Latest Hindi Banking jobs   »   SBI Clerk Prelims रीजनिंग क्विज :...

SBI Clerk Prelims रीजनिंग क्विज : 7th October – Seating Arrangement, Syllogism

Topic – Seating Arrangement, Syllogism

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
आठ व्यक्ति एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर बैठे हैं। उनमें से कुछ का मुख केंद्र की ओर है जबकि कुछ का मुख केंद्र से बाहर की ओर है। V, W के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। S, P के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। T, S के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। T और Q दोनों का मुख V के समान दिशा की ओर है। U, Q के विपरीत बैठा है और Q, S का निकटतम पड़ोसी नहीं है, S जिसका मुख P की विपरीत दिशा में है। V, U का निकटतम पड़ोसी नहीं है। R न तो T और न ही P के विपरीत बैठा है। V और W दोनों का मुख समान दिशा की ओर है। W मेज के केंद्र की ओर उन्मुख है। जबकि R और U दोनों एक दूसरे के समान दिशा की ओर उन्मुख हैं लेकिन S के विपरीत हैं।

Q1. निम्नलिखित में से कौन S के ठीक दायें बैठा है?
(a) R
(b) V
(c) U
(d) P
(e) Q

Q2. U के सन्दर्भ में दक्षिणावर्त गिनने पर Q और U के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) एक
(b) तीन
(c) दो
(d) चार
(e) कोई नहीं

Q3. निम्नलिखित में से कौन V की ओर उन्मुख है?
(a) P
(b) R
(c) S
(d) T
(e) W

Q4. निम्नलिखित में से कौन R के विपरीत बैठा है?
(a) W
(b) T
(c) S
(d) P
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. निम्नलिखित में से कौन R के दायें से दूसरे स्थान पर बैठे व्यक्ति के विपरीत बैठा है?
(a) V
(b) P
(c) Q
(d) S
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions(6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में कुछ कथनों के बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है, भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षों को पढ़ें और फिर तय करें कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा निष्कर्ष सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों की परवाह किए बिना दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है।
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।

Q6. कथन: कुछ मैंगो ऑरेंज हैं
सभी ऑरेंज जूस हैं
कुछ ऑरेंज एप्पल हैं
निष्कर्ष: I: कुछ मैंगो एप्पल हैं
II: कुछ मैंगो जूस है

Q7. कथन: कुछ सोल प्योर है
कुछ प्योर म्यूजिक हैं
कोई म्यूजिक बैड नहीं है
निष्कर्ष: I: कुछ प्योर बैड नहीं हैं
II: सभी प्योर बैड हैं

Q8. कथन: केवल रैंक ऑर्डर है
कुछ रैंक ऑफिसर हैं
सभी ऑफिसर ह्यूमन हैं
निष्कर्ष: I. कुछ ऑर्डर ह्यूमन हैं
II. कुछ रैंक ह्यूमन हैं

Q9. कथन: सभी प्रॉब्लम सॉल्यूशन हैं
सभी सॉल्यूशन इजी हैं
सभी इजी पजल हैं
निष्कर्ष: I. कुछ इजी प्रॉब्लम नहीं हैं
II. सभी पजल इजी हैं

Q10. कथन: सभी ग्राफ वर्ड हैं
कुछ वर्ड फॉन्ट है
कुछ फॉन्ट लाइन हैं
निष्कर्ष: I. कुछ ग्राफ लाइन नहीं हैं।
II. सभी ग्राफ लाइन हैं

Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में कुछ कथनों के बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है, भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षों को पढ़ें और फिर तय करें कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा निष्कर्ष सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों की परवाह किए बिना दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है।

Q11. कथन: सभी एयर हॉट है।
केवल कुछ कोल्ड एयर है।
सभी ब्रीज हॉट है।
निष्कर्ष: I. कुछ ब्रीज कोल्ड नहीं है
II. कुछ हॉट कोल्ड हैं।
III. सभी ब्रीज कोल्ड हैं।
(a) केवल I सत्य है
(b) I और II दोनों सत्य हैं
(c) या तो I और III और II अनुसरण करता है
(d) या तो I और III सत्य है
(e) कोई सत्य नहीं

Q12. कथन: कुछ ब्लू ब्लैक हैं।
कुछ ब्लैक रेड है।
कोई ग्रीन ब्लैक नहीं है।
निष्कर्ष: I. कुछ रेड ब्लू है।
II. कुछ ब्लू ग्रीन नहीं हैं।
III. कुछ रेड ग्रीन नहीं हैं।
(a) केवल II सत्य है
(b) II और III दोनों सत्य हैं
(c) केवल I सत्य है
(d) कोई भी सत्य नहीं है
(e) I और II दोनों सत्य हैं

Q13. कथन: केवल कुछ हॉलिडे ऑसम हैं।
कुछ ऑसम अमेजिंग है।
कोई ऑसम लेज़ी नहीं है।
निष्कर्ष: I. सभी ऑसम हॉलिडे हो सकते हैं।
II. कुछ हॉलिडे लेज़ी हैं
III. सभी अमेजिंग कभी लेज़ी नहीं हो सकते।
(a) II और III दोनों सत्य हैं
(b) केवल III सत्य है
(c) I और II दोनों सत्य हैं
(d) I और III दोनों सत्य हैं
(e) केवल I सत्य है

Q14. कथन: केवल मैंगो ऑरेंज है।
कुछ मैंगो फ्रूट है।
कुछ एप्पल फ्रूट हैं I
निष्कर्ष: I. कुछ एप्पल मैंगो हैं।
II. कोई ऑरेंज एप्पल नहीं है।
III. सभी मैंगो एप्पल हैं।
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) केवल II अनुसरण करता है
(c) केवल I और III अनुसरण करते हैं
(d) केवल III अनुसरण करता है
(e) कोई भी अनुसरण नहीं करता है

Q15. कथन: कुछ फोन लैपटॉप हैं।
कुछ लैपटॉप आईपैड हैं।
कोई आईपैड आईफोन नहीं है।
निष्कर्ष: I. कोई लैपटॉप आईफोन नहीं है।
II. कुछ लैपटॉप आईफोन हैं।
III. कुछ लैपटॉप फोन हैं।
(a) केवल III अनुसरण करता है
(b) या तो I या II और III अनुसरण करते हैं
(c) केवल I और III अनुसरण करते हैं
(d) केवल I और II अनुसरण करते हैं
(e) इनमें से कोई नहीं

Solutions 

SBI Clerk Prelims रीजनिंग क्विज : 7th October – Seating Arrangement, Syllogism | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Reasoning Ability Quiz For IBPS PO Prelims 2021- 3rd December_140.1

Reasoning Ability Quiz For IBPS PO Prelims 2021- 3rd December_150.1

SBI Clerk Prelims रीजनिंग क्विज : 7th October – Seating Arrangement, Syllogism | Latest Hindi Banking jobs_6.1