Latest Hindi Banking jobs   »   SBI Clerk Mains रीजनिंग क्विज 2022...

SBI Clerk Mains रीजनिंग क्विज 2022 : 7th December – Seating arrangement

Topic – Data sufficiency and Miscellaneous

Direction (1-4): नीचे दिए गए प्रश्न में दो कथन I और II दिए गए हैं I आपको यह तय करना है कि कथनों में दिया गया डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं। सभी कथनों को पढ़िए और उत्तर दीजिए।

Q1. दी गई भाषा में ‘chess most Success’ को किस प्रकार कोडित किया जाएगा?
कथन:
I. एक निश्चित कोड भाषा में, ‘rat caught chess trap’ को ‘pq, st, op, wx’ के रूप में कोडित किया जाता है, ‘trap caught most’ को ‘wx, st, ab’ के रूप में कोडित किया जाता है और ‘rat trap success’ को ‘Im, wx, op’ के रूप में कोडित किया जाता है।
II. एक निश्चित कोड भाषा में, ‘fail success wealth’ को ‘cd, yz, Im’ के रूप में कोडित किया जाता है, ‘stop wealth with most’ को ‘ef, ab, yz, gh’ के रूप में कोडित किया जाता है और ‘stop with chees fail’ को ‘pq, cd, ef, gh’ के रूप में कोडित किया जाता है।
(a) कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) या तो अकेले कथन I या कथन II में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) कथन I और II में दिया गया डेटा एक साथ मिलकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) कथन I और II में दिया गया डेटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।

Q2. छह व्यक्ति A, B, C, D, E और F पार्क में एक निश्चित दूरी पर बैठते हैं। B के सन्दर्भ में F की दिशा क्या है?
कथन:
I. A, B के 3 मीटर पश्चिम में है। C, B के 4 मीटर उत्तर में है। E, A के 8 मीटर दक्षिण में है। D, E के 6 मीटर पूर्व में है। F, D के 4 मीटर पश्चिम में है।
II. A, D के 10 मीटर उत्तर-पश्चिम में है। E, A के 8 मीटर दक्षिण में है। F, E के 2 मीटर पूर्व में है। F, D के पश्चिम में है। C, A के 5 मीटर उत्तर-पूर्व में है। B, C के 3 मीटर दक्षिण में है।
(a) कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) या तो अकेले कथन I या कथन II में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) कथन I और II में दिया गया डेटा एक साथ मिलकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) कथन I और II में दिया गया डेटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।

Q3. आठ कारें M, N, O, P, Q, R, S और T पार्किंग क्षेत्र में एक रैखिक पंक्ति में खड़ी हैं और उनका मुख उत्तर दिशा की ओर है। N के दायें से तीसरे स्थान पर कौन सी कार खड़ी है?
कथन:
I. M दायें छोर से दूसरे स्थान पर खड़ा है। M और S के बीच दो कारें खड़ी हैं। N, S के आसन्न खड़ी है।
II. P, N के बायें से दूसरे स्थान पर खड़ी है। P और Q के बीच तीन कारें खड़ी हैं।
(a) कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) या तो अकेले कथन I या कथन II में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) कथन I और II में दिया गया डेटा एक साथ मिलकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) कथन I और II में दिया गया डेटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।

Q4. सात व्यक्ति, A, B, C, D, E, F और G, एक 7 मंजिला इमारत में इस प्रकार रहते हैं कि सबसे निचली मंजिल की संख्या 1 है और सबसे ऊपर की मंजिल की संख्या 7 है। G के ऊपर कितने व्यक्ति रहते हैं?
कथन:
I. A और E के बीच दो व्यक्ति रहते हैं। G, E के ठीक नीचे रहता है। C, F से दो मंजिल ऊपर रहता है।
II. B, A से दो मंजिल नीचे रहता है। E, C से चार मंजिल नीचे रहता है। D, F से नीचे रहता है।
(a) कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) या तो अकेले कथन I या कथन II में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) कथन I और II में दिया गया डेटा एक साथ मिलकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) कथन I और II में दिया गया डेटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।

Direction (5-8): नीचे दिए गए प्रश्न में दो कथन I और II दिए गए हैं I आपको यह तय करना है कि कथनों में दिया गया डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं। सभी कथनों को पढ़िए और उत्तर दीजिए।

Q5. सात बॉक्स, L, M, N, O, P, Q और R को एक के ऊपर एक करके इस प्रकार रखा जाता है कि सबसे नीचे वाले बॉक्स की संख्या 1 है, इसके ऊपर के बॉक्स की संख्या 2 है और इसी प्रकार आगे भी। R और O के बीच कितने बॉक्स हैं?
कथन:
I. M, L से तीन बॉक्स ऊपर है। L एक सम संख्या वाला बॉक्स है। R, M के ठीक ऊपर है। M और N के बीच एक बॉक्स है। Q और P के बीच दो बॉक्स हैं, P जो एक अभाज्य संख्या वाला बॉक्स है।
II. M, O से चार बॉक्स ऊपर है। P, M से दो बॉक्स ऊपर है। Q, R के दो बॉक्स नीचे है। N, L के ऊपर है।
(a) कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) या तो अकेले कथन I या कथन II में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) कथन I और II में दिया गया डेटा एक साथ मिलकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) कथन I और II में दिया गया डेटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।

Q6. एक निश्चित कोड भाषा में, “Hence Banking examination” को “stu pqr rmn” के रूप में कोडित किया जाता है। “Banking Jobs are difficult” को “Imn opq pqr bcd” के रूप में कोडित किया जाता है। “Difficult examination pattern” के लिए कोड क्या है?
कथन:
I. उसी कोड भाषा में, “Difficult track road” को “jkl hij opq” के रूप में कोडित किया जाता है और “Hence examination pattern” को “stu mno rmn” के रूप में कोडित किया जाता है।
II. उसी कोड भाषा में, “Pattern are difficult को “Imn mno opq” के रूप में कोडित किया जाता है और “Hence difficult Road” को “opa rmn hij” के रूप में कोडित किया जाता है।
(a) कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) या तो अकेले कथन I या कथन II में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) कथन I और II में दिया गया डेटा एक साथ मिलकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) कथन I और II में दिया गया डेटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।

Q7. सात खिलाड़ियों S, T, U, V, W, X और Y ने एक मैच में अलग-अलग रन बनाए। कम से कम तीन खिलाड़ियों ने 56 से अधिक रन बनाए। सबसे ज्यादा रन किसने बनाए?
कथन:
I. W ने Y से अधिक लेकिन 56 से कम रन बनाए। V, Y से अधिक रन नहीं बनाता है। S, U से अधिक रन बनाता है, लेकिन उच्चतम रन नहीं बनाता है। U 56 रन नहीं बनाता है।
II. S द्वारा बनाए गए रन, X और U द्वारा बनाए गए रनों का औसत है। T ने W से अधिक लेकिन U से कम रन बनाए। Y और V ने U से कम रन बनाए, U जिसने उच्चतम स्कोर नहीं बनाया।
(a) कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) या तो अकेले कथन I या कथन II में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) कथन I और II में दिया गया डेटा एक साथ मिलकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) कथन I और II में दिया गया डेटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।

Q8. आठ व्यक्ति, P, Q, R, S, T, U, V और W एक पंक्ति में बैठे हैं। वे सभी उत्तर की ओर उन्मुख हैं। सबसे बायें छोर पर कौन बैठा है?
कथन:
I. P और Q के बीच तीन व्यक्ति बैठे हैं, Q जो R के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। P और V के बीच एक व्यक्ति बैठा है।
II. S और R के बीच दो व्यक्ति बैठे हैं। T, W के दायें नहीं बैठा है।
(a) कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) या तो अकेले कथन I या कथन II में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) कथन I और II में दिया गया डेटा एक साथ मिलकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) कथन I और II में दिया गया डेटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।

Q9. यदि दी गई संख्या 36985247 में सम अंक में 1 जोड़ा जाए और विषम अंक में से 2 घटाया जाए, तो नई बनी संख्या में कितने अंकों की पुनरावृत्ति होगी?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) पांच

Q10. शब्द ‘MILLENNIAL’ में अक्षरों के ऐसे कितने युग्म हैं जिनमें से प्रत्येक के बीच (आगे और पीछे दोनों दिशाओं में) उतने ही अक्षर हैं जितने उनके बीच अंग्रेजी वर्णमाला में होते हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) चार से अधिक

Q11. एक निश्चित कोड भाषा में, TABLE’ को ‘BUCFM’ के रूप में कोडित किया गया है और ‘PRAYS’ को ‘SQBTZ’ के रूप में कोडित किया गया है, तो उसी प्रकार ‘MAJOR’ को कैसे कोडित किया जाएगा?
(a) BNSQP
(b) BONSP
(c) BNOSP
(d) BNSPO
(e) BNKSP

Q12. शब्द ‘ARCHEOLOGY’ में अक्षरों के ऐसे कितने युग्म हैं जिनमें से प्रत्येक के बीच (आगे और पीछे दोनों दिशाओं में) उतने ही अक्षर हैं जितने उनके बीच अंग्रेजी वर्णमाला में होते हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) चार से अधिक

Q13. दिए गए शब्दों में, यदि पहले और पांचवें (बाएं छोर से) अक्षरों को आपस में बदल दिया जाता है और तीसरे और नौवें अक्षरों, छठे और दसवें अक्षरों के साथ ऐसा ही किया जाता है, तो पुनर्व्यवस्था के बाद कौन सी श्रृंखला एक अंग्रेजी अर्थपूर्ण शब्द बनाएगी?
I. RENIRTMETE
II. ADOTRNTIAA
III. LNOUINTISA
(a) केवल I
(b) केवल III
(c) केवल I और II
(d) केवल II और III
(e) केवल I और III

Q14. यदि निम्नलिखित शब्दों के स्वरों को वर्णानुक्रम के अनुसार पहले व्यवस्थित किया जाता है और उसके बाद व्यंजनों को वर्णानुक्रम के अनुसार व्यवस्थित किया जाता है और स्वरों को पिछले अक्षर में बदल दिया जाता है और व्यंजन को वर्णानुक्रम में अगले अक्षर में बदल दिया जाता है, तो समान क्रम में प्रत्येक नवगठित शब्द के दायें छोर से तीसरा अक्षर कौन सा होगा?
I. PERFORM
II. REVENUE
III. EMPLOY
(a) QON
(b) PON
(c) OGH
(d) POM
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. यदि हम शब्द DELIBRATELY के सभी अक्षरों को बाएं छोर से वर्णानुक्रम में व्यवस्थित करें तो पुनर्व्यवस्था के बाद कितने अक्षरों का स्थान अपरिवर्तित रहेगा?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं

 

SOLUTIONS:

 

SBI Clerk Mains रीजनिंग क्विज 2022 : 7th December – Seating arrangement | Latest Hindi Banking jobs_3.1 SBI Clerk Mains रीजनिंग क्विज 2022 : 7th December – Seating arrangement | Latest Hindi Banking jobs_4.1 SBI Clerk Mains रीजनिंग क्विज 2022 : 7th December – Seating arrangement | Latest Hindi Banking jobs_5.1

 

 

SBI Clerk Mains रीजनिंग क्विज 2022 : 7th December – Seating arrangement | Latest Hindi Banking jobs_6.1