TOPIC: Seating Arrangement, blood relation, miscellaneous
Directions (1-5): जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
आठ व्यक्ति एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर इस प्रकार बैठे हैं कि कुछ अंदर की ओर उन्मुख है, और कुछ केंद्र से बाहर की ओर उन्मुख है। उन सभी का जन्म अलग-अलग वर्षों- 2014, 1992, 1979, 1962, 1955, 2001, 1984 और 1995 में हुआ था (उनकी आयु 2019 के एक ही महीने और दिन को उनकी जन्मतिथि मानी जाती है)।
D, R के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है, जिसकी आयु एक विषम संख्या का घन है। Q, C से छोटा है। A, जो 35 वर्ष का है, D के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। P, S से 17 वर्ष छोटा है, जो Q के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। 57 वर्ष का व्यक्ति, उस व्यक्ति के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है, जो समूह का तीसरा सबसे छोटा व्यक्ति है। D, R से छोटा है लेकिन C से बड़ा है। P, C के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है, जो D की समान दिशा की ओर उन्मुख है, लेकिन P के विपरीत है। A, B के विपरीत दिशा की ओर उन्मुख है, जो सबसे छोटे व्यक्ति के समान दिशा की ओर उन्मुख है। तीसरा सबसे बड़ा व्यक्ति अंदर की ओर उन्मुख है। P और S समान दिशा की ओर उन्मुख हैं।
Q1. निम्नलिखित में से कौन 57 वर्ष के व्यक्ति के ठीक बायें बैठा है?
(a) R
(b) D
(c) P
(d) Q
(e) C
Q2. निम्नलिखित में से किसका जन्म 2001 में हुआ था?
(a) P
(b) Q
(c) C
(d) D
(e) S
Q3. S के दायें से गिनने पर, D और S के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) तीन
(b) एक
(c) तीन से अधिक
(d) दो
(e) कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से तीसरा सबसे बड़ा व्यक्ति कौन है?
(a) P
(b) Q
(c) D
(d) C
(e) S
Q5. निम्नलिखित में से कौन चौथे सबसे छोटे व्यक्ति के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) वह जो 18 वर्ष का है
(b) वह जो 35 वर्ष का है
(c) D
(d) P
(e) S
Direction (6-8): निम्नलिखित प्रश्नों में, प्रतीकों #, &, @, *, $,% और © का प्रयोग निम्नलिखित अर्थों के साथ किया गया है जैसा कि नीचे दिखाया गया है। निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
A@B- A, B की संतान है।
A©B- A, B का पैरेंट है
A%B-A, B का फादर इन लॉ है
A&B- A, B का ब्रदर-इन-लॉ है
A$B- A, B का भाई है
A*B- A, B की पत्नी है
A#B- A, B की सिस्टर इन लॉ है
Q6. यदि P@R%S$Q*U©T, तो S, T से किस प्रकार संबंधित है?
(a)भाई
(b)आंट
(c)अंकल
(d)बहन
(e)इनमें से कोई नहीं
Q7. यदि G*J$K©Y@V$C तो G, V से किस प्रकार संबंधित है?
(a) बहन
(b) माँ
(c) सिस्टर-इन-लॉ
(d) भाई
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. यदि E#D*G©L$K तो E, K से किस प्रकार संबंधित है?
(a) आंट
(b) अंकल
(c) नेफ्यू
(d) माँ
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q9. शब्द ‘INFORMATION’ में सभी व्यंजन उनके पिछले वर्ण के रूप में लिखा जाता हैं और सभी स्वर उनके अगले वर्णों के रूप में लिखा जाता हैं। अब सभी वर्णों को बायें से दायें वर्णानुक्रम में व्यवस्थित किया जाता है और सभी दोहराए गए वर्णों को हटा दिया जाता है। फिर, वर्णों के ऐसे कितने युग्म हैं, जिनमें से प्रत्येक के बीच शब्द में (आगे और पीछे दोनों दिशाओं में) उतने ही वर्ण हैं जितने उनके बीच अंग्रेजी वर्णमाला श्रृंखला में हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) चार
(d) तीन
(e) चार से अधिक
Q11. यदि हम ‘MIGRANT’ के दूसरे, तीसरे और छठे वर्ण और ‘TRAVEL’ के पहले और तीसरे वर्ण से शब्द बनाते हैं, तो दायें से तीसरा वर्ण क्या होगा?
