Latest Hindi Banking jobs   »   SBI CLERK & IBPS RRB PO...

SBI CLERK & IBPS RRB PO मेंस रीजनिंग क्विज : 30th September – Seating arrangement, Syllogism, Inequality

SBI CLERK & IBPS RRB PO मेंस रीजनिंग क्विज : 30th September – Seating arrangement, Syllogism, Inequality | Latest Hindi Banking jobs_3.1TOPIC: Seating arrangement, Syllogism, Inequality

Direction (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें:

आठ व्यक्ति आयताकार मेज पर बैठे हैं। चार व्यक्ति कोनों पर बैठे हैं और वे केंद्र की ओर उन्मुख है। शेष चार आयत की भुजाओं के मध्य में बैठे हैं और वे बाहर की ओर उन्मुख है। उन्हें अलग-अलग चीजें पसंद हैं। A और D के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं और UO पसंद करने वाले व्यक्ति के विपरीत बैठे हैं। C, S के ठीक बायें बैठा है, S जो न तो P के बगल में और न ही P के विपरीत बैठा है। D और P के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं, P जो AC पसंद करने वाले व्यक्ति के विपरीत बैठा है। R, Q के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है, Q जिसे UO पसंद नहीं है। B का मुख उस व्यक्ति की ओर है जिसे SD पसंद है। GH और QW पसंद करने वाले व्यक्ति एक दूसरे के विपरीत बैठे हैं। न तो S न ही Q को QW पसंद है। वह व्यक्ति जिसे ER पसंद है वह JK पसंद करने वाले व्यक्ति के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। वह व्यक्ति जिसे TY पसंद है वह C के विपरीत नहीं बैठा है।

Q1. निम्नलिखित में से कौन TY पसंद करने वाले व्यक्ति के ठीक दायें बैठा है?

(a) A

(b) व्यक्ति जो जीएच पसंद करता है

(c) P

(d) व्यक्ति जो एसडी पसंद करता है

(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्नलिखित में से कौन सी वस्तु B को पसंद है?

(a) GH

(b) TY

(c) QW

(d) ER

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q3. C के दायें से गिनने पर C और ER पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?

(a) कोई नहीं 

(b) एक

(c) दो 

(d) तीन

(e) तीन से अधिक

Q4. यदि हम A और P के स्थान को आपस में बदल दें, तो P के सन्दर्भ में R का स्थान क्या है?

(a) ठीक बाएँ

(b) ठीक दाएं

(c) दाएं से दूसरा

(d) बाएँ से दूसरा 

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q5. यदि S, QW से संबंधित है, D, UO से संबंधित है, तो TY से कौन संबंधित है?

(a) A

(b) B

(c) Q

(d) P

(e) इनमें से कोई नहीं 

Direction (6-8): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में कुछ कथन और उसके बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है, भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षों को पढ़ें और फिर तय करें कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा निष्कर्ष सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों की परवाह किए बिना दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है।

Q6. कथन: केवल कुछ कार साइकिल है. केवल बाइक मोटर है. कुछ बाइक साइकिल है.

निष्कर्ष I: कुछ बाइक कार हैं

       II: सभी कार के साइकिल होने की संभावना है

       III: कुछ मोटर के साइकिल होने की संभावना है

(a) केवल II अनुसरण करता है

(b) केवल III अनुसरण करता है

(c) केवल I और  II अनुसरण करते हैं

(d) केवल II और III अनुसरण करते हैं

(e) कोई भी अनुसरण नहीं करता है

Q7. कथन: कोई रोहन राकेश नहीं है। केवल कुछ राकेश राहुल हैं। सभी रोहन रमेश हैं।

निष्कर्ष I: सभी राहुल के राकेश होने की संभावना है

II: सभी राकेश के राहुल होने की संभावना है

III: कुछ रमेश राकेश नहीं है।

(a) केवल II अनुसरण करता है

(b) केवल III अनुसरण करता है

(c) केवल II और III अनुसरण करते हैं

(d) केवल I और III अनुसरण करते हैं

(e) सभी अनुसरण करते हैं

Q8. कथन: केवल BJP, BSP है. कोई BJP, INC नहीं है। कुछ NCP, INC  है।

निष्कर्ष I: कुछ BJP, NCP नहीं है. 

II: कुछ BSP के INC होने की संभावना है 

III: कुछ NCP के BSP होने की संभावना है 

(a) केवल II अनुसरण करता है

(b) केवल III अनुसरण करता है 

(c) केवल II और III अनुसरण करते हैं 

(d) केवल I और III अनुसरण करते हैं

(e) कोई भी अनुसरण नहीं करता है

Directions (9-10): प्रत्येक प्रश्न में, कथनों में कुछ तत्वों के बीच संबंध दर्शाए गए हैं। इन कथनों के बाद निष्कर्ष I और II निकाले गए हैं। कथनों को पढ़िए और उत्तर दीजिए।

(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।

(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।

(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।

(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।

(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं

 

Q9. कथन:  A≥B<D=E>F;   D≥G>I;   A<J≤K

निष्कर्ष: I. A≥F      II. E>I

Q10. कथन:  P≥Q≤R=S;    Q≥T>U;   P=L≤M

निष्कर्ष:  I. M=T    II. M>T

SOLUTIONS:


SBI CLERK & IBPS RRB PO मेंस रीजनिंग क्विज : 30th September – Seating arrangement, Syllogism, Inequality | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material

Reasoning Ability Quiz For SBI Clerk/IBPS RRB Clerk Mains 2021- 27th September_110.1