Direction (1 – 5): नीचे दी गई संख्या श्रृंखला में गलत पद ज्ञात कीजिए :
Q1. 5, 86, 174, 276, 399, 558, 736
(a) 276
(b) 736
(c) 558
(d) 86
(e) 399
Q2. 9, 4.5, 6.5, 14, 57, 457, 7313
(a) 4.5
(b) 57
(c) 457
(d) 9
(e) 7313
Q3. 1728, 998, 1511, 1167, 1384, 1260, 1323
(a) 998
(b) 1511
(c) 1323
(d) 1167
(e) 1260
Q4. 2.5, 60, 720, 4320, 12960, 19480, 14580
(a) 720
(b) 4320
(c) 12960
(d)19480
(e) 14580
Q5. 11.5, 34, 58, 85, 116.5, 154, 200
(a) 200
(b) 154
(c) 85
(d)11.5
(e) 58
Directions (6-10): -निम्नलिखित समीकरणों में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या मान आना चाहिए-
Q6. 672 × ? × 11 =29568
(a) 6
(b) 4
(c) 8
(d) 2
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. [(32)³÷192×24]=?³
(a) 24
(b) 4
(c) 8
(d) 16
(e) 32
Q8. (330.3 + 437.5+ 112.7) ÷ ? = 1761
(a) 1
(b) 2.5
(c) 0.5
(d) 2
(e) 1.25
Q9. 85×72× ?-8805.5=3434.5
(a) 2
(b) 4
(c) 3
(d) 8
(e) 6
Q10.
(a) 520
(b) 540
(c) 620
(d) 420
(e) 440
Directions (11-15): नीचे दिया गया बार ग्राफ पांच विभिन्न वर्षों में चयनित कुल विद्यार्थियों में से अंग्रेजी भाषा में यूपीएससी परीक्षा लिखने वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत दर्शाता है। डाटा का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
नोट: – परीक्षा केवल दो भाषाओँ में लिखी जा सकती है, या तो अंग्रेजी या हिंदी।
Q11. यदि वर्ष 2017 में हिंदी में परीक्षा लिखने वाले विद्यार्थियों की संख्या, समान वर्ष में अंग्रेजी में परीक्षा लिखने वाले विद्यार्थियों की संख्या से 450 कम है तथा 2017 में चयनों की कुल संख्या, 2015 में चयनों की कुल संख्या से 10% कम है, तो 2015 में कुल चयन ज्ञात कीजिये।
(a) 2250
(b) 2325
(c) 2400
(d) 2500
(e) 2025
Q12. वर्ष 2014 में कुल चयन का, वर्ष 2016 में कुल चयन से अनुपात 2:3 है। हिंदी में परीक्षा लिखने वाले 2014 में चयनित विद्यार्थियों का 2016 में चयनित विद्यार्थियों से अनुपात ज्ञात कीजिये।
(a) 62:87
(b) 31:43
(c) 11:19
(d) 7:11
(e) 62:89
Q13. यदि दिए गए प्रत्येक वर्ष में चयन की कुल संख्या समान है और अंग्रेजी में परीक्षा लिखने वाले 2014, 2015 और 2018 में चयनित विद्यार्थियों का औसत 540 है, तो प्रत्येक वर्ष में चयनों की संख्या ज्ञात कीजिये।
(a) 1200
(b) 1000
(c) 1500
(d) 800
(e) 900
Q14. यदि हिंदी में परीक्षा लिखने वाले विद्यार्थियों की संख्या, जो 2015 और 2018 में चयनित हैं, बराबर है तो 2015 में कुल चयनों का, 2018 में कुल चयनों से अनुपात ज्ञात कीजिये।
(a) 5:4
(b) 7:8
(c) 17:14
(d) 11:8
(e) 17:8
Q15. यदि 2014 और 2017 में अंग्रेजी की परीक्षा लिखने वाले चयनित विद्यार्थियों की संख्या क्रमशः 380 और 480 है, तो ज्ञात कीजिये 2017 में कुल चयन, 2014 में कुल चयनों से कितने प्रतिशत अधिक/कम हैं?
(a) 20% कम
(b) 25% अधिक
(c) 20% अधिक
(d) 25% कम
(e) 15% अधिक
Solutions