अलग रेजिमेंट अर्थात् कुमाउं, असम, बिहार, जाट, गोरखा, डोगरा, राजपूत और पंजाब रेजिमेंट से सम्बन्धित है लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हों।
Q, उस व्यक्ति के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है जो गोरखा रेजिमेंट से सम्बन्धित है। जो व्यक्ति पंजाब रेजिमेंट से सम्बन्धित है, Q के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। L और M एक दूसरे के निकटतम पड़ोसी हैं। न तो L न ही M, Q के निकटतम पड़ोसी हैं। R, उस व्यक्ति के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है जो कुमाउं रेजिमेंट से सम्बन्धित है। न तो L न ही M कुमाउं या जाट रेजिमेंट से सम्बन्धित है। R पंजाब रेजिमेंट से नहीं है. जो व्यक्ति राजपूत रेजिमेंट से सम्बन्धित है, M के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। जो व्यक्ति असम रेजिमेंट से सम्बन्धित है, S के ठीक बायीं ओर बैठा है। M और O के बीच केवल एक व्यक्ति बैठा है। N, उस व्यक्ति के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है जो राजपूत रेजिमेंट से सम्बन्धित है। Q, राजपूत रेजिमेंट से सम्बन्धित नहीं है। L, किसी एक अंतिम छोर पर बैठा है। M, बिहार रेजिमेंट से सम्बन्धित नहीं है।
आठ भारतीय सैनिक अर्थात् L, M, N, O, P, Q, R और S एक सीधी पंक्ति में उत्तर की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं। वे सब एक प्रशिक्षण शिविर में मिलते हैं। वे सभी अलग-अलग रेजिमेंट अर्थात् कुमाउं, असम, बिहार, जाट, गोरखा, डोगरा, राजपूत और पंजाब रेजिमेंट से सम्बन्धित है लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हों।
Q, उस व्यक्ति के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है जो गोरखा रेजिमेंट से सम्बन्धित है। जो व्यक्ति पंजाब रेजिमेंट से सम्बन्धित है, Q के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। L और M एक दूसरे के निकटतम पड़ोसी हैं। न तो L न ही M, Q के निकटतम पड़ोसी हैं। R, उस व्यक्ति के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है जो कुमाउं रेजिमेंट से सम्बन्धित है। न तो L न ही M कुमाउं या जाट रेजिमेंट से सम्बन्धित है। R पंजाब रेजिमेंट से नहीं है. जो व्यक्ति राजपूत रेजिमेंट से सम्बन्धित है, M के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। जो व्यक्ति असम रेजिमेंट से सम्बन्धित है, S के ठीक बायीं ओर बैठा है। M और O के बीच केवल एक व्यक्ति बैठा है। N, उस व्यक्ति के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है जो राजपूत रेजिमेंट से सम्बन्धित है। Q, राजपूत रेजिमेंट से सम्बन्धित नहीं है। L, किसी एक अंतिम छोर पर बैठा है। M, बिहार रेजिमेंट से सम्बन्धित नहीं है।
Q1. R, निम्नलिखित में से किस रेजिमेंट से सम्बन्धित है?
जाट
डोगरा
राजपूत
असम
बिहार
Q2. निम्नलिखित में से कौन M और O के ठीक बीच में बैठा है?
जो व्यक्ति गोरखा रेजिमेंट से सम्बन्धित है।
जो व्यक्ति कुमाउं रेजिमेंट से सम्बन्धित है।
S
L
जो व्यक्ति पंजाब रेजिमेंट से सम्बन्धित है।
Q3. 'R' एक निश्चित प्रकार से ‘राजपूत रेजिमेंट से संबंधित है. और उसी प्रकार 'O', 'डोगरा रेजिमेंट’ से संबंधित है. इसी प्रारूप का अनुसरण करते हुए 'गोरखा रेजिमेंट से कौन संबंधित है?
P
Q
L
S
N
Q4. S के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा सत्य है?
S के बाएं ओर केवल दो व्यक्ति बैठे हैं
S, उस व्यक्ति के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है जो राजपूत रेजीमेंट से सम्बन्धित है
M और O, S के निकटतम पडोसी हैं
S, गोरखा रेजिमेंट से सम्बन्धित है
इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से कौन डोगरा रेजिमेंट से सम्बन्धित है?
P
M
Q
S
N
Directions (6-10): निम्नलिखित प्रश्नों में विभिन्न अर्थों के साथ चिन्ह $, @, £, • और # का प्रयोग किया गया है:
‘A $ B' का अर्थ A न तो B से बड़ा न ही उस से छोटा है
‘A • B' का अर्थ A, B से छोटा नहीं है
‘A @ B' का अर्थ A न तो B से बड़ा न ही उसके बराबर है
`A £ B' का अर्थ A न तो B से छोटा न ही उसके बराबर है
‘A # B' का अर्थ A, B से बड़ा नहीं है
अब प्रत्येक प्रश्न में दिए गए कथनों को सत्य मानते हुए ज्ञात कीजिये कि दिए गए निष्कर्षों I और II में कौन सा निश्चित रूप से सत्य है. उत्तर दीजिये
Q6. कथन : W • A, A £ G, G @ I, I # N
निष्कर्ष : I. I £ A
निष्कर्ष : I. I £ A
II. N # W
यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है.
यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है.
यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है.
यदि न तो निष्कर्ष I न ही II सत्य है.
यदि दोनों निष्कर्ष I और II सत्य हैं.
