Q1. एक वस्तु के 840 रूपये के अंकित मूल्य पर दो क्रमागत छूट प्राप्त करने के बाद एक व्यक्ति उस वस्तु को 648 रूपये पर खरीदता है. यदि पहली छूट 14 2/7% है, तो दूसरा छूट प्रतिशत ज्ञात कीजिये?
(a) 8%
(b) 10%
(c) 12%
(d) 15%
(e) 16%
Q2. यदि A:B:C =1:3:5 और B:D =4:5 तो A:D ज्ञात कीजिये?
(a) 3:25
(b) 3:5
(c) 4:15
(d) 1:15
(e) 5:16
Q3. A और B अकेले एक कार्य को क्रमश: 10 दिन और 12 दिन में कर सकते हैं और C की सहायता के साथ वे एकसाथ समान कार्य को 4 दिन में पूरा कर सकते हैं, तो ज्ञात कीजिये की C अकेले समान कार्य को कितने दिनों में पूरा कर सकता है?
(a) 10 दिन
(b) 12 दिन
(c) 15 दिन
(d) 13 दिन
(e) 8 दिन
Q4. यदि A एक कार्य का 1/4 भाग 12 दिन में कर सकता है और B समान कार्य का 1/2 भाग 8 दिन में पूरा कर सकता है, तो ज्ञात कीजिये की A और B एकसाथ समान कार्य के दोगुना कार्य कितने समय में पूरा कर सकते हैं?
(a) 16 दिन
(b) 18 दिन
(c) 20 दिन
(d) 12 दिन
(e) 24 दिन
Q5. दो वस्तुओं A और B के लागत मूल्य का अनुपात 3:2 है. दुकानदार वस्तु A को 30% के लाभ और वस्तु B को 40% के लाभ पर बेचता है. दुकानदार का संपूर्ण लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिये?
(a) 32%
(b) 36%
(c) 38%
(d) 34%
(e) 30%
Q6. वीर एक निश्चित दूरी निश्चित समय में तय करता है. यदि वह अपनी गति को 10कि.मी/घंटा की गति से बढ़ाता है तो वह गंतव्य पर 2 घंटे पहले पहुचता है लेकिन जब वह अपनी गति को 10कि.मी/घंटा की गतिस इ कम करता है और, तो वीर को गंतव्य तक पहुँचने पर 3 घंटे अधिक लगते हैं. निश्चित दूरी ज्ञात कीजिये?
(a) 500कि.मी
(b) 480कि.मी
(c) 600कि.मी
(d) 720कि.मी
(e) 640कि.मी
Q7. वीर एक वर्ष के लिए अपने कुल निवेश का एक तिहाई 6% पर और शेष 9% पर निवेश करता है और उसे 960 रूपये का कुल ब्याज प्राप्त होता है. वीर द्वारा निवेश की गई कुल ज्ञात कीजिये?
(a) 10,000 रूपये
(b) 14,000 रूपये
(c) 12,000 रूपये
(d) 16,000 रूपये
(e) 18,000 रूपये
Q8. वीर और वेदांत की वर्तमान आयु 2:3 के अनुपात में है, 8 वर्ष बाद यह अनुपात 18:125 हो जाएगा, तो 4 वर्ष पहले वीर और वेदांत की आयु का अनुपात ज्ञात कीजिये?
(a) 10:17
(b) 13:17
(c) 15:17
(d) 16:23
(e) 12:19
Q9. एक नाव 12.5 घंटे में 180कि.मी की दूरी तय करके वापस आ सकती है. यदि स्थिर पानी में नाव की गति और धारा की गति का अनुपात 5:1 है, तो स्थिर पानी में नाव की गति ज्ञात कीजिये (कि.मी/घंटा)?
(a) 25 कि.मी/घंटा
(b) 28 कि.मी/घंटा
(c) 30 कि.मी/घंटा
(d) 26 कि.मी/घंटा
(e) 32 कि.मी/घंटा
Q10. दीपक स्थिर पानी में 18कि.मी/घंटा की गति से नाव चलता सकता है और धारा के प्रतिकूल तय की गति दूरी की तुलना में धारा के अनुकूल दोगुनी दूरी तय करता है. धारा की गति ज्ञात कीजिये.
(a) 5 कि.मी/घंटा
(b) 8 कि.मी/घंटा
(c) 6 कि.मी/घंटा
(d) 4 कि.मी/घंटा
(e) 3 कि.मी/घंटा
Q11. अंग्रेजी वर्णमाला में से दो वर्णों को चुना जाता है. दोनों वर्णों के व्यंजन होने की प्रायकता ज्ञात कीजिये?
(a) 2/3
(b) 12/65
(c) 5/6
(d) 42/65
(e) 8/9
Q12. यदि एक निश्चित राशि पर 3% प्रतिवर्ष पर 4 वर्ष के लिए साधारण ब्याज 3वर्ष के लिए 6% पर 640 रूपये पर साधारण ब्याज के समान है, तो राशि ज्ञात कीजिये?
(a) 960 रूपये
(b) 640 रूपये
(c) 800 रूपये
(d) 840 रूपये
(e) 720 रूपये
Q13. A , B और C लाभ को 3:6:7 के अनुपात में बाटते हैं. यदि If time taken by A, B और C द्वारा साझेदारी में लिया गया समय 2:3:2 है और B द्वारा ली गई पूँजी 4800 रूपये है, तो A की पूँजी का हिस्सा ज्ञात कीजिये?
(a) 3200 रूपये
(b) 3600 रूपये
(c) 3800 रूपये
(d) 4200 रूपये
(e) 3000 रूपये
Q14. एक स्कूल बस के रुकने के समय को हटाकर इसकी औसत गति 72कि.मी/घंटा है, यदि इसके रुकने के समय को जोड़ा जाए तो इसकी औसत गति 60कि.मी/घंटा हो जाती है. बस प्रति घंटा कितने मिनट रूकती है?
(a) 12 मिनट
(b) 18 मिनट
(c) 16 मिनट
(d) 14 मिनट
(e) 10 मिनट
Q15. मोहित एक योजना में साधारण ब्याज पर 2 वर्ष के लिए 6000 रूपये की राशि निवेश करता है. पहले वर्ष और दुसरे वर्ष के लिए ब्याज दर क्रमश: 10% और 12% है. उसके द्वारा प्राप्त ब्याज ज्ञात कीजिये.
(a) 1320 रूपये
(b) 1220 रूपये
(c) 1680 रूपये
(d) 1570 रूपये
(e) 1380 रूपये
- SBI क्लर्क सिलेबस 2020 प्रीलिम्स + मेंस : नवीनतम SBI क्लर्क परीक्षा पैटर्न
- SBI क्लर्क 2020 स्टडी प्लान : SBI Clerk क्रैक करें