Latest Hindi Banking jobs   »   SBI और IBPS 2020 प्रीलिम्स परीक्षाओं...

SBI और IBPS 2020 प्रीलिम्स परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 17 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous (Partnership, Mixture and allegation, Simple & Compound Interest)

SBI और IBPS 2020 प्रीलिम्स परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 17 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous (Partnership, Mixture and allegation, Simple & Compound Interest) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Quantitative Aptitude section में स्कोर करने के लिए उम्मीदवारों को डेली Quantitative Aptitude mocks को अटेम्प्ट करने की आवश्यकता है. Hindi Bankersadda, SBI और IBPS 2020 प्रीलिम्स परीक्षाओं के लिए Quantitative Aptitude  क्विज़ में सभी important और  expected प्रश्न उपलब्ध कराता है. 


 आज 17 दिसम्बर, 2020 की क्वांट क्विज Miscellaneous (Partnership, Mixture and allegation, Simple & Compound Interest)   है… 


Q1. A, B और C, 5: 3: 7 के अनुपात की साझेदारी में निवेश करते हैं और A का निवेश, C के निवेश से 200 रुपए कम है। साझेदार B निवेश के कुल समय के 1/5  तथा A और C क्रमशः 1/12 और 1/15 भाग के लिए निवेश करते हैं। यदि B का लाभ, C के लाभ से 800 रुपए अधिक है, तो A का लाभ ज्ञात कीजिए।  
(a) Rs.  1000
(b) Rs.  2500
(c) Rs.  2800
(d) Rs.  1400
(e) Rs.  3600 
Q2. दिनेश 12000 रुपए के निवेश के साथ एक व्यवसाय शुरू करता है और कुछ महीनों के बाद, सनी 9000 रुपये के निवेश के साथ व्यवसाय में शामिल होता है। वर्ष के अंत में, कुल लाभ 8000 रुपए था और सनी का हिस्सा 1600 रुपए है। कितने महीनों के बाद सनी व्यापार में शामिल हुआ?
(a) 6 महीने
(b) 4 महीने
(c) 9 महीने
(d) 3 महीने
(e) 8 महीने
Q3. A, 2000 रुपए निवेश करता है और B, A से 500 रुपए अधिक निवेश करता है। 8 महीने बाद C, 1500 रुपए निवेश करता है। वर्ष के अंत में C को 350 रुपए लाभ प्राप्त होता है। कुल लाभ ज्ञात कीजिये:  
(a) Rs.3500
(b) Rs.4200
(c) Rs.2800
(d) Rs.4900
(e) Rs.2100
Q4. A ने 54000 रुपए के निवेश के साथ एक व्यवसाय शुरू किया और कुछ महीनों के बाद, B ने 45000 रुपए का निवेश करके उसके साथ शामिल हुआ। वर्ष के अंत में, कुल लाभ 35700 रुपए था और कुल लाभ में A का हिस्सा 22950 रुपए है। ज्ञात कीजिए कि B कितने महीने बाद व्यवसाय में शामिल हुआ है?
(a) 5 महीने
(b) 6 महीने
(c) 4 महीने
(d) 2 महीने
(e) 3 महीने
Q5. हेमंत, मनोज और मोहित ने एक साझेदारी में निवेश किया। हेमंत ने 5 महीने के लिए 8000 रुपये, मनोज ने 3 महीने के लिए 6000 रुपये और मोहित ने 2 महीने के लिए 12000 रुपये का निवेश किया हैं। मोहित सक्रिय साझेदार है इसलिए उसे कुल लाभ का 5% अधिक मिलेगा। यदि वर्ष के अंत में कुल लाभ 8200 रुपए है, तो मोहित के लाभ का भाग ज्ञात कीजिए। 
(a) Rs.2380
(b) Rs.2690
(c) Rs.2740
(d) Rs.2800 
(e) Rs.3800
Q6. 700 ग्राम चीनी के घोल में 60% चीनी है। इस घोल में 80% चीनी का घोल बनाने के लिए इसमें कितनी चीनी मिलायी जानी चाहिए?
(a) 700 ग्राम
(b) 300 ग्राम
(c) 450 ग्राम
(d) 600 ग्राम
(e) 200 ग्राम
Q7. एक पात्र में इथेन और प्रोपेन के मिश्रण का अनुपात 8: 9 है। यदि उस मिश्रण के 51 लीटर को, प्रोपेन और इथेन के 3:2 अनुपात वाले एक अन्य 15 लीटर मिश्रण में मिला दिया जाता है, तो अंतिम मिश्रण में इथेन की मात्रा ज्ञात कीजिये।
(a) 27 लीटर
(b) 30 लीटर
(c) 36 लीटर
(d) 33 लीटर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. 40 लीटर के एक मिश्रण में, 20 लीटर पानी है। ज्ञात कीजिए कि मिश्रण में पानी के घोल को 60% बनाने के लिए किस मात्रा में पानी मिलाया जाएगा?
(a) 25 लीटर
(b) 20 लीटर
(c) 30 लीटर
(d) 28 लीटर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. एक मिश्रण में शराब और पानी का अनुपात 5: 1 होता है। 5 लीटर पानी डालने पर, शराब का पानी से अनुपात 5: 2 हो जाता है। मिश्रण में शराब की मात्रा कितनी है? 
(a) 20 लीटर
(b) 22 लीटर 
(c) 24 लीटर 
(d) 26 लीटर
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q10. एक कंटेनर में दूध और पानी का मिश्रण है जिसमें पानी 24% है। 50% मिश्रण निकाला जाता है जिसमें पानी, दूध की तुलना में 78 लीटर कम होता है। उस कंटेनर में दूध की शेष मात्रा ज्ञात कीजिये? 
(a)  171 ली
(b) 152 ली
(c)  133 ली
(d) 108 ली
(e) 114 ली

