Latest Hindi Banking jobs   »   SBI Clerk Prelims रीजनिंग क्विज 2022...

SBI Clerk Prelims रीजनिंग क्विज 2022 : 14th October – Puzzles, Order-Ranking

Topic – Puzzles, Order-Ranking

Directions (1-5): जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
सात व्यक्ति अर्थात् A, B, C, D, E, F और G सोमवार से रविवार तक एक ही सप्ताह के अलग-अलग दिनों में मॉल जाते हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों। सभी व्यक्ति अलग-अलग ब्रांड के मोबाइल जैसे ओप्पो, वनप्लस, सैमसंग, एमआई, एप्पल, वीवो, पिक्सेल पसंद करते हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों।
एप्पल मोबाइल पसंद करने वाले व्यक्ति के पहले और बाद में समान संख्या में व्यक्ति जाते हैं। D और एप्पल मोबाइल पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य एक व्यक्ति जाता है। D और ओप्पो मोबाइल पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य दो व्यक्ति जाते हैं। E और वनप्लस मोबाइल पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य तीन व्यक्ति जाते हैं। E, वनप्लस पसंद करने वाले व्यक्ति के बाद नहीं जाता है। वह व्यक्ति जिसे वीवो मोबाइल पसंद है वह एमआई मोबाइल पसंद करने वाले व्यक्ति के ठीक पहले जाता है। A और वीवो मोबाइल पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य कोई नहीं जाता है। A मंगलवार को नहीं जाता है। C और पिक्सेल मोबाइल पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य दो व्यक्ति जाते हैं। C को ओप्पो मोबाइल पसंद नहीं है। D को वनप्लस और एमआई मोबाइल पसंद नहीं है। E और F को ओप्पो मोबाइल पसंद नहीं है। F, B और A को एमआई मोबाइल पसंद नहीं है।

Q1. निम्नलिखित में से कौन एप्पल मोबाइल पसंद करता है?
(a) E
(b) B
(c) A
(d) F
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. B को निम्नलिखित में से कौन सा मोबाइल पसंद है?
(a) पिक्सेल
(b) विवो
(c) वनप्लस
(d) ओप्पो
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. निम्नलिखित में से कौन सा संयोजन सत्य है?
(a) सोमवार- E-ओप्पो
(b) मंगलवार-C-पिक्सेल
(c) शुक्रवार-D-विवो
(d) बुधवार-A-वनप्लस
(e) कोई भी सत्य नहीं है

Q4. निम्नलिखित पांच में से चार निश्चित रूप से एक जैसे हैं और एक समूह बनाते हैं, वह ज्ञात कीजिए जो उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) E-ओप्पो
(b) B-वनप्लस
(c) G-एमआई
(d) C-विवो
(e) F-एप्पल

Q5. निम्नलिखित में से कौन शनिवार को जाता है?
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
(e) E

Directions (6-10): जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
सात व्यक्ति A, B, C, D, E, F, और G एक इमारत की सात अलग-अलग मंजिलों में इस प्रकार रहते हैं कि भूतल की संख्या 1 है और शीर्ष मंजिल की संख्या 7 है। प्रत्येक व्यक्ति अलग-अलग कक्षा अर्थात् VI, VII, VIII, IX, X, XI और XII में पढ़ता है। जरूरी नहीं कि सभी जानकारी इसी क्रम में हों।
A और G के मध्य केवल दो व्यक्ति रहते हैं, G जो सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है। A और VI में पढ़ने वाले के बीच एक व्यक्ति रहता है। वह व्यक्ति जो XI में पढ़ता है, VIII में पढ़ने वाले के ठीक ऊपर रहता है। E छठी मंजिल पर रहता है और XII में पढ़ता है। वह व्यक्ति जो VIII में पढ़ता है, VII में पढ़ने वाले के ऊपर और X में पढ़ने वाले के नीचे रहता है। G न तो VIII में और न ही VII में पढ़ता है। F और IX में पढ़ने वाले के बीच एक व्यक्ति रहता है। B, D के ऊपर और C के नीचे रहता है। न तो A और न ही G XI में पढ़ता है। A और B के मध्य एक व्यक्ति रहता है, B जो VI में नहीं पढ़ता है।

