Reasoning Ability Sectional Test: 29th June 2018
Bankersadda आपके लिए लाया है तार्किक क्षमता का SBI PO 20 Minutes Marathon… यह समय है अपनी सफलता का पीछा करने का. SBI PO Preliminary exam के लिए अभ्यास करने में आपकी सहायता के लिए यह 20 मिनट का टाइमर-आधारित प्रश्नोत्तरी है. आपको अंग्रेजी का full-length sectional test भी प्रदान किया जाएगा. तो Bankersadda के साथ अभ्यास जारी रखिये. आप इस टेस्ट को Adda247 App. पर भी दे सकते हैं. तो अभी से वास्तविक परीक्षा की तैयारी शुरू कर दीजिये. यह न केवल आपको परीक्षा में सफलता दिलवाएगी बल्कि यह आपको तार्किक क्षमता के अनुभाग में बेहतर अंक पाने में भी सहायता करेगा.
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
A, B, C, D, E, F ,G और H एक परिवार के आठ सदस्य है. यह सभी समान दिन पर परन्तु अलग-अलग समय अर्थात. 1 बजे, 2 बजे, 3 बजे, 4 बजे, 5 बजे, 6 बजे, 7 बजे और 8 बजे शॉपिंग मॉल जायेंगे परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो.
A, 5 बजे के बाद मॉल जायेगा. तीन व्यक्ति A और H के मध्य मॉल जायेंगे. दो व्यक्ति H और D के मध्य मॉल जायेंगे. तीन व्यक्ति B और D के मध्य मॉल जायेंगे. एक व्यक्ति B और C के मध्य मॉल जायेंगे. तीन व्यक्ति C और F के मध्य मॉल जायेंगे. दो व्यक्ति F और G के मध्य मॉल जायेंगे. E, 4 बजे के बाद मॉल जायेगा परन्तु 8 बजे नहीं जायेगा..
Q1. निम्नलिखित में से कौन 1बजे मॉल के लिए जायेगा?
Q2. निम्नलिखित में से कौन A के ठीक बाद मॉल के लिए जायेगा?
Q3. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति-समय का संयोजन
निश्चित रूप से सत्य है?
Q4. कितने व्यक्ति G और D के मध्य मॉल के लिए जायेंगे?
Q5. निम्नलिखित में से कौन 4बजे मॉल जायेगा?
Directions (6-8): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
यहाँ AB अक्ष इस तरीके से है कि A उत्तर में है और B दक्षिण दिशा में है. इस तरह XY अक्ष इस तरह से जिनमे है कि X पश्चिम दिशा में है और Y पूर्व दिशा में है. AB अक्ष और XY अक्ष, बिंदु Q पर एक दूसरे को इस प्रकार काटते है कि AQ, 14 मीटर है, QB, 25मीटर है, QX , 23 मीटर है, QY, 18मीटर है.
जबकि बिंदु A से दक्षिण दिशा की ओर मुख करके, दक्ष अपने बायें मुड़ता है और 15 मीटर चलता है और फिर वह अपने दायें मुड़ता है और 34 मीटर चलता है और बिंदु C पर पहुँचता है. जबकि बिंदु C से दक्षिण दिशा की ओर मुख करके, सोनम अपने दायें मुडती है और 38 मीटर चलती है और बिंदु D पर पहुँचती है
Q6. दक्ष के अंतिम बिंदु के सन्दर्भ में, बिंदु X किस दिशा में स्थित है?
Q7. दक्ष के आरम्भिक बिंदु के सन्दर्भ में बिंदु D किस दिशा में स्थित है?
Q8. बिंदु D और बिंदु X के मध्य दूरी कितनी है?
Directions (9-10): नीचे दिए गए प्रश्नों में, कथन में विभिन्न तत्वों के मध्य संबंध दर्शाया गया है. कथन का अनुसरण निष्कर्ष द्वारा किया जाता है.
Q9. कथन:
X ≥ G = H; G > J ≥ L; J ≥ K < Y
निष्कर्ष
I. X ≥ L
II. L < H
III. L > Y
I. X ≥ L ( Not true )
II. L< H ( true )
III. L > Y ( Not true )
Q10. कथन:
A<B = R ≥ S ≥ T; X<J≤K<T
III. J > B
I. T ≤ B ( true )
II. X > A ( Not true )
III. J > B( Not true )
Directions (11-12): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक परिवार में आठ सदस्य हैं अर्थात A, B, C, D, E, F, G और H. B, C का भाई है जो कि E की माँ है. F, E की बहन है. E, A से विवाहित है. A, F की सिस्टर इन लॉ है. F, H से विवाहित है जो की D का पुत्र है. A, G की पुत्री है.
Q11. E, G से किस प्रकार संबंधित है?
