Topic – Order-Ranking
Q1. एक कक्षा में दिनेश की रैंक ऊपर से 18वीं और नीचे से 24वीं है. कक्षा में कितने छात्र हैं?
(a) 42
(b) 43
(c) 41
(d) 39
(e) 40
Q2. एक परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों में दीपक की रैंक नीचे से 28वीं है और ऊपर से 15वीं है. नौ लड़कों ने परीक्षा में भाग नहीं लिया सात लड़के इसमें अनुत्तीर्ण हो गये.कक्षा में कितने लड़के थे ?
(a) 60
(b) 55
(c) 57
(d) 58
(e) 59
Q3. लड़कों की एक पंक्ति में, आशु दायें छोर से 18वें स्थान पर और यतिन बाएं छोर से 35वें स्थान पर है. यदि इस पंक्ति में दायें छोर से यतिन पन्द्रहवा है, तो बाएं से आशु का कौन सा स्थान होगा?
(a) 31
(b) 32
(c) 30
(d) 33
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. एक 37 विद्यार्थियों की पंक्ति में हर्ष बाएं से 18वां है और इसी पंक्ति में रीना दायें से 18वें स्थान पर है. पंक्ति में उनके मध्य कितने छात्र हैं?
(a) 2
(b) 3
(c) 5
(d) 1
(e) 4
Q5. एक पंक्ति के बाएं छोर से समीर 20वें स्थान पर है और इसी पंक्ति के दायें छोर से अरुण 12वें स्थान पर है , यदि वे आपस में अपने स्थान बदल लेते हैं, तो अरुण की रैंक दायें छोर से 10 हो जाती है. पंक्ति में कुल कितने व्यक्ति हैं ?
(a) 30
(b) 39
(c) 28
(d) 31
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): दी गयी जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिय और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये-
छह मित्रों P,Q R, S, T और U में से, प्रत्येक को परीक्षा में भिन्न अंक मिलते हैं. T को U और P से अधिक अंक मिलते हैं. R को U से अधिक अंक मिलते हैं लेकिन S से कम अंक मिलते हैं. P के अंक विषम संख्या में नहीं हैं. S को विषम संख्या में अंक मिलते हैं. S को T से अधिक अंक मिलते हैं और सर्वाधिक अंक प्राप्त नहीं होते हैं. R को T से कम अंक नहीं मिलते हैं. जिस व्यक्ति के न्यूनतम अंक हैं, वह 29 अंक प्राप्त करता है तथा जिसके सर्वाधिक अंक हैं, वह 80 अंक प्राप्त करता है.
Q6. किसके अंक न्यूनतम हैं ?
(a) P
(b) U
(c) S
(d) Q
(e) R
Q7. निम्न में से किस व्यक्ति के अंक तीसरे सर्वाधिक है?
(a) Q
(b) R
(c) T
(d) S
(e) या तो (b) या (c)
Q8. यदि T , 60 अंक प्राप्त करता है, तो R के अंक कितने हो सकते हैं?
(a) 56
(b) 81
(c) 68
(d) 89
(e) 59
Q9. S के सम्भावित अंक कितने हैं ?
(a) 76
(b) 88
(c) 98
(d) 87
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. निम्न में से किस व्यक्ति ने P से अधिक और S से कम अंक प्राप्त किये हैं ?
(a) R
(b) Q
(c) T
(d) दोनों (a) और (c)
(e) S
Q11. गोपाल एक पंक्ति के बाएं छोर से 20 वें और गीतांश पंक्ति में दाएं छोर से 25 वें स्थान पर है. यदि वे अपना स्थान आपस में प्रतिस्थापित कर लेते हैं तो गीतांश दाएं छोर से 14 वें स्थान पर है. पंक्ति में कुल व्यक्तियों की संख्या ज्ञात कीजिए?
(a) 32
(b) 35
(c) 34
(d) 33
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (12-14): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें:
छह रस्सियां A, B, C, D, E, और F है जिनमें प्रत्येक की लंबाई अलग है। D की लंबाई E से अधिक और B से कम है। A की लंबाई C से अधिक और B से कम है। F की लंबाई B से अधिक है। C की लंबाई D से अधिक है। दूसरी सबसे लंबी रस्सी की लंबाई 16 मीटर और तीसरी सबसे छोटी रस्सी की लंबाई 9 मीटर है। D की लंबाई 7 मी है।
Q12. निम्नलिखित में से कौन सी रस्सी तीसरी सबसे लंबी है?
(a) C
(b) B
(c) A
(d) D
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q13. E और B की लंबाई का योग कितना है?
(a) 23
(b) 24
(c) 21
(d) 25
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. F से कितनी रस्सियाँ लंबी हैं?
(a)एक
(b) दो
(c) तीन
(d) कोई नहीं
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता है
Q15. हर्ष,37 छात्रों की पंक्ति में बाएं छोर से 18 वें स्थान पर है और उसी पंक्ति में रीना दाहिने छोर से 18 वें स्थान पर हैं। पंक्ति में उनके बीच कितने छात्र हैं?
(a) 2
(b) 3
(c) 5
(d) 1
(e) 4
Solutions:
S1. Ans. (c)
Sol. Number of students in the class = 18+24-1= 41
S2. Ans. (d)
Sol. Number of boys who passed = (28 + 15 – 1) = 42
∴ Total number of boys in the class = (42 + 9 + 7) = 58
S3. Ans. (b)
Sol. Clearly, Ashu is 18th from the right end and
Yatin is 35th from the left end and 15th from the right end of the row
So, number of boys in the row = (35 -1 + 15) = 49
Now, Ashu is 18th from the right
Ashu from left end= 49- (18-1) = 32
Hence, Ashu is 32th from the left end of the row.
S4. Ans. (d)
Sol. Harsh position from right end = (37+1-18) = 20
Students between them = (20-18-1) = 1
S5. Ans. (e)
Sol. Total number of persons in the row = (20+10-1) = 29
Direction (6-10):
Sol.
S6. Ans. (b)
S7. Ans. (b)
S8. Ans. (c)
S9. Ans. (e)
S10. Ans. (d)
S11. Ans. (d)
Sol. Total number of persons in the row = (20+14-1) = 33
Solution (12-14):
Sol. The arrangement will be:
F>B(16m)>A>C(9m)>D(7m)>E
S12. Ans. (c)
S13. Ans. (c)
S14. Ans. (d)
S15. Ans. (d)
Sol. Harsh position from right end = (37+1-18) =20
Students between them= (20-18-1) =1