Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
दस व्यक्ति अर्थात् P, Q, R, S, T, U, V, W, X और Y के सोमवार से शुरू होकर शुक्रवार को समाप्त होने वाले समान सप्ताह के पांच अलग-अलग दिनों में साक्षात्कार में शामिल होते हैं, लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हो।
प्रत्येक दिन दो व्यक्तियों का साक्षात्कार दो अलग-अलग टाइम स्लॉट में होता है 9.00 पूर्वाह्न और 2 अपराह्न।
X का साक्षात्कार मंगलवार 9.00 पूर्वाह्न पर होता है। जितने व्यक्तियों का साक्षात्कार V और S के बीच होता हो, उतने ही व्यक्तियों का साक्षात्कार R और W के बीच होता है। Q का साक्षात्कार X से ठीक पहले होता है। X का साक्षात्कार, V से पहले किसी एक दिन पर होता है। जिस व्यक्ति का साक्षात्कार 9.00 पूर्वाह्न पर होता है, उसका साक्षात्कार Y से ठीक पहले होता है। W का साक्षात्कार 2 अपराह्न पर नहीं होता है। S का साक्षात्कार उस व्यक्ति के ठीक बाद होता है। जिसका साक्षात्कार सोमवार को होता है। U का साक्षात्कार 2 अपराह्न पर नहीं होता है। S का साक्षात्कार, T के बाद किसी भी एक दिन पर नहीं होता है। V और T के बीच केवल तीन व्यक्तियों का साक्षात्कार होता है। न तो T न ही V का साक्षात्कार शुक्रवार को है। U और Y के बीच केवल दो व्यक्तियों का साक्षात्कार है। U का साक्षात्कार W के बाद किसी एक दिन नहीं होता है।
Q1. निम्नलिखित में से कौन-सा सुमेलित है?
(a) S – सोमवार
(b) R – मंगलवार
(c) P – शुक्रवार
(d) V – मंगलवार
(e) T – बुधवार
Q2. निम्नलिखित में से किसने शुक्रवार को साक्षात्कार दिया है?
(a) X, T
(b) W, Y
(c) Q, P
(d) S, T
(e) T, R
Q3. निम्नलिखित में से चार एक निश्चित तरीके से एक समूह बनाते हैं। निम्नलिखित में से कौन उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) V
(b) X
(c) U
(d) P
(e) T
Q4. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति का साक्षात्कार 2 अपराह्न पर होता है?
(a) R
(b) V
(c) X
(d) U
(e) T
Q5. V और R के बीच कितने व्यक्तियों का साक्षात्कार 2 बजे होता है?
(a) 5
(b) 6
(c) 2
(d) 4
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): दिए गए प्रश्नों का उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें।
सात डिब्बे A, B, C, D, E, F और G एक स्टैक में एक के ऊपर एक रखे हुए हैं (लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हो), जो सात अलग-अलग रगों- नीला, काला, हारा, गुलाबी, पीला, बैंगनी और सफ़ेद के हैं। हरा रंग का डिब्बा G के ठीक ऊपर रखा हुआ है। A और सफ़ेद रंग के डिब्बों के बीच चार से अधिक डिब्बे रखे हुए हैं। डिब्बा B काले रंग का डिब्बा है और डिब्बा F के ठीक ऊपर रखा हुआ है। F और C के बीच केवल एक डिब्बा रखा हुआ है। E, एक सफ़ेद रंग का डिब्बा नहीं है। नीले रंग के डिब्बे और G के बीच केवल तीन डिब्बे रखे हुए हैं। बैंगनी रंग का डिब्बा, गुलाबी रंग के डिब्बे के ठीक ऊपर रखा हुआ है। डिब्बा E गुलाबी रंग का नहीं है। G और A के बीच केवल तीन डिब्बे रखे हुए हैं। पीले रंग का डिब्बा F नहीं है।
Q6. निम्नलिखित में से कौन-सा डिब्बा सबसे नीचे रखा हुआ है?
(a) बैंगनी रंग का डिब्बा
(b) B
(c) C
(d) पीले रंग का डिब्बा
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. काले रंग के डिब्बे और डिब्बे C के बीच कितने डिब्बे रखे हुए हैं?
(a) तीन
(b) दो
(c) चार
(d) चार से अधिक
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. निम्नलिखित में से कौन-सा डिब्बा नीले रंग का है?
(a) B
(b) C
(c) D
(d) A
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. निम्नलिखित में से कौन-सा डिब्बा शीर्ष पर रखा हुआ है?
(a) G
(b) A
(c) B
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. निम्नलिखित में से कौन-सा डिब्बा, सफ़ेद रंग के डिब्बे के ठीक नीचे है?
(a) E
(b) B
(c) C
(d) कोई नहीं
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
आठ व्यक्ति P, Q, R, S, T, U, V और W एक पंक्ति में बैठे हैं और उनमें से कुछ उत्तर दिशा की ओर उन्मुख हैं और कुछ दक्षिण दिशा की ओर उन्मुख हैं तथा उन्हें विभिन्न फल भी पसंद हैं अर्थात आम, संतरा, केला, अंगूल, आडू, किवी और अमरुद(आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों)। वह व्यक्ति जिसे अमरुद पसंद है वह W के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है, जिसका मुख दक्षिण की ओर है। V को आडू पसंद नहीं है। U संतरा पसंद करने वाले व्यक्ति के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। S, R के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है, जो की V का निकटतम पडोसी नहीं है। R और V समान दिशा की ओर उन्मुख हैं। वह व्यक्ति जिसे किवी पसंद हैं वह S के बाएं से चौथे स्थान पर बैठा है। P को संतरा पसंद नहीं है। वह व्यक्ति जिसे अमरुद पसंद है वह अमरुद पसंद करने वाले के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। वह व्यक्ति जिसे केला पसंद है वह V का निकटतम पडोसी है। Q, U का निकटतम पडोसी है। वह व्यक्ति जिसे सेब पसंद है वह T के दायें से छठे स्थान पर बैठा है। P और Q, U के समान दिशा की ओर उन्मुख हैं। अंगूर पसंद करने वाले व्यक्ति के बायीं ओर केवल एक व्यक्ति बैठा है। P, V के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। वह जिसे अमरुद पसंद है वह V के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है।
Q11. निम्नलिखित में से कौन अमरुद पसंद करने वाले के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) S
(b) P
(c) R
(d) W
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. निम्नलिखित में से कौन R के ठीक दायें बैठा है?
(a) W
(b) वह जिसे अमरुद पसंद है
(c) S
(d) वह जिसे आम पसंद है
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. निम्नलिखित में से किसे आडू पसंद है?
(a) U
(b) P
(c) वह व्यक्ति जो S के ठीक बायें बैठा है
(d) Q
(e) वह व्यक्ति जो U के ठीक दायें बैठा है
Q14. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से एक समान हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं और आपको दिए गये विकल्पों में से उसका चयन करना है जो इस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) P
(b) Q
(c) T
(d) U
(e) S
Q15. निम्नलिखित में से कौन अंगूर पसंद करने वाले के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) V
(b) Q
(c) S
(d) W
(e) T
Solutions:
Practice with Online Test Series for SBI and IBPS Prelims 2021:
Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material