TOPIC: Seating arrangement, coding, direction
Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों का उत्तर दीजिए:
दो समानांतर पंक्तियों में 10 बच्चे बैठे हैं। A, B, C, D और E पंक्ति-1 में दक्षिण की ओर उन्मुख होकर बैठें है जबकि P, Q, R, S और T पंक्ति-2 में उत्तर की ओर उन्मुख होकर बैठें हैं। उनमें से प्रत्येक के पास विभिन्न संख्या में खिलौने हैं। पंक्ति-1 में बैठे बच्चों के पास खिलौनों की संख्या 9 के गुणक में हैं और पंक्ति-2 में बैठें बच्चों के पास खिलौनों की संख्या 8 के गुणक में हैं। जिस बच्चे के पास अधिकतम खिलौनें हैं उनकी संख्या 45 हैं।
P और जिस बच्चे के पास अधिकतम संख्या में खिलौनें हैं, उसकी ओर उन्मुख होकर बैठे बच्चे के मध्य केवल दो बच्चे बैठें हैं। B, A के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। C उस बच्चे की ओर उन्मुख होकर बैठा है जिसके पास C से 4 खिलौने कम हैं। R उस बच्चे के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है जिसके पास E से 2 खिलौनें कम हैं। जिस बच्चे के पास अधिकतम संख्या में खिलौनें हैं,वह किसी भी छोर पर नहीं बैठा है। A उस बच्चे की ओर उन्मुख होकर बैठा है जिसके पास A से 7 खिलौनें अधिक है। न तो P और न ही S, A की ओर उन्मुख है। P के पास Q से अधिक खिलौनें हैं लेकिन R से कम हैं, R जो S का निकटतम पड़ोसी नहीं है। Q, T के ठीक दाएं बैठा है। B के पास विषम संख्या में खिलौनें हैं। P उस व्यक्ति की ओर उन्मुख होकर बैठा है जिसके पास B से अधिक संख्या में खिलौनें हैं। S के पास Q से कम संख्या में खिलौनें है।
Q1. निम्न में से किसके पास Q से तीन खिलौनें अधिक हैं?
(a) B
(b) D
(c) C
(d) E
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्न में से कौन R के विकर्णतः विपरीत बैठा है?
(a) जिसके पास 16 खिलौनें हैं
(b) D
(c) जिसके पास 18 खिलौनें हैं
(d) C
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. D के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है?
(a) D उस बच्चे की ओर उन्मुख होकर बैठा है, जिसके पास 8 खिलौनें हैं
(b) D के पास अधिकतम संख्या में खिलौनें हैं
(c) D और E के मध्य केवल दो व्यक्ति बैठें हैं
(d) P के पास D से 5 खिलौने कम हैं
(e) कोई सत्य नहीं है
Q4. जिस बच्चे के पास 16 खिलौनें है उसके बाएं स्थान पर कितने बच्चे बैठें है?
(a) एक
(b) तीन
(c) दो
(d) कोई नहीं
(e) चार
Q5. C के सन्दर्भ में, A का स्थान कौन-सा है?
(a) ठीक दाएं
(b) बाएं से चौथा
(c) दाएं से तीसरा
(d) बाएं से दूसरा
(e) ठीक बाएं
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
एक निश्चित कूटभाषा में,
“Finance Lawyer Today” को ‘S%3 E%1 M$5’ के रूप में लिखा जाता है,
“Earthquake Health Public” को ‘I$9 T$11 Q$20’ के रूप में लिखा जाता है,
“Number Concern Strategic” को ‘F%9 K$5 V%18’ के रूप में लिखा जाता है,
Q6. ‘Jungle’ के लिए क्या कूट है?
(a) F%24
(b) O$12
(c) O$9
(d) Y%6
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. ‘Celebrate’ के लिए क्या कूट है?
(a) R$25
(b) S%9
(c) U$21
(d) V%20
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. ‘Legendary Player’ के लिए क्या कूट है?
(a) M%18 I$5
(b) U$5 F%5
(c) G$8 T%6
(d) I%5 M$18
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. ‘Google Photo’ के लिए क्या कूट है?
(a) U$8 Q%9
(b) R$12 I%20
(c) P%4 I%21
(d) U$4 R$12
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. ‘Devotees’ के लिए क्या कूट है?
(a) U%5
(b) V$7
(c) U$5
(d) T%8
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
A%B (8)- A, B के 11 मी उत्तर में है।
A$B (10)- A, B के 13 मी दक्षिण में है।
A#B (14)- A, B के 17 मी पूर्व में है।
A&B (22)- A, B के 25 मी पश्चिम में है।
G%K(11), K&L(11), E$M(21), H#E(4), L%H(13), N#M(12)
Q11. L और N के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 15 मी
(b) 17 मी
(c) 10 मी
(d) 21 मी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. H के सन्दर्भ में, K किस दिशा में है?
(a) दक्षिण-पूर्व
(b) उत्तर
(c) उत्तर-पश्चिम
(d) दक्षिण-पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. H के सन्दर्भ में, M किस दिशा में है और उनके मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 11 मी, उत्तर
(b) 15 मी, दक्षिण-पूर्व
(c) 20 मी, दक्षिण-पश्चिम
(d) 25 मी, उत्तर-पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. यदि O, K और L का मध्यबिंदु है, तो निम्न में से कौन-सा सत्य है?
(a) O#L(10)
(b) O$M(5)
(c) O%E(16)
(d)O&K(5)
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. G के संदर्भ में, E किस दिशा में है?
(a) उत्तर-पश्चिम
(b) दक्षिण-पश्चिम
(c) दक्षिण-पूर्व
(d) उत्तर-पूर्व
(e) इनमें से कोई नहीं
Solutions
Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material