Latest Hindi Banking jobs   »   SBI Clerk Prelims क्वांट क्विज 2022-...

SBI Clerk Prelims क्वांट क्विज 2022- 15th October – Practice Set

Directions (1-5): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या मान आना चाहिए-

Q1. 12.5 × ? + 15² = (19)² -11
(a) 8
(b) 4
(c) 6
(d) 12
(e) 10

Q2. SBI Clerk Prelims क्वांट क्विज 2022- 15th October – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_3.1
(a) 8
(b) 10
(c) 12
(d) 14
(e) 22

Q3. 128 + 15% of ? = (5)³ + 30
(a) 160
(b) 220
(c) 200
(d) 180
(e) 196

Q4. SBI Clerk Prelims क्वांट क्विज 2022- 15th October – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_4.1
(a) 132.2
(b) 136.2
(c) 148.2
(d) 122.2
(e) 180.2

Q5. SBI Clerk Prelims क्वांट क्विज 2022- 15th October – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_5.1
(a) ⅔
(b) 2 ⅔
(c) 1 ⅖
(d) 3 ⅔
(e) 4 ⅔

Directions (6-10): दिए गए लाइन चार्ट में 2012 से 2017 तक विभिन्न वर्षों में दो क्लब A और B की सदस्यता में नामांकित सदस्यों की संख्या को दर्शाया गया हैं। लाइन चार्ट का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

SBI Clerk Prelims क्वांट क्विज 2022- 15th October – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_6.1 Q6. सभी वर्षों में क्लब B में नामांकित औसत सदस्यों और वर्ष 2013 में क्लब A में नामांकित सदस्यों के मध्य अंतर ज्ञात कीजिए।
(a) 30
(b) 20
(c) 10
(d) 40
(e) 60

Q7. वर्ष 2012 और 2015 में एकसाथ क्लब B में नामांकित सदस्य, वर्ष 2014 और 2017 में एकसाथ क्लब A में नामांकित सदस्यों का कितना प्रतिशत है?
(a) 110%
(b) 125%
(c) 90.9%
(d) 87.5%
(e) 75%

Q8. 2012 से 2014 के दौरान क्लब A में नामांकित सदस्यों की संख्या और 2012 से 2014 के दौरान क्लब B में नामांकित सदस्यों की संख्या के मध्य अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 17:18
(b) 54:53
(c) 19:17
(d) 18:17
(e) 13:18

Q9. यदि एक सदस्य के लिए क्लब A का सदस्यता शुल्क 1200 रुपये है और क्लब B का एक सदस्य के लिए 1500 रुपये है, तो क्लब A का राजस्व सभी वर्षों में क्लब B की तुलना में कितना अधिक / कम है?
(a) Rs 9,69,000
(b) Rs 9,96,000
(c) Rs 9,06,000
(d) Rs 8,69,000
(e) Rs 9,60,000

Q10. यदि 2018 में, क्लब A में नामांकित सदस्यों की संख्या में वर्ष 2016 के संदर्भ में SBI Clerk Prelims क्वांट क्विज 2022- 15th October – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_7.1 की वृद्धि हुई है और क्लब B में नामांकित सदस्यों की संख्या में वर्ष 2014 के संदर्भ में 8⅓% की वृद्धि हुई है, तो वर्ष 2018 में नामांकित कुल सदस्यों का योग ज्ञात कीजिए। 
(a) 1320
(b) 1230
(c) 1120
(d) 1410
(e) 1220

Q11. एक पाइप 15 मिनट में एक टंकी को भर सकता है और दूसरा पाइप 60 मिनट में समान टंकी को भर सकता है। एक तीसरा पाइप इसे 10 मिनट में खाली कर सकता है। पहले दो पाइपों को आरंभ में 10 मिनट के लिए खोला जाता है और तब तीसरा पाइप भी खोला जाता है, टंकी को खाली करने में लिया गया समय कितना है?
(a)45 मिनट
(b)60 मिनट
(c)50 मिनट
(d)48 मिनट
(e)55 मिनट

Q12. 90 किमी प्रति घंटे की गति से चलने वाली एक ट्रेन एक खम्बें को पार करने में, समान गति से इसकी लम्बाई के 5 गुना अधिक बड़े पुल को पार करने में लिए गये समय से 25 सेकंड कम समय लेती है। ट्रेन की लंबाई ज्ञात कीजिए।
(a) 100 मीटर
(b) 105 मीटर
(c) 120 मीटर
(d) 125 मीटर
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. 90 रु. प्रति किग्रा और 40 रु. प्रति किग्रा के दो प्रकार के चावल 5: 3 के अनुपात में मिश्रित किए जाते हैं, तो प्रति किग्रा मिश्रण की कीमत कितनी होगी?
(a) Rs 67.25
(b) Rs 72.75
(c) Rs 75.5
(d) Rs 62.25
(e) Rs 71.25

Q14. एक पहिए का व्यास 46 सेमी है। इसे 1012 मीटर की दूरी तय करने के लिए कितने चक्कर लगाने होंगे?
(a) 550 चक्कर
(b) 800 चक्कर
(c) 700 चक्कर
(d) 600 चक्कर
(e) 777 चक्कर

Q15. तीन पासे एकसाथ फेंके जाते हैं। 17 का योग प्राप्त होने की प्रायिकता ज्ञात कीजिए।
(a) 1/72
(b) 1/54
(c) 1/45
(d) 1/36
(e) इनमें से कोई नहीं

Solutions:

SBI Clerk Prelims क्वांट क्विज 2022- 15th October – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_8.1

SBI Clerk Prelims क्वांट क्विज 2022- 15th October – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_9.1

SBI Clerk Prelims क्वांट क्विज 2022- 15th October – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_10.1

Quantitative Aptitude Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022-21st January_140.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_90.1

SBI Clerk Prelims क्वांट क्विज 2022- 15th October – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_13.1