Topic – Practice Set
निर्देश (1-5): निम्नलिखित व्यवस्था का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
N 4 7 T U J K 3 % F @ © L N 5 P 1 8 U $ E 2 D C 6 # 9 Z Q 8 Y*M A
Q1. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व दी गई व्यवस्था के बायें छोर से पंद्रहवें के बायें से छठे स्थान पर है?
(a) 2
(b) #
(c) %
(d) $
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. दी गई व्यवस्था में ऐसी कितनी संख्याएँ हैं जिनमें से प्रत्येक के ठीक पहले एक व्यंजन है लेकिन ठीक बाद एक अक्षर नहीं है?
(a) एक
(b) कोई नहीं
(c) तीन
(d) दो
(e) चार
Q3. व्यवस्था में ऐसे कितने प्रतीक हैं, जिनमें से प्रत्येक के ठीक बाद एक अक्षर है लेकिन ठीक पहले एक संख्या नहीं है?
(a) एक
(b) तीन
(c) कोई नहीं
(d) दो
(e) तीन से अधिक
Q4. यदि हम दी गई व्यवस्था में से सभी संख्याओं को हटा दें, तो निम्नलिखित में से कौन सा तत्व दायें छोर से पांचवें स्थान पर है?
(a) Q
(b) T
(c) *
(d) #
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. दी गई व्यवस्था में अपनी स्थिति के आधार पर निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित तरीके से समान हैं और एक समूह बनाते हैं। वह कौन सा है जो उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) DC6
(b) @©L
(c) 9ZQ
(d) 5P1
(e) #MP
निर्देश (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में कुछ कथनों के बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है, भले ही वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षों का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और सामान्यतः ज्ञात तथ्यों की उपेक्षा करते हुए निर्णय करें कि दिए गए कथनों में से कौन सा निष्कर्ष तार्किक रूप से दिए गए कथनों का अनुसरण करता है।
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।
Q6. कथन: कुछ आइकॉन इमेज हैं
सभी इमेज फाइल हैं
कुछ फोल्डर आइकॉन हैं
निष्कर्ष: I: कुछ फोल्डर फाइल नहीं हैं
II: सभी फोल्डर फाइल हैं
Q7. कथन: कुछ मंडे ऑफ हैं
कुछ ऑफ संडे हैं
कुछ संडे फन हैं
निष्कर्ष: I: कुछ फन मंडे नहीं हैं
II: सभी मंडे फन हैं
Q8. कथन: सभी मूवी फिल्म हैं
कुछ मूवी डॉक्यूमेंट्री हैं
सभी डॉक्यूमेंट्री बेस्ट हैं
निष्कर्ष: I. कुछ फिल्म बेस्ट हैं
II. कुछ डॉक्यूमेंट्री फिल्म हैं
Q9. कथन: कुछ पेपर इरेज़र हैं
सभी इरेज़र पेन है
सभी पेन पेंसिल हैं
निष्कर्ष: I. कुछ पेपर पेंसिल नहीं हैं
II. कुछ पेपर के पेन होने की संभावना है।
Q10. कथन: सभी स्टाइल यूनिक हैं
कोई म्यूजिक बोरिंग नहीं है
सभी बोरिंग यूनिक हैं
निष्कर्ष: I. कुछ स्टाइल म्यूजिक नहीं हैं।
II. कुछ यूनिक म्यूजिक नहीं हैं
निर्देश (11-12): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, कुछ कथनों के बाद निष्कर्ष/निष्कर्षों का समूह I और II दिया गया है। आपको सभी कथनों को सत्य मानना है, भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों और फिर निर्णय लें कि दिए गए दो निष्कर्षों में से कौन सा कथनों में दी गई जानकारी का तार्किक रूप से अनुसरण करता है।
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(c) यदि या तो I या II अनुसरण करता है
(d) यदि न तो I और न ही II अनुसरण करता है
(e) यदि I और II दोनों अनुसरण करते हैं
Q11. कथन: कोई ग्लिटर ब्रेसलेट नहीं है
सभी लॉकेट ब्रेसलेट हैं
कुछ लॉकेट रिंग हैं
निष्कर्ष: I: कुछ रिंग ग्लिटर नहीं हैं
II: कोई लॉकेट ग्लिटर नहीं है
Q12. कथन: सभी बॉल कैट हैं
केवल कुछ बॉल एप्पल हैं
कुछ ईगल कैट हैं
निष्कर्ष: I: कुछ कैट एप्पल हैं
II: सभी ईगल के बॉल होने की संभावना है
निर्देश (13-15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
किसी निश्चित कूट भाषा में,
‘Temperature sun summer rise’ को ‘% @ # $’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
‘Sun Pollution seasonal summer’ को ‘# $ ~ >’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
‘Temperature summer warmer Pollution’ को ‘? ~ # @’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है।
Q13. ‘World Temperature’ का कूट क्या हो सकता है?
(a) @ #
(b) @ >
(c) @ ?
(d) @ *
(e) @ ~
Q14. निम्नलिखित में से कौन सा कूट ‘Pollution’ के लिए कूटबद्ध है?
(a) @
(b) ~
(c) $
(d) ?
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. ‘seasonal green’ का कूट क्या होगा?
(a) > ?
(b) ? @
(c) > $
(d) @ >
(e) इनमें से कोई नहीं
Solutions: