Latest Hindi Banking jobs   »   SBI Clerk Mini Mock-6 रीजनिंग 20...

SBI Clerk Mini Mock-6 रीजनिंग 20 फरवरी 2020 : Puzzle, Blood Relation, Miscellaneous

SBI Clerk Mini Mock-6 रीजनिंग 20 फरवरी 2020 : Puzzle, Blood Relation, Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_2.1



Adda247 द्वारा नियमित रूप से रीजनिंग डेली मॉक प्रदान करना उम्मीदवारों को आगामी परीक्षाओं के लिए तैयार करना है, ताकि वे इसके निरंतर अभ्यास से अपनी सफलता सुनिश्चित कर सकें. आज SBI Clerk Mini Mock-6 रीजनिंग 20 फरवरी 2020 : Puzzle, Blood Relation, Miscellaneous    से सम्बंधित प्रश्न दिए गए हैं: 



Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.

सात व्यक्ति J, K, L, M, N, O और P सात विभिन्न मोबाइल खरीदते हैं अर्थात Samsung, Apple, Vivo, Oppo, Mi, Oneplus और Nokia. उनमें से प्रत्येक व्यक्ति विभिन्न स्थान से संबंधित है अर्थात गुड़गांव, नोएडा, दिल्ली, आगरा, जयपुर, रेवाड़ी और सूरत. आवश्यक नहीं की दी गई जानकारी समान क्रम में हो.
M जयपुर से संबंधित है और वह Nokia खरीदता है. J आगरा से संबंधित है और वह MI और Samsung नहीं खरीदता है. वह व्यक्ति जो Samsung खरीदता है वह रेवाड़ी से संबंधित है. वह व्यक्ति जो आगरा से संबंधति है वह Oppo और Oneplus नहीं खरीदता है. P दिल्ली से संबंधित है और वह Mi और Oppo नहीं खरीदता है. O, Apple खरीदता है और वह नॉएडा से संबंधित नहीं है. K, Samsung और Oppo नहीं खरीदता है. वह व्यक्ति जो Mi खरीदता है वह गुडगाँव और नॉएडा से संबंधित नहीं है. L, Oppo नहीं खरीदता है.
Q1. निम्नलिखित में से कौन सूरत से संबंधित है?
(a) J
(b) L
(c) N
(d) O
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन Oppo खरीदता है?
(a) वह व्यक्ति जो जयपुर से संबंधित है
(b) L
(c) वह व्यक्ति जो नॉएडा से संबंधित है
(d) M
(e) वह व्यक्ति जो गुडगाँव से संबंधित है
Q3. निम्नलिखित में से कौन सा संयोजन सत्य है?
(a) जयपुर-Vivo
(b) दिल्ली-Apple
(c) रेवाड़ी – Mi
(d) नोएडा -Oneplus
(e) कोई सत्य नहीं है
Q4. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति Samsung खरीदता है?
(a) M
(b) N
(c) L
(d) J
(e) K
Q5. O निम्नलिखित में से किस स्थान से संबंधित है?
(a) नोएडा
(b) दिल्ली
(c) आगरा
(d) गुड़गांव
(e) सूरत
Directions (6-8): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
एक परिवार में तीन पीढ़ियों में आठ व्यक्ति हैं और दो विवाहित युग्म हैं. P, H का सन इन लॉ है, जिसके तीन बच्चे हैं. M, L का भतीजा/भांजा है. W, K का पिता है, जो U की सिस्टर इन लॉ है. U, H की इकलौती पुत्री है, जो N का पिता है. L अविवाहित है. N और K की कोई संतान नहीं है.
Q6. निम्नलिखित में से कौन W का सन इन लॉ है?
(a) U
(b) P
(c) N
(d) K
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में से कौन N की बहन है?
(a) P
(b) U
(c) K
(d) N
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. परिवार में कितने पुरुष सदस्य हैं?
(a) चार
(b) पांच
(c) तीन
(d) च:
(e) दो
Q9. एक लड़की की और इशारा करते हुए, एक महिला ने कहा कि “यह लड़की मेरे पुत्र के ससुर की इकलौती पुत्री की पुत्री है”. वह लड़की उस महिला से किस प्रकार संबंधित है?
(a) दादी
(b) माँ
(c) बहन
(d) पोती
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. एक व्यक्ति उत्तर दिशा में चलाना शुरू करता है और बिंदु H पर पहुचने के लिए 5मी चला है, बिंदु H से वह दो बार क्रमागत रूप से दायें मुड़ता है और बिंदु G पर पहुचने के लिए क्रमश: 6में और 8मी चलता है. अब वह पूर्व दिशा में 4मी चलता है और बिंदु L पर पहुंचता है. आरंभिक बिंदु और L के मध्य न्यूनतम दूरी क्या है?
(a)√44m
(b) 7m
(c) 8m
(d) 3√5m
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-13): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
छ: व्यक्ति A, B, C, D, E और F एक वृताकार मेज के चारो और इस प्रकार बैठे हैं कि वे सभी केंद्र की ओर उन्मुख हैं. उनमें से प्रत्येक व्यक्ति की आयु भिन्न है अर्थात 13, 17, 26, 39, 42 और 52 लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हो.
D की आयु एक अभ्याज्य संख्या है और वह B के दायें से दुसरे स्थान पर पर बैठा है. वह व्यक्ति जिसकी आयु 26 वर्ष है वह D का निकटतम पडोसी है. E उस व्यक्ति के विपरीत बैठा है जिसकी आयु 13 वर्ष है. वह व्यक्ति जिसकी आयु 52 वर्ष है वह D के ठीक दायें बैठा है. वह व्यक्ति जिसकी आयु 39 वर्ष है वह 42 वर्षीय व्यक्ति के ठीक बाएं बैठा है. E, 42 वर्षीय नहीं है. F, A के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. F न तो 26 वर्ष का न ही 52 वर्ष का है.
Q11. निम्नलिखित में से किसकी आयु 52 वर्ष है?
(a) D
(b) E
(c) A
(d) F
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. निम्नलिखित में से कौन C के विपरीत बैठा है?
(a) D
(b) वह व्यक्ति जिसकी आयु 13 वर्ष है
(c) F
(d) वह व्यक्ति जिसकी आयु 26 वर्ष है
(e) B
Q13. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति 13 वर्षीय व्यक्ति के ठीक दायें बैठा है?
(a) D
(b) F
(c) E
(d) B
(e) C
Q14. यदि संख्या 9365714873 में, सभी अंकों को बढ़ते क्रम में बाएं से दायें इस प्रकार व्यवस्थित किया जाए जिसमें सबसे पहले अभ्याज्य संख्याओं को फिर विषम संख्याओं को और अंत में सम संख्याओं को व्यवस्थित किया जाता है. इस व्यवस्था के बाद अंतिम चार अंकों में से 2 घटाया जाता है और शेष अंकों में 2 जोड़ा जाता है इसके बाद प्रत्येक अंक से 1 घटाइए तो नई व्यवस्था में कितने अंकों के स्थान में कोई परिवर्तन नहीं आएगा?
(a) दो
(b) तीन
(c) कोई नहीं
(d) एक
(e) चार
Q15. यदि D, P का पिता है, जो B से विवाहित है, जो S की माँ है, जो M से विवाहित है, जो H की पुत्री है तो S, D से किस प्रकार संबंधित है?
(a) दादा
(b) पिता
(c) पोती
(d) पोता
(e) इनमें से कोई नहीं

Solutions

Solutions(1-5):
Sol.
SBI Clerk Mini Mock-6 रीजनिंग 20 फरवरी 2020 : Puzzle, Blood Relation, Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_3.1
S1.Ans(e)
S2.Ans(c)
S3.Ans(e)
S4.Ans(c)
S5.Ans(d)

Solutions(6-8):
Sol. 
 SBI Clerk Mini Mock-6 रीजनिंग 20 फरवरी 2020 : Puzzle, Blood Relation, Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_4.1
S6. Ans.(c)
S7. Ans.(b)
S8. Ans.(d)
S9. Ans.(d)

S10.Ans(e)
Sol. 
 SBI Clerk Mini Mock-6 रीजनिंग 20 फरवरी 2020 : Puzzle, Blood Relation, Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Solutions(11-13):
Sol.
 SBI Clerk Mini Mock-6 रीजनिंग 20 फरवरी 2020 : Puzzle, Blood Relation, Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_6.1
S11.Ans(c)
S12.Ans(d)
S13.Ans(b)

S14. Ans.(d)
Sol. Original number- 9365714873
Obtained number- 4468826135
S15.Ans(d)
Sol.