Q12. F, B से किस प्रकार संबंधित है?
Directions (13-17): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
यहाँ आठ व्यक्ति अर्थात A, B, C, D, E, F, G और H जोकि एक वर्गाकार मेज के चारो ओर केंद्र की ओर मुख करके बैठे है. यह सभी अलग-अलग प्रकार की फिल्में पसंद करते हैं जैसे कि हॉरर, कॉमेडी, एक्शन, एनीमेशन, रहस्य, ड्रामा, साई-फ़ाई और ऐतिहासिक परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. इनमे से चार मेज के कोनो पर बैठे है जबकि अन्य चार मेज के मध्य भाग पर बैठे है.
G को ऐतिहासिक या एक्शन फिल्म पसदं नहीं है. C, जोकि कॉमेडी पसंद करता है, हॉरर मूवी पसंद करने वाले व्यक्ति के बायें से दुसरे स्थान पर बैठा है. तीन व्यक्ति, हॉरर फिल्म पसंद करने वाले व्यक्ति और D के मध्य बैठे है, D जोकि रहस्य वाली फिल्म पसदं करता है. B को एक्शन मूवी पसदं नहीं है. H, D के ठीक बायें बैठा है. E, G के तिरछा विपरीत बैठा है. वह व्यक्ति जो एक्शन मूवी पसंद करता है, एनीमेशन मूवी पसंद करने वाले व्यक्ति के तिरछा विपरीत बैठा है. H को एक्शन मूवी पसंद नहीं है. वह व्यक्ति जो साई-फाई पसंद है, कॉमेडी पसदं करने वाले व्यक्ति के ठीक बायें बैठा है. A, C के अगले स्थान पर नहीं बैठा है और C को हॉरर मूवी पसंद नहीं है. वह व्यक्ति जिसे ड्रामा पसंद है, D के बायें से दुसरे स्थान पर बैठा है.
Q13. निम्नलिखित में से कौन साई-फाई पसंद करने वाले व्यक्ति के तिरछा विपरीत बैठा है?
Q14. यदि दिए गए पांच विकल्पों में से चार एक निश्चित आधार पर एक समूह का निर्माण करते है. इनमे से कौन उस समूह से सम्बंधित नहीं है?
Q15. निम्नलिखित में से किस प्रकार की फिल्म A को पसंद है?
Q16. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म B के निकटतम पड़ोसियों का प्रतिनिधित्व करता है?
Q17. यदि सभी व्यक्तियों को घडी की सुइयों की दिशा में A से शुरुआत करते हुए वर्णक्रम में व्यस्थित किया जाता है तो कितने व्यक्ति अपने मूल स्थान पर बने रहेंगे (A को छोड़कर)?
Directions (18-20): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, एक प्रश्न और उसके बाद दो कथन I और II दिए गए हैं। आपको निर्णय लेना है कि कथन में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं।
Q18. इस कूट भाषा में ‘pink’ को किस प्रकार लिखा जाएगा?
I. इस कूट भाषा में ‘pink and blue’ को ‘ho po da’ लिखा जाता है.
II. इस कूट भाषा में ‘spread pink carpet’ को ‘na da ka’ लिखा जाता है.
Q19. उत्तर की ओर मुख करके खड़े लड़कों की एक पंक्ति में N के ठीक दायें कौन है?
I. N, S के बाएं से तीसरे स्थान पर और R के दायें से तीसरे स्थान पर है.
II. D, S का निकटतम पडोसी है.
Q20. A, B, C, D, E और F छ: दोस्तों के मध्य सबसे अधिक अंक किसे प्राप्त हुए हैं?
I. B को A और F से कम अंक प्राप्त हुए लेकिन C, D और E से कम नहीं.
II. F को B से अधिक अंक प्राप्त हुए लेकिन A के बराबर नहीं.
A > F > B > C/D/E
Directions (21-25): निम्नलिखित जानकारी को ध्यान्पूर्क पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
Eआठ डब्बे M, N O, P, R, S, T और U को शीर्ष से नीचे रखा जाता है लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों. उनमें विभिन्न प्रकार के आइटम हैं अर्थात दवाई, पेन, सब्जियां, फलों, कपड़ा, आइसक्रीम, किताब और मोबाइल लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों. बक्से विभिन्न सामग्रियों के हैं अर्थात सोने, स्टील, सिल्वर और कॉपर सामग्री. प्रत्येक सामग्री के दो बक्से हैं. शीर्ष वाले को पहले स्थान पर मानना है. उनके बारे में निम्नलिखित जानकारी ज्ञात है.
