TOPIC: Line Graph DI and Pie Chart DI
Directions (1-5): नीचे दिए गए चार्ट का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
पाई चार्ट एक विशेष शहर के कुल दर्शकों का प्रतिशत वितरण दर्शाता है जो विभिन्न खेलों को पसंद करते हैं जैसा कि नीचे दिखाया गया है।
Q1.बैडमिंटन और कबड्डी को मिलाकर कुल दर्शक, क्रिकेट और हॉकी को मिलाकर कुल दर्शकों का कितना प्रतिशत है?
(a) 70%
(b) 75%
(c) 80%
(d) 65%
(e) 60%
Q2. फुटबॉल और टेनिस के कुल दर्शकों का क्रिकेट के कुल दर्शकों से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 17:12
(b) 11:15
(c) 15:11
(d)12:17
(e) 13:18
Q3. बैडमिंटन और टेनिस के कुल दर्शकों का केंद्रीय कोण ज्ञात कीजिए।
(a) 79.2˚
(b) 136.8˚
(c) 115.2˚
(d) 126˚
(e) 133.2˚
Q4.हॉकी के कुल दर्शकों में से पुरुष और महिला दर्शकों का अनुपात क्रमश: 9 : 6 है, तो हॉकी के पुरुष और महिला दर्शकों के बीच अंतर ज्ञात कीजिए।
(a) 524
(b) 484
(c) 336
(d) 504
(e) 472
Q5.क्रिकेट और फुटबॉल के कुल दर्शक, बैडमिंटन और टेनिस के कुल दर्शकों से कितने अधिक/कम हैं?
(a) 160
(b) 140
(c) 180
(d) 200
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): निम्नलिखित लाइन ग्राफ हाई स्कूल में छात्र A और छात्र B द्वारा विभिन्न विषयों में प्राप्त अंकों को दर्शाता है। (प्रत्येक विषय के लिए अधिकतम अंक 100 है)। आँकड़ों का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
Q6. छात्र A और छात्र B द्वारा सभी विषयों में प्राप्त औसत अंकों के बीच कितना अंतर है?
(a) 1.75
(b) 1.45
(c) 1.50
(d) 1.25
(e) 1
Q7. छात्र A द्वारा गणित और कंप्यूटर में प्राप्त कुल अंकों का छात्र B द्वारा विज्ञान और अंग्रेजी में प्राप्त कुल अंकों से अनुपात कितना है?
(a) 7:5
(b) 7:8
(c) 8:7
(d) 8:5
(e) 5:7
Q8. छात्र B ने कुल कितने प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं?
(a) 68.75 %
(b) 67.5 %
(c) 68%
(d) 67%
(e) 69.25%
Q9. छात्र A द्वारा गणित में प्राप्त अंक, छात्र B द्वारा विज्ञान और अंग्रेजी में प्राप्त किए गए अंकों का कितना प्रतिशत है?
(a) 40%
(b) 60%
(c) 50%
(d) 70%
(e) 80%
Q10. यदि प्रत्येक विषय के लिए उत्तीर्ण अंक 120 का 40% है, तो कंप्यूटर में छात्र B द्वारा प्राप्त अंकों और उत्तीर्ण अंकों के बीच क्या अंतर है?
(a) 30
(b) 32
(c) 36
(d) 40
(e) 45
Directions (11-15): नीचे दिए गए चार्ट का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
पाई चार्ट एक विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में कुल छात्रों के वितरण को दर्शाता है जैसा कि नीचे दिखाया गया है।
Q11.इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर विभाग के छात्रों की कुल संख्या का फार्मेसी और बीएससी विभाग के छात्रों की कुल संख्या से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 27:43
(b) 27:47
(c) 43:27
(d) 47:27
(e) 37:42
Q12.यदि फार्मेसी और ललित कला विभागों में पुरुषों का महिलाओं से अनुपात क्रमशः 1:2 और 3:2 है, तो फार्मेसी और ललित कला में महिलाओं की कुल संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 784
(b) 712
(c) 736
(d)756
(e) 812
Q13.विश्वविद्यालय के आर्किटेक्चर विभाग के कुल छात्रों का केंद्रीय कोण ज्ञात कीजिए।
(a) 64.8˚
(b) 75.6˚
(c) 72˚
(d) 43.2˚
(e) 68.4˚
Q14.एमबीबीएस और ललित कला विभाग से अंतिम सेमेस्टर परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने वाले छात्रों की संख्या उनके संबंधित विभाग से क्रमशः 20% और 15% है, तो एमबीबीएस और ललित कला विभाग से सेमेस्टर उत्तीर्ण करने वाले छात्रों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 1345
(b) 1323
(c) 1368
(d) 1420
(e) 1456
Q15.इंजीनियरिंग और फार्मेसी विभाग से कुल छात्र एमबीबीएस और ललित कला विभाग के कुल छात्रों का लगभग कितना प्रतिशत है?
(a) 122%
(b) 148%
(c) 126%
(d) 143%
(e)134%
Solutions: