TOPIC: Practice Set
Directions (1-5): दिए गए गद्यांश को ध्यान से पढ़िए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
एक दुकानदार ने 500 रुपये में एक कलम और एक पुस्तक खरीदी। उसने कलम की कीमत को क्रय मूल्य से 20% अधिक अंकित किया जो कि पुस्तक पर दिए गए छूट प्रतिशत के समान है। उसे कलम और पुस्तक पर क्रमशः 8% और 12% का लाभ हुआ। पूरे लेन-देन में उसकी लाभ राशि, पुस्तक के अंकित मूल्य के 10% के बराबर है।
Q1. पुस्तक का क्रय मूल्य क्या है? (रुपये में)
(a) 420
(b) 350
(c) 430
(d) 380
(e) 400
Q2. पुस्तक का अंकित मूल्य कलम के विक्रय मूल्य से कितना अधिक है? (रुपये में)
(a) 440
(b) 452
(c) 460
(d) 456
(e) 444
Q3. कलम के विक्रय मूल्य का पुस्तक के विक्रय मूल्य से अनुपात कितना है?
(a) 27 : 140
(b) 15 : 56
(c) 27 : 112
(d) 27 : 100
(e) 25 : 112
Q4. कलम और पुस्तक के अंकित मूल्य का औसत क्या है?
(a) 340
(b) 334
(c) 330
(d) 284
(e) 278
Q5. यदि दोनों पर कोई छूट नहीं दी जाती है, तो उसका कुल लाभ प्रतिशत उसके वास्तविक लाभ प्रतिशत से लगभग कितना प्रतिशत अधिक है?
(a) 100%
(b) 167%
(c) 150%
(d) 220%
(e) 200%
Directions (6-10): निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दो समीकरण (I) और (II) दिए गए हैं। समीकरणों को हल करें और सही विकल्प को चिह्नित करें:
(a) यदि x>y
(b) यदि x≥y
(c) यदि x<y
(d) यदि x ≤y
(e) यदि x = y या x और y के बीच कोई संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता है।
Q6. I. x²+21x+108=0
II. y²+24y+143=0
Q7. I. x²=289
II. y = √289
Q8. I. x²-25x+156=0
II. y²-32y+255=0
Q9. I. x²+23x+130=0
II.y²+30y+224=0
Q10. I. x²-28x+195=0
II. y²-22y+117=0
Directions (11-15): निम्नलिखित तालिका DI पांच अलग-अलग कंपनियों द्वारा मुद्रित और विभिन्न वितरकों के बीच वितरित की गई पत्रिकाओं का विवरण देती है। तालिका का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
नोट:- पत्रिकाएं संबंधित प्रिंटिंग कंपनियों के वितरकों के बीच समान रूप से वितरित की गईं।
Q11. कंपनियों Q, R और T द्वारा अपने संबंधित वितरकों के बीच वितरित पत्रिकाओं की औसत संख्या कितनी है?
(a) 2720
(b) 2640
(c) 2480
(d) 2960
(e) 3120
Q12. कंपनी Q और T की पत्रिकाओं के वितरकों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 62
(b) 72
(c) 84
(d) 78
(e) 64
Q13. कंपनी R के वितरकों के बीच वितरित पत्रिकाओं की कुल संख्या का कंपनी T के वितरकों के बीच वितरित पत्रिकाओं की कुल संख्या से क्रमशः अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 21:19
(b)19:21
(c) 17:21
(d) 21:17
(e) 17:23
Q14. सभी पांच कंपनियों द्वारा वितरकों के बीच वितरित पुस्तकों की औसत संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 2784
(b) 2664
(c) 2680
(d) 2756
(e) 2724
Q15. कंपनियों P और Q द्वारा बेची गई पत्रिकाओं के वितरकों की कुल संख्या और कंपनियों R और T द्वारा बेची गई पत्रिकाओं के वितरकों की कुल संख्या के बीच का अंतर ज्ञात कीजिए।
(a) 38
(b) 34
(c) 36
(d) 42
(e) 40
Solutions