(a) G
(b) N
(c) T
(d) I
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-12): महत्वपूर्ण प्रश्नों के बारे में निर्णय लेने में, “मजबूत” तर्कों और “कमजोर” तर्कों के बीच अंतर करने में सक्षम होना वांछनीय है। “मजबूत” तर्क महत्वपूर्ण और सीधे प्रश्न से संबंधित होने चाहिए। “कमजोर” तर्क सीधे प्रश्न से संबंधित नहीं हो सकते हैं और मामूली महत्व के हो सकते हैं या प्रश्न के तुच्छ पहलुओं से संबंधित हो सकते हैं।
नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न के बाद दो तर्क I और II दिए गए हैं। आपको यह तय करना है कि कौन सा तर्क “मजबूत” तर्क है और कौन सा “कमजोर” तर्क है।
उत्तर दीजिए (a) यदि केवल तर्क I मजबूतहै।
उत्तर दीजिए (b) यदि केवल तर्क II मजबूत है।
उत्तर दीजिए (c) यदि या तो तर्क I या II मजबूत है।
उत्तर दीजिए (d) यदि न तो तर्क I और न ही II मजबूत है।
उत्तर दीजिए (e) यदि तर्क I और II दोनों मजबूत हैं।
Q11. क्या सार्वजनिक क्षेत्र के संगठन के सभी कर्मचारियों के लिए हिंदी भाषा का ज्ञान अनिवार्य कर दिया जाना चाहिए?
तर्क:
I: हाँ, यह समाज के शैक्षिक रूप से पिछड़े हिस्से के लोगों के साथ व्यवहार करने के लिए आवश्यक है।
II. नहीं, प्रत्येक कर्मचारी के लिए हिन्दी भाषा का ज्ञान होना आवश्यक नहीं है।
Q12. क्या सभी निजी क्षेत्र के संगठनों के लिए सामाजिक रूप से पिछड़े वर्गों के लिए कोटा आरक्षित करना अनिवार्य कर दिया जाना चाहिए?
तर्क:
I: नहीं, निजी क्षेत्र को सरकारी नियमों द्वारा शासित नहीं किया जाना चाहिए।
II: हाँ, निजी क्षेत्र के संगठनों को भी सामाजिक रूप से पिछड़े वर्गों के उत्थान में योगदान देना चाहिए।
Directions (13-15): दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
छह बॉक्स P, Q, R, S, T और U हैं जिनमें से प्रत्येक में अलग-अलग संख्या में फल हैं (जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों)।
बॉक्स P में 60 फल हैं। बॉक्स Q में बॉक्स S और U से अधिक फल हैं। जिस बॉक्स में अधिकतम फल हैं, उसमें विषम संख्या में फल हैं। बॉक्स Q में 40 फल हैं। बॉक्स U में बॉक्स T से अधिक फल हैं। जिस बॉक्स में फलों की संख्या सबसे कम है उसमें सम संख्या वाले फल हैं। S में विषम संख्या में फल हैं। जिस बॉक्स में दूसरे सबसे कम संख्या में फल हैं, उसमें सम संख्या में फल हैं।
Q13. कितने बॉक्स में R से कम फल हैं?
(a) कोई नहीं
(b) दो
(c) तीन
(d) एक
(e) तीन से अधिक
Q14. बॉक्स S में फलों की संभावित संख्या कितनी है?
(a) 24
(b) 36
(c) 25
(d) 32
(e) 44
Q15. निम्नलिखित में से किस बॉक्स में T से अधिक लेकिन Q से कम फल हैं?
(a) S
(b) R
(c) P
(d) दोनों (a) और (e)
(e) U
SOLUTIONS:
Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material