Latest Hindi Banking jobs   »   SBI क्लर्क रिजल्ट 2020 में देरी...

SBI क्लर्क रिजल्ट 2020 में देरी – Check Prelims Result Date

SBI क्लर्क रिजल्ट 2020 में देरी – Check Prelims Result Date | Latest Hindi Banking jobs_2.1


SBI Clerk Result 2020 Delayed: भारतीय स्टेट बैंक ने 8000 + रिक्तियों के लिए जूनियर एसोसिएट / क्लर्क 2020 की भर्ती के लिए प्रीलिम्स परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित की थी. परीक्षा के बाद एक महीने के भीतर रिजल्ट आम तौर पर जारी कर दिए जाते हैं. पर इस समय देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस के कारण कई सरकारी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है. इसीलिए SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2020 का रिजल्ट भी देर से ही जारी हो रहा है. हमारी उम्मीद है कि इस खतर से देश को जल्द राहत मिलेगी. हम यहाँ आपकी सुविधा के लिए direct link रिजल्ट सक्रिय होते ही उपलब्ध करा देंगे.



Also Check,

SBI क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2020 Link Available Soon

भारत में COVID-19 महामारी के कारण SBI क्लर्क रिजल्ट 2020 में देरी हुई है. एक बार जब यह जारी हो जायेगा तो उसका लिंक यहाँ अपडेट कर दिया जायेगा.  SBI क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2020 के आगे के अपडेट के लिए आप हमारे साथ इस लेख पर बने रहें

Click Here To Download The Result
( Link will be activated once the result will be announced)

स्टूडेंट्स जो प्रीलिम्स के लिए उपस्थित हुए थे उन्हें इस समय अपना पूरा फोकस मेंस परीक्षा की तैयारी में रखना  चाहिए. अभी आपके पास पर्याप्त समय है क्योंकि SBI में फिलहाल मेंस परीक्षा को स्थगित कर दिया हैं. ऐसे में आपको सभी सेक्शन की विस्तृत जानकारी के साथ अपनी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. आप अपने बेसिक कांसेप्ट्स भी क्लियर कर सकते हैं. जितना संभव हो उतने मॉक टेस्ट दें क्योंकिअभ्यास से आपको अपनी गलतियों में सुधार करने में मदद मिलती है.

SBI क्लर्क रिजल्ट की जाँच के लिए Steps

  • SBI की official website पर जाएं.
  • Announcement section पर क्लिक करें.
  • SBI क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2020 पर क्लिक करें.
  • रिजल्ट देखने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
  • रिजल्ट को future reference के लिए डाउनलोड करें.


SBI क्लर्क मेंस परीक्षा पैटर्न 2020

क्र.सं.
खंड(विषय सूची)
प्रश्नों की संख्या
अंक
समयसीमा
1.
सामान्य और वित्तीय जागरूकता
50
50
35 मिनट
2.
General English
40
40
35 मिनट
3.
संख्यात्मक अभियोग्यता
50
50
45 मिनट
4.
तार्किक और कंप्यूटर योग्यता
50
60
45 मिनट

कुल
190
200
घंटे 40 मिनट



Frequently Asked Questions: SBI Clerk Result 2020

SBI क्लर्क मेन्स चरण इस भर्ती का अंतिम चरण है, क्योंकि इस भर्ती में कोई इंटरव्यू नहीं है. इसलिए स्टूडेंट्स को इस चरण को गंभीरता से लेना चाहिए.


Q. SBI क्लर्क 2020 की मुख्य परीक्षा तिथि क्या है?

Ans. परीक्षा की नई तिथि की घोषणा SBI ने अभी तक नहीं की है.


Q. मैं अपने SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2020 के रिजल्ट की जांच कैसे कर सकता हूँ ?

Ans. आप SBI की official website में जा कर ऊपर दिए गए चरणों का पालन करें..



Q. SBI क्लर्क 2020 में कितने चरण हैं?
Ans. SBI क्लर्क 2020 में दो चरण हैं.


Q. SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2020 रिजल्ट में देरी क्यों हो रही है?
Ans. कोरोनावायरस के कारण, SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2020 रिजल्ट में देरी हो रही है..


Q. क्या SBI क्लर्क 2020 में एक सेक्शनल कट-ऑफ है?
Ans. नहीं, SBI क्लर्क 2020 में कोई अनुभागीय कट-ऑफ नहीं है.


Q. क्या SBI क्लर्क में कोई इंटरव्यू है?
Ans. नहीं, SBI क्लर्क के पास साक्षात्कार नहीं है.





Also Check,

TOPICS: