Latest Hindi Banking jobs   »   SBI Clerk Prelims 2022 Reasoning क्विज...

SBI Clerk Prelims 2022 Reasoning क्विज : 15th September – Miscellaneous

SBI Clerk Prelims 2022 Reasoning क्विज : 15th September – Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Topic –  Miscellaneous

Q1. यदि AUTHORITY= 4%#538*#6 और DEBATE=@194#1 है, तो AHEAD को आप कैसे कूटबद्ध करेंगे?

(a) 451@4

(b) 4514@

(c) 5144@

(d) 1544@

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q2. शब्द “TRANSPARENCY” में अक्षरों के ऐसे कितने युग्म हैं, जिनमें से प्रत्येक के बीच उतने ही वर्ण हैं जितने अंग्रेजी वर्णमाला में उनके बीच होते हैं?

(a) 4

(b) 1

(c) 2

(d) 4 से अधिक 

(e) कोई नहीं 

Q3. एक परीक्षा में, P, Q, R, S और T भिन्न अंक प्राप्त करते हैं. P केवल T  से अधिक अंक प्राप्त करता है, R के अंक केवल Q से कम हैं.  किसकी रैंक तीसरी थी ?  

(a) P

(b) Q

(c) R           

(d) S

(e) T

Q4. अंकित एक परीक्षा में उत्तीर्ण लड़कों में नीचे से 23वें और शीर्ष से 19वें स्थान पर है. पांच लड़कों ने परीक्षा में भाग नहीं लिया और 27 इस परीक्षा में असफल हो गए. कक्षा में लड़कों की संख्या ज्ञात कीजिये?   

(a) 60

(b) 74

(c) 73

(d) 70

(e) 69

Q5. G, H, I, J और K, में से प्रत्येक का भार अलग है, J, G से भारी है, G जो केवल दो  व्यक्तियों से हल्का है. H, K से भारी है और I से हल्का है. उनमें से कौन सबसे भारी है?  

(a) I 

(b) J

(c) G 

(d) K

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q6.  यदि शब्द “QUAGMIRE” के प्रत्येक स्वर को अंग्रेजी वर्णमाला के अगले वर्ण से बदला जाता है और प्रत्येक व्यंजन को अंग्रेजी वर्णमाला के पिछले वर्ण से बदला जाता है और फिर निर्मित वर्णों को बाएं से दाएं क्रम में वर्णमाला क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो निम्नलिखित में से बाएं छोर से पाँचवा कौन-सा होगा?  

(a) F

(b) J

(c) P

(d) Q

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q7. यदि MEDIATION= 945%6#%8$ और REATTACH = &46##613 है, तो ANOTHER का कूट क्या होगा? 

(a) 6$8#34$

(b) 6$8#34&

(c) 4$8#34$

(d) 6$5#34$ 

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q8. एक निश्चित कूटभाषा में, AUDIENCE को  UAIDNEEC के रूप में लिखा जाता है, ‘ATTORNEY’ को किस प्रकार लिखा जाएगा?

(a) ATOTNRYE

(b) TAOTNRYE

(c) TAOTNREY

(d) TATONRYE

(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. शब्द “CONVERSATION” में वर्णों के ऐसे कितने समूह हैं जिनके मध्य उतने ही वर्ण आते हैं जितने अंग्रेजी वर्णमाला के मध्य आते हैं? 

(a) चार से अधिक 

(b) तीन

(c) चार

(d) दो

(e) एक

Q10. शब्द “PRODUCTIVITY”  के दूसरे, चौथे, आठवें और ग्यारहवें वर्ण से निर्मित चार वर्णों के अर्थपूर्ण शब्द में बाएं से तीसरा वर्ण कौन-सा होगा? यदि एक से अधिक शब्द निर्मित होते हैं, तो विकल्प X को उत्तर के रूप में चुनिए और यदि कोई भी अर्थपूर्ण शब्द निर्मित नहीं हो सकता है, तो विकल्प Z को उत्तर के रूप में चुनें।  

(a) T

(b) Z

(c) R

(d) X

(e) D

Q11. नीचे दी गई श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आना चाहिए?

 CX2    FU3    JQ5   OL7    ?     

(a) TG11

(b) UF11

(c) GH7

(d) VE9

(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. शब्द “JOURNALISM” में वर्णों के ऐसे कितने समूह हैं जिनके मध्य उतने ही वर्ण हैं जितने अंग्रेजी वर्णमाला में आते हैं?

(a) एक 

(b) कोई नहीं 

(c) तीन 

(d) दो 

(e) तीन से अधिक 

Q13. शब्द PRODUCTION के पहले, चौथे, सातवें और नौवें वर्ण से निर्मित चार वर्ण वाले अर्थपूर्ण शब्द में निम्नलिखित में से कौन सा वर्ण बाएं से तीसरा वर्ण होगा? यदि एक से अधिक शब्द बनाएं जा सकते हैं तो X को अपने उत्तर के रूप में चुनिए और यदि कोई अर्थपूर्ण शब्द नहीं बनाया जा सकता तो Z को अपने उत्तर के रूप में चुनिए?  

(a) T

(b) X

(c) P

(d) Z

(e) I

Q14. यदि संख्या 58716243 में, प्रत्येक अभाज्य संख्या में से 1 घटाया जाता है और प्रत्येक गैर अभाज्य संख्या में 1 जोड़ा जाता है, तो नई संख्या में कितनी सम संख्या हैं? 

(a) एक 

(b) तीन 

(c) दो 

(d) कोई नहीं 

(e) चार

Q15. यदि शब्द ‘RESOURCE’ के सभी स्वरों को अंग्रेजी वर्णमाला में इसके अगले वर्ण से प्रतिस्थापित कर दिया जाए और सभी व्यंजनों को अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार इसके पहले वर्ण से प्रतिस्थापित कर दिया जाए और फिर सभी वर्णों को वर्ण क्रम के अनुसार व्यवस्थित किया जाए तो बाएं छोर से तीसरे और दायें छोर से तीसरे वर्ण के मध्य अंग्रेजी वर्णमाला में कितने वर्ण होंगे?  

(a) 8 

(b) 5

(c) 11

(d) 12

(e) 10

SOLUTIONS:


S1. Ans. (b)

S2. Ans. (d)

S3. Ans. (d)
Sol. Q > R > S > P > T

S4. Ans. (c)
Sol. Number of boys who passed = (23 + 19 – 1) = 41
∴ Total number of boys in the class = (41 + 5 + 27) = 73

S5. Ans. (e)
Sol. I/J> J/I > G > H > K

S6. Ans. (e)
Given word- Quagmire
Obtained word- BFFJLPQV

S7. Ans. (b)

S8. Ans. (b)
Sol.

SBI Clerk Prelims 2022 Reasoning क्विज : 15th September – Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_4.1

S9. Ans. (a)

S10. Ans. (c)
Sol. DIRT

S11. Ans. (b)

S12. Ans. (c)
Sol.

SBI Clerk Prelims 2022 Reasoning क्विज : 15th September – Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_5.1

S13. Ans. (d)

S14. Ans. (e)
Sol. Given number- 58716243
Obtained number- 49627152

S15. Ans. (e)
Sol. Given Word- RESOURCE
Obtained Word- QFRPVQBF
After arrangement- BFFPQQRV

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_80.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_90.1

SBI Clerk Prelims 2022 Reasoning क्विज : 15th September – Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_8.1