Q6. निम्नलिखित में से कौन शीर्ष मंजिल पर रहता है?
(a) E
(b) A
(c) F
(d) B
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. निम्नलिखित में से कौन X में पढ़ता है?
(a) वह व्यक्ति जो चौथी मंजिल पर रहता है
(b) F
(c) B
(d) वह व्यक्ति जो पाँचवीं मंजिल पर रहता है
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. E और G के मध्य कितने व्यक्ति रहते हैं?
(a) दो
(b) चार
(c) तीन
(d) एक
(e) कोई नहीं

Q9. निम्नलिखित में से कौन IX में पढ़ता है?
(a) वह व्यक्ति जो दूसरी मंजिल पर रहता है
(b) A
(c) वह व्यक्ति जो तीसरी मंजिल पर रहता है
(d) B
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित तरीके से एक जैसे और एक समूह बनाते हैं, वह ज्ञात कीजिए जो उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) C
(b) वह व्यक्ति जो VIII में पढ़ता है
(c) वह व्यक्ति जो IX में पढ़ता है
(d) D
(e) A

Q11. एक पंक्ति में कुल 46 छात्र बैठे हैं। राहुल पंक्ति के बायें छोर से आठवें स्थान पर बैठा है और रिया पंक्ति के दायें छोर से नौवें स्थान पर बैठी है। यदि दिनेश, राहुल और रिया के ठीक मध्य में बैठा है, तो पंक्ति के दायें छोर से दिनेश का स्थान ज्ञात कीजिए।
(a) 19
(b) 24
(c) 18
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q12. A, B, C, D और E में, प्रत्येक ने अलग-अलग अंक प्राप्त किए हैं, B ने E और D से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। B ने उनमें से उच्चतम अंक प्राप्त नहीं किए हैं। उनमें से किसने दूसरा सबसे अधिक अंक प्राप्त किया?
(a) B
(b) C
(c) E
(d) D
(e) डाटा अपर्याप्त

Q13. कक्षा में प्रिया का स्थान ऊपर से 18वां और नीचे से छठा है। कक्षा में कितने छात्र हैं?
(a) 29
(b) 28
(c) 27
(d) 23
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. A, B, C, D और E में, A, B से भारी है लेकिन C से हल्का है। B, केवल E से भारी है। C सबसे भारी नहीं है। यदि वे अपने वजन के क्रम में खड़े हों तो उनमें से कौन बीच में होगा?
(a) A
(b) C
(c) B
(d) D
(e) E

Q15. मोहित एक पंक्ति के बायें छोर से 15वें स्थान पर है और राम पंक्ति के दायें छोर से 22वें स्थान पर है। यदि वे अपना स्थान आपस में बदल लेते हैं तो राम का स्थान दायें छोर से 16वां हो जाता है। पंक्ति में व्यक्तियों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 30
(b) 29
(c) 31
(d) 25
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Solutions:

Solutions (1-5):
Sol.
SBI Clerk Prelims रीजनिंग क्विज 2022 : 14th October – Puzzles, Order-Ranking | Latest Hindi Banking jobs_3.1
S1. Ans. (e)
S2. Ans. (d)
S3. Ans. (e)
S4. Ans. (c)
S5. Ans. (d)

Solutions (6-10):
Sol.
SBI Clerk Prelims रीजनिंग क्विज 2022 : 14th October – Puzzles, Order-Ranking | Latest Hindi Banking jobs_4.1
S6. Ans. (e)
S7. Ans. (d)
S8. Ans. (c)
S9. Ans. (a)
S10. Ans. (c)

S11. Ans. (b)
Sol. Rahul is 8th from the left and Riya is 9th from the right.
So, position of Rahul from right is- 46-(8-1) = 39
Thus, number of students between Rahul and Riya is= 29
Dinesh sits exactly between Rahul and Riya, So Dinesh is 24 from right end.

S12. Ans. (e)

S13. Ans. (d)
Sol. Total number of students in the class= 18+6-1= 23

S14. Ans. (a)
Sol. D>C>A>B>E

S15. Ans. (a)
Total number of persons in the row = (15+16-1) = 30

Reasoning Ability Quiz For IBPS PO Prelims 2021- 3rd December_140.1

Reasoning Ability Quiz For IBPS PO Prelims 2021- 3rd December_150.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *