यहाँ 5 अगस्त क्विज़ का अभ्यास करने के लिए आपके पास टेबल डि, टाइम, विविध और सरलीकरण श्रृंखला आधारित प्रश्नों का अभ्यास करना है। निम्नलिखित 6 अगस्त की प्रश्नोत्तरी है, जो लाइन DI , विविध और द्विघात समीकरणों से महत्वपूर्ण विषयों को शामिल करती है।
Directions (1-5): - नीचे दिया गया बार ग्राफ पांच अलग-अलग बैंकों में काम करने वाले कुल कर्मचारियों (अधिकारी + क्लर्क) और क्रमशः इन बैंकों में काम करने वाले क्लर्क की संख्या दर्शाता है. दिए गए बार ग्राफ का अध्यन कीजिये और दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
Q1. SBI और BOB में केसाथ कार्यरत अधिकारियों का UBI और OBC में एकसाथ कार्यरत क्लर्क से अनुपात ज्ञात कीजिये?
Q2.UBI और PNB में एकसाथ कार्यरत अधिकारी OBC में कार्यरत कुल कर्मचारियों (अधिकारी + क्लर्क) से कितने प्रतिशत कम है?
Q3.सभी पांच बैंकों में एकसाथ कार्यरत अधिकारियों की औसत संख्या ज्ञात कीजिये?
Q4. OBC में कार्यरत पुरुष अधिकारी OBC में कार्यरत महिला अधिकारयों से 40% अधिक है जबकि OBC में कार्यरत पुरुष क्लर्क OBC में कार्यरत महिला क्लर्क से 59% कम है. OBC में कार्य करने वाली कुल महिला कर्मचारियों (अधिकारी + क्लर्क) की संख्या ज्ञात कीजिये?
Q5. यदि SBI, BOB और इलाहाबाद बैंक में कार्यरत अधिकारियों की औसत संख्या 360 है तो इलाहाबाद में कुल कार्यरत अधिकारियों की संख्या ज्ञात कीजिये?
Q6.
Q7. अम्ल से भरे 54 लीटर बर्तन से अम्ल कुछ लीटर निकाला जाता है और पानी की बराबर मात्रा मिलायी जाती है। फिर मिश्रण की समान मात्रा निकाली जाती है और पानी के साथ प्रतिस्थापित की जाती है। परिणाम के रुप में, बर्तन में शुद्ध अम्ल का 24 लीटर है। शुरुआत में कितना अम्ल निकाला जाता है?
Q8. एक कंटेनर में 80 लीटर शुद्ध दूध और X लीटर पानी है. मिश्रण के 25% का पानी की आरंभिक मात्रा से 3:4 है और जब पानी का Z लीटर इसमें मिलाया जाता है तो कुल मिश्रण का अनुपात 9:4 हो जाता है तो X+Z का मान ज्ञात कीजिये?
Q9.
Q10. शुद्ध पानी का 18लीटर एक 80 लीटर दूध वाले पात्र में मिलाया जाता है. परिणामिक मिश्रण के 49 लीटर को बेच दिया जाता है और फिर शुद्ध दूध और शुद्ध पानी की कुल और मात्रा को पात्र में 2:1 के अनुपात में मिलाया जाता है. यदि दूध से पानी का परिणामिक अनुपात 4:1 है, तो पात्र में मिलाये गए शुद्ध दूध की मात्रा कितनी थी?
Directions (11-15): नीचे दिए गये प्रत्येक प्रश्न में, दो समीकरण I और II दिए गये हैं. आपको दोनों समीकरणों को हल करना है और उत्तर दीजिये
Q11.
- Quantitative Aptitude Study Notes for Bank Exams
- 100 MCQs Data Interpretation | Download Free PDF's of DI
- Quantitative Aptitude Questions for all Competitive Exams