Latest Hindi Banking jobs   »   SBI Clerk Mains Exam Analysis and...

SBI Clerk Mains Exam Analysis and Review 2018: 5th Aug Shift-II

SBI Clerk Mains Exam Analysis and Review 2018: 5th Aug Shift-II | Latest Hindi Banking jobs_2.1

SBI Clerk Mains 2018 Exam Analysis

प्रिय उम्मीदवारों,

आज (5 अगस्त) को SBI Junior Associate Mains 2018 Examination आयोजित की गई थी. यह 2018 में एसबीआई में क्लर्क की भर्ती की परीक्षा के लिए दूसरा और अंतिम चरण था और यहां एसबीआई क्लर्क मेन 2018 के आज के शिफ्ट -II की पूरी परीक्षा विश्लेषण और समीक्षा दी गई है.

SBI भर्ती परीक्षा बैंकिंग परीक्षा क्षेत्र में ट्रेंडसेटर के रूप में प्रसिद्ध हैं और यह परीक्षा समीक्षा इस वर्ष की अन्य बैंकिंग परीक्षाओं में किस प्रकार के प्रश्नों की उम्मीद करनी है, इस पर अंतर्दृष्टि प्राप्त करने में आपकी सहायता कर सकती है. SBI Clerk Mains Exam में पूछे गए अनुभाग थे- GA, अंग्रेजी, रीजनिंग, संख्यात्मक अभियोग्यता


परीक्षा का स्तर मध्यम से कठिन था.

SBI Clerk Mains 2018 Exam ANALYSIS (OVER-ALL):

SECTIONS GOOD ATTEMPTS
English Language  19-23
Reasoning & Computer Aptitude  17-21
Quantitative Aptitude 24-27
General Awareness 26-31
TOTAL 109-117
QUANTITATIVE APTITUDE (Moderate – Difficult)
संख्यात्मक अभियोग्यता का स्तर मध्यम से कठिन था. पहलों शिफ्ट में 6 DI के सेट थे जबकि दूसरी शिफ्ट में 4 DI के सेट थे:
  • Caselet
  • Missing DI- Tabular
  • Pie Chart 
  • Bar Graph + Tabular
The questions were:
Topic No. of Questions Level
Data Interpretation  20 Difficult and Calculative
Approximation 5 Moderate-Difficult
Quantity-1, Quantity-2 5 Moderate
Missing Series 5 Moderate
Miscellaneous (Arithematic Word Problems) 15 Difficult
Total 50 Moderate-Difficult
ENGLISH LANGUAGE (Moderate)
SBI Junior Associate Mains Exam की दूसरी शिफ्ट में सामन्य अंग्रेजी का स्तर मध्यम था. इसमें Reading Comprehension (small passages) के दो सेट थे जो निम्नलिखित विषयों पर आधारित थे:

  • A passage related to Review of a hotel given by customers
  • The second passage was based on an article on how to solve generalised issues and problems.

इस वर्ष के SBI Clerk Mains 2018 exam में Vocabulary आधारित प्रश्न भी पूछे गए थे. इसमें एक नया पैटर्न लाया गया था जिसमें एक स्थिति या वार्तालाप दी गई थी उम्मीदवारों को उसमें से दिए गए व्यक्ति की दृश्य / गुणवत्ता बताने वाले adjective को ज्ञात करना था.

इसमें grammar-based fill in the blanks प्रश्न भी थे- इसमें एक paragraph में तीन या चार blanks दिए गये थे और आपको दिए गये विकल्पों में से उसका चयन करना था जो इन सभी blanks में भरा जा सकता हो.

word replacement questions में, एक वाक्य में तीन या चार शब्द दिए गये थे जिन्हें बोल्ड किया गया था. वाक्य के नीचे, उन शब्दों को दिया गया था (क्रमांकित A,B,C..) और प्रत्येक शब्द के सामने एक suggested replacement दिया गया था (क्रमांकित D, E, F…). उम्मीदवारों को सही शब्द का चयन करना था जिसे बदला जाना हो(यदि कोई).

Topic No. of Questions Level
Reading Comprehension  14 Moderate-Difficult
Vocabulary Based 5 Moderate
Grammar-Based Fillers 4 Moderate-Difficult
Sentence Rearrangement 1 Moderate
Inference Based Questions on Identifying correct adjective 2 Moderate-Difficult
Idioms and Phrases 5 Moderate
Paragraph Completion 5 Moderate
Word Replacement 4 Moderate-Difficult
Total 40 Moderate

REASONING AND COMPUTER APTITUDE (Difficult)


इस खंड में 50 प्रश्न थे और रीजनिंग का स्तर कठिन था, यह पहली पाली में देखी गई रीजनिंग से कठिन थी. कंप्यूटर योग्यता के कोई प्रश्न नहीं थे.  SBI Junior Associate Mains exam में निम्नलिखित पजल पूची गई थीं:
  • Linear Seating Arrangement (with blood relation) – 2 parallel lines
  • Symbols and Clock based puzzle
  • Circular Seating Arrangement
  • Box Based Puzzle
  • Mixed Puzzle (related to following a given set of instructions) – odd-even pattern 
  • Mixed Puzzle (related to following a given set of instructions) – Coding Decoding based
  • Random Arrangement Puzzle
  • Floor Based Puzzle
The questions were:

Topic No. of Questions Level
Sitting Arrangement and Puzzles 
33
Difficult
Coding Decoding (New Pattern)

5 Difficult
Coding Decoding – Symbols only
5
Moderate
Alphabet
1
Moderate
Logical ( Couse of Action, Statement and Assumption, Consequence)
6
Moderate-Difficult
Total
50 Difficult


GENERAL AWARENESS (Moderate)

इस खंड में 50 प्रश्न थे और 35 मिनट की समय सीमा थी. कुल मिलाकर इस खंड का स्तर मध्यम था. अधिकांश प्रश्न मई, जून और जुलाई के करेंट अफेयर्स से थे. बैंकिंग और वित्तीय जागरूकता से संबंधित लगभग 8-10 प्रश्न भी वहां थे और स्थैतिक सामान्य जागरूकता से 4-5 प्रश्न थे.
SBI Clerk Mains Exam Analysis and Review 2018: 5th Aug Shift-II | Latest Hindi Banking jobs_5.1