Solution:
I. I £ A (False) II. N # W (False)
Q7. कथन : D $ X, U @ D, X £ Y, Y • W
निष्कर्ष : I. W @ X
II. D £ W
यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है.
यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है.
यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है.
यदि न तो निष्कर्ष I न ही II सत्य है.
यदि दोनों निष्कर्ष I और II सत्य हैं.
Solution:
I. W @ X (True) II. D £ W (True)
Q8. कथन : Z £ N, K $ M, M @ R, N # K
निष्कर्ष : I. M £ N
II. M $ N
यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है.
यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है.
यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है.
यदि न तो निष्कर्ष I न ही II सत्य है.
यदि दोनों निष्कर्ष I और II सत्य हैं.
Solution:
I. M £ N (False) II. M $ N (False)
Q9. कथन : V • D, D £ T, K $ T, K # F
निष्कर्ष : I. T • F
II. D £ K
यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है.
यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है.
यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है.
यदि न तो निष्कर्ष I न ही II सत्य है.
यदि दोनों निष्कर्ष I और II सत्य हैं.
Solution:
I. T • F (False) II. D £ K (True)
Q10. कथन : S $ Q, Q @ B, B • K, K # W
निष्कर्ष : I. K # S
II. S @ W
यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है.
यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है.
यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है.
यदि न तो निष्कर्ष I न ही II सत्य है.
यदि दोनों निष्कर्ष I और II सत्य हैं.
Solution:
I. K # S (False) II. S @ W (False)
Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में कुछ कथन दिए गए हैं जिनके नीचे पांच निष्कर्ष दिए गए हैं, जिनमें से एक दिए गए कथनों का अनुसरण नहीं करता है. वह निष्कर्ष आपका उत्तर है.
(नोट: आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों.)
Q11. कथन-
सभी पेप्सी कोला हैं.
कुछ कोला माज़ा हैं.
कोई माज़ा फ्रूटी नहीं है.
निष्कर्ष
(नोट: आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों.)
Q11. कथन-
सभी पेप्सी कोला हैं.
कुछ कोला माज़ा हैं.
कोई माज़ा फ्रूटी नहीं है.
निष्कर्ष
कुछ कोला फ्रूटी नहीं है.
कोई फ्रूटी माज़ा नहीं है
कुछ पेप्सी के माज़ा होने की संभावना है.
कुछ कोला पेप्सी हैं.
सभी कोला फ्रूटी हैं.
Q12. कथन-
कुछ डेट टाइम हैं.
कुछ टाइम वैल्यू हैं.
सभी वैल्यू इम्पोर्टेन्ट हैं.
कुछ इम्पोर्टेन्ट प्रीशियस हैं.
निष्कर्ष-
कुछ डेट टाइम हैं.
कुछ टाइम वैल्यू हैं.
सभी वैल्यू इम्पोर्टेन्ट हैं.
कुछ इम्पोर्टेन्ट प्रीशियस हैं.
निष्कर्ष-
कुछ डेट के वैल्यू होने की संभावना है.
कुछ इम्पोर्टेन्ट टाइम हैं.
कुछ प्रीशियस डेट हैं.
कुछ प्रीशियस टाइम हो सकते हैं.
कुछ वैल्यू टाइम हैं.
Q13. कथन-
कोई राईट रोंग नहीं है.
कुछ वरोंग फ्यू हैं.
सभी फ्यू मैनी हैं.
कुछ मैनी लेस हैं.
निष्कर्ष-
कोई राईट रोंग नहीं है.
कुछ वरोंग फ्यू हैं.
सभी फ्यू मैनी हैं.
कुछ मैनी लेस हैं.
निष्कर्ष-
कुछ फ्यू राईट नहीं हैं.
कुछ फ्यू लेस हो सकते हैं.
कुछ रोंग मैनी हैं.
सभी रोंग लेस हैं.
कुछ मैनी राईट हैं.
Q14. कथन-
कुछ लो हाई हैं.
सभी हाई शार्प हैं.
कुछ शार्प जेंटल हैं.
कोई जेंटल स्लो नहीं है.
निष्कर्ष-
कुछ लो हाई हैं.
सभी हाई शार्प हैं.
कुछ शार्प जेंटल हैं.
कोई जेंटल स्लो नहीं है.
निष्कर्ष-
कुछ हाई के जेंटल होने की संभावना है
किसी लो के स्लो न होने की संभावना है.
कुछ शार्प लो हैं.
कुछ लो जेंटल हैं.
कुछ लो जेंटल हो सकते हैं.
Solution:
Q15. कथन-
कुछ फेट डेस्टिनी हैं.
कोई डेस्टिनी प्लान नहीं है.
सभी प्लान मेजर हैं.
कुछ प्लान फिक्स हैं.
कुछ फेट डेस्टिनी हैं.
कोई डेस्टिनी प्लान नहीं है.
सभी प्लान मेजर हैं.
कुछ प्लान फिक्स हैं.
निष्कर्ष-
Sकुछ फेट प्लान नहीं हैं.
कुछ फिक्स मेजर हैं.
कुछ
मेजर डेस्टिनी नहीं हैं.
मेजर डेस्टिनी नहीं हैं.
कुछ डेस्टिनी फेट हैं.
कुछ फेट फिक्स हैं.
You may also like to Read:
- Check the Study related Articles Here
- Study Notes for All Banking Exams 2018
- Bankers Adda Daily Questions for SBI PO, IBPS PO Clerk & Bank Exams