SBI और IBPS 2020 प्रीलिम्स परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 17 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous (Partnership, Mixture and allegation, Simple & Compound Interest) | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q12. वार्षिक रुप से संयोजित 10% वार्षिक दर पर 2 वर्ष के बाद राशि पर अर्जित ब्याज 672 रुपये है। साधारण ब्याज पर 14% वार्षिक दर पर 4 वर्ष बाद उसी राशि पर अर्जित ब्याज ज्ञात कीजिए।
(a) Rs 1792
(b) Rs 1864
(c) Rs 1912
(d) Rs 1754
(e) Rs 1720
Q13. एक निश्चित धनराशि पर 20% की दर से 3 वर्षों के चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज का अंतर 176 है, तो 10% वार्षिक दर से दो वर्ष बाद उस राशि पर साधारण ब्याज ज्ञात कीजिये।  
(a) 225
(b) 250
(c) 275
(d) 300
(e) 350
Q14. एक व्यक्ति को 3456 रुपए प्राप्त होते हैं, जब वह 3 वर्ष के लिए P रुपए को साधारण ब्याज की 12% वार्षिक दर पर निवेशित करता है। यदि वह 2 वर्ष के लिए (P + 4400) रुपए, चक्रवृद्धि ब्याज की 15% वार्षिक दर से निवेशित करता है जो वार्षिक संयोजित है तो उसे प्राप्त होने वाला ब्याज ज्ञात कीजिए। 
(a) Rs.4515
(b) Rs.4960
(c) Rs.4725
(d) Rs.4185
(e) Rs.4345
Q15. 20% वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज पर पहले वर्ष और दूसरे वर्ष में अर्जित चक्रवृद्धि ब्याज का अंतर 1200 रुपए है तो मूलधन ज्ञात कीजिये? 
(a) Rs 25,000
(b) Rs 36,000
(c) Rs 35,000
(d) Rs 24,000
(e) Rs 30,000
SOLUTIONS:

SBI और IBPS 2020 प्रीलिम्स परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 17 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous (Partnership, Mixture and allegation, Simple & Compound Interest) | Latest Hindi Banking jobs_5.1

SBI और IBPS 2020 प्रीलिम्स परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 17 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous (Partnership, Mixture and allegation, Simple & Compound Interest) | Latest Hindi Banking jobs_6.1

SBI और IBPS 2020 प्रीलिम्स परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 17 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous (Partnership, Mixture and allegation, Simple & Compound Interest) | Latest Hindi Banking jobs_7.1                                                     

SBI और IBPS 2020 प्रीलिम्स परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 17 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous (Partnership, Mixture and allegation, Simple & Compound Interest) | Latest Hindi Banking jobs_8.1


SBI और IBPS 2020 प्रीलिम्स परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 17 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous (Partnership, Mixture and allegation, Simple & Compound Interest) | Latest Hindi Banking jobs_9.1

TOPICS: