Latest Hindi Banking jobs   »   SBI Clerk Waiting List-2 Released for...
Top Performing

SBI Clerk Waiting List-2 Released for 2019-20 : एसबीआई क्लर्क की दूसरी प्रतीक्षा सूची जारी , direct link to Download PDF | ऐसे देखें वेटिंग लिस्ट में अपना Roll No.

 

SBI Clerk Waiting List-2 Released for 2019-20 : एसबीआई क्लर्क की दूसरी प्रतीक्षा सूची जारी , direct link to Download PDF | ऐसे देखें वेटिंग लिस्ट में अपना Roll No. | Latest Hindi Banking jobs_3.1

SBI Clerk (Junior Associates) Waiting List-2 Out: भारतीय स्टेट बैंक ने बिना-ज्वाइनिंग और त्यागपत्रों  (non-joining and Resignation) के एवज में  जूनियर एसोसिएट्स (ग्राहक सहायता और सेल्स) 2019-2020 की भर्ती के लिए अभी दूसरी प्रतीक्षा सूची यानी waiting list जारी की है। इन पदों के लिए मेंस परीक्षा 10 अगस्त और 20 सितंबर 2019 को आयोजित की गई थी। 

सभी उम्मीदवार, जिनके नाम वेटिंग लिस्ट में हैं, नीचे दिए गये लिंक पर जाकर अपने रोल नंबर को चेक कर सकते हैं।

 

Second Waiting list for SBI Clerk (Junior Associates) PDF


SBI Clerk 2nd Waiting List 2019-20 | SBI क्लर्क दूसरी वेटिंग लिस्ट 

भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने वर्ष 2019-20 की दूसरी प्रोविजनल   लिस्ट जारी की है। अनंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों (rovisionally Selected Candidates) को SMS के माध्यम से सूचना दी जा रही है। सभी सफल उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आपके राज्य के SBI स्थानीय प्रमुख कार्यालय से अगले निर्देशों की प्रतीक्षा करें।

एसबीआई क्लर्क प्रतीक्षा सूची -2 (2019-20)

SBI Clerk Waiting List-2 (2019-20)

एसबीआई आधिकारिक दस्तावेज ( SBI official document) के अनुसार, दूसरी प्रतीक्षा सूची से यह चयन अनंतिम है (second waiting list is provisional) और इसके अधीन है:

i) स्थानीय भाषा में प्रवीणता परीक्षा उत्तीर्ण करना (Qualifying the Proficiency test in Local Language(s))

ii) हमारे विज्ञापन संख्या  CRPD/CR/2019-20/03  दिनांक 12.04.2019 में निर्धारित पात्रता मानदंड / शर्तों की पूर्ति।

iii) पंजीकरण के समय उम्मीदवार द्वारा दी गई जानकारी की सत्यता ।

 SBI Careers: SBI भर्ती 2020 अपडेट, जॉब नोटिफिकेशन, ऑनलाइन आवेदन, नई रिक्तियां


वेटिंग लिस्ट में अपना Roll No. ऐसे देखें :  

Step 1: सबसे पहले  State Bank of India की आधिकारिक वेबसाइट i.e. https://www.sbi.co.in/ पर जाएँ 

Step 2: अब यहाँ career section पर जाएँ और Latest Announcement पर क्लिक करें  

Step 3: यहाँ आप अंतिम से दूसरी announcement देखें, और इस पर आपको दूसरी वेटिंग लिस्ट SBI Clerk 2019-20 का लिंक मिलेगा जिसे आप यहाँ से download कर सकते हैं   

 

SBI Clerk Waiting List-2 Released for 2019-20 : एसबीआई क्लर्क की दूसरी प्रतीक्षा सूची जारी , direct link to Download PDF | ऐसे देखें वेटिंग लिस्ट में अपना Roll No. | Latest Hindi Banking jobs_4.1