यहाँ बॉक्स T जो की स्टील का है और बॉक्स R के मध्य एक बॉक्स का अंतर है और जब इन्हें शीर्ष से तल की ओर व्यवस्थित किया जाता है तो दोनों शीर्ष चार स्थानों पर हैं. वह बॉक्स जिसमें फल हैं वह सिल्वर सामग्री वाले बॉक्स के ठीक नीचे है और वह T के समान सामग्री से निर्मित है. बॉक्स S को N और O के मध्य कही रखा गया है. बॉक्स O, S के नीचे है. दो कॉपर बक्से एक दूसरे के साथ लंब रूप से आसन्न रखे गए हैं. वह बॉक्स जिसमें सब्जियां है उसे M और आइसक्रीम वाले बॉक्स के मध्य रखा गया है. O में दवाइयां नहीं है. बॉक्स U और बॉक्स N जो की फल वाले बॉक्स के ठीक नीचे रखा गया है उनके एक बॉक्स का अंतर है. बॉक्स U बॉक्स N के नीचे है. बॉक्स R सोने की सामग्री का नहीं है. वो बॉक्स जिसमें मोबाइल है उसे एक सम संख्या वाले स्थान पर रखा गया है लेकिन उसे तल पर नहीं रखा गया है. वह बॉक्स जो सोने का है उसे शीर्ष पर रखा गया है और उसमें या तो दवाई है या किताब है. बॉक्स U कॉपर का नहीं है. बॉक्स M में कपडे हैं और वह सिल्वर का है. वह बॉक्स जिसमें पेन है वह सिल्वर का ह. S में कोई दवाई या मोबाइल नहीं है. बॉक्स R में पेन और मोबाइल नहीं है.
Q21. किस बॉक्स में पेन रखे हैं?
Q22. कौन सा बॉक्स सिल्वर का है?
Q23. किस बॉक्स को शीर्ष पर रखा गया है?
Q24. किस बॉक्स को तल पर रखा गया है?
Q25. N में निम्नलिखित में से कौन सा आइटम है?
Directions (26-28): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूट भाषा में
‘but why he drink’ को ‘ ca by ta zb’ लिखा गया है,
‘and when can used’ को ‘ lo cn ku dv’ लिखा गया है,
‘why can they think’ को ‘ jm ta xb lo’ लिखा गया है,
‘he think and came’ को ‘ xb yq by cn ’ लिखा गया है,
Q26. एक निश्चित कूट भाषा में ‘drink’ को किस प्रकार कोडित किया गया है?
Q27. एक निश्चित कूट भाषा में ‘he’ को किस प्रकार कोडित किया गया है?
Q28. एक निश्चित कूट भाषा में ‘they’ को किस प्रकार कोडित किया गया है?
Directions (29-33): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
यहाँ आठ व्यक्ति – A, B, C, D, E, F, G और H है. यह सभी आठ-मंजिला इमारत में रहते है और इस इमारत के भूतल की संख्या-1 है और सबसे उपर के तल की संख्या-8 है.
A, सम संख्या वाले तल पर रहता है परन्तु चौथे तल से उपर तल पर रहता है. तीन व्यक्ति A और E के मध्य रहते है. केवल एक व्यक्ति E और H के मध्य रहते है. दो व्यक्ति H और B के मध्य रहते है. तीन व्यक्ति B और G के मध्य रहते है. केवल एक व्यक्ति C और G के मध्य रहते है. D, पहले, दुसरे और सबसे उपर के तल पर नहीं रहता है. C, पहले तल पर नहीं रहता है. तीन व्यक्ति C और F के मध्य रहते है.
Q29. D निम्न में से किस तल पर रहता है?
Q30. निम्नलिखित में से कौन G के तल के ठीक नीचे तल पर रहता है?
Q31. F, निम्न में से किस तल पर रहता है?
Q32. निम्नलिखित में से कौन D और E के ठीक मध्य रहता है?
Q33. कितने व्यक्ति B के तल के उपर तल पर रहते है?
Directions (34-35): नीचे दिए प्रश्नों में पांच कथन दिए है जिनका अनुसरण पांच निष्कर्षो द्वारा किया जाता है. ज्ञात तथ्यों से भिन्न होने पर भी आपको कथन को सत्य मानना है. सभी निष्कर्षो का अध्ययन कीजिये और निर्धारित कीजिये कि कौन सा निष्कर्ष तर्कपूर्ण रूप से सभी कथनों का साथ में प्रयोग करने पर अनुसरण नहीं करता है.
Q34. कथन: सभी बुक कॉपी है. कुछ कॉपी किट है. कोई किट ऑवर नहीं है. कुछ ऑवर टाइम है. सभी टाइम मंथ है.
निष्कर्ष:
Q35. कथन: कुछ फ्लाई हाई है. कोई हाई वर्ड नहीं है. सभी वर्ल्ड लार्ज है. कुछ लार्ज नोट है. सभी नोट पेन है.
निष्कर्ष: