Latest Hindi Banking jobs   »   SBI Clerk Exam Analysis, Review 2018...

SBI Clerk Exam Analysis, Review 2018 Prelims: 24th June 1st Slot

प्रिय उम्मीदवारों,

sbi-clerk-prelims-exam-analysis

SBI Clerk Exam Analysis 2018:

सर्वाधिक प्रतीक्षित एसबीआई जूनियर एसोसिएट्स प्रीलिम 2018 परीक्षा दूसरी शिफ्ट स्लॉट 1 खत्म हो गई है, अब एसबीआई क्लर्क प्री के परीक्षा विश्लेषण का समय है. बहुत सारे उम्मीदवार आज इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए और यह उन्हें उनके स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में कार्य करने के सपने को पूरा करने के एक कदम नज़दीक लाता है, जो बैंकिंग क्षेत्र में सबसे अधिक मांग की जाने वाली भर्ती है. इस एसबीआई क्लर्क प्रीलिम परीक्षा में पहली बार 20 मिनट का विभागीय समय था. तो चलिए बिना समय बर्बाद करते हुए सीधा चलते हैं परीक्षा विश्लेषण पर जिसका आपको बेसब्री से इंतज़ार है. यह SBI Clerk Prelims 2018 परीक्षा विश्लेषण दूसरी पालियों में परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों की बहुत सहायता करेगा. इस स्लॉट में परीक्षा का स्तर मध्यम था.

SBI Clerk Exam Analysis 2018:विषय अनुसार विश्लेषण:

Subject Good Attempt Time
English Language 17-21 20
Reasoning Ability 19-24 20
Quantitative Aptitude 15-19 20
Total 71-76 60

संख्यात्मक अभियोग्यता (आसान-मध्यम)

SBI Clerk Pre exam की इस पाली में गलत पद संख्या श्रंखला पूछी गई थी. यदि आपने अच्छी तरह से इसका अभ्यास किया है तो आप निश्चित रूप से इन प्रश्नों को आसानी से हल कर सकते हैं. DI रेखा ग्रोह आधारित थी. आज की पहली पाली में मिश्रित वर्ड प्रॉब्लम को 5 प्रश्नों तक कम कर दिया गया था. 

Topics
No. of Questions
Level
Data Interpretation (Line)
5
Moderate
Simplification
5
Easy
Quadratic Equation
5
Easy
Wrong Number Series
5
Easy-Moderate
Quantity 1, Quantity 2 Questions
5
Moderate
Data Sufficiency
5
Moderate
Arithmetic Word Problems
5
Moderate
Total
35
Moderate



अंग्रेजी भाषा (आसान-मध्यम)

अंग्रेजी का वर्ग आसान था और reading comprehension,motivational theme (Managers and Supervisors) पर आधारित था. RC में 2 प्रश्न Antonym और Synonym से पूछे गए थे. Error detection के प्रश्न पुराने प्रारूप पर आधारित थे. इस शिफ्ट में Cloze test  से भी प्रश्न पूछे गए थे.

Topic No. of Questions Level
Reading Comprehension  6 Moderate
Sentence Rearrangement  4 Moderate
Error detection 10 Easy-Moderate
Phrase Replacement 4 Easy-Moderate
Single Fillers 6 Easy
Total 30 Easy-Moderate

तार्किक क्षमता (आसान-मध्यम)

तार्किक क्षमता का वर्ग इस परीक्षा में उम्मीदवारों के लिए अधिक अंक प्राप्त करने वाला वर्ग था. यह आसान-मध्यम स्तर का था. यह संख्याताम्क अभियोग्यता और अंग्रेजी के वर्ग की तुलना में आसान था. पजल को छोड़कर अन्य विषयों में उम्मीदवार आसानी से अंक प्राप्त कर सकते हैं.

इस पाली में पूछे गए 4 पजल और बैठक व्यवस्था निम्नलिखित हैं:-
  • Box Based Puzzle, 2 Variable
  • Random arrangement puzzle, class, children – 2 Variable
  • Linear Seating Arrangement – 10 people facing north and south
  • Date and Day based puzzle
Topics No. of Questions Level
Order and Ranking 2 Easy
Puzzles and Seating Arrangement 20 Moderate
Direction Sense 2 Easy
Blood Relation 2 Easy
Data Sufficiency 1 Moderate
Alphabet 3 Easy
Numerical Series 5 Moderate
Total 35 Easy-Moderate

Keep up your calm and confidence and you’ll surely do well in exam!

All the best for next shift !!

Check Previous Shift Exam Analysis of SBI Clerk Prelims

SBI Clerk Exam Analysis, Review 2018 Prelims: 24th June 1st Slot | Latest Hindi Banking jobs_4.1SBI Clerk Exam Analysis, Review 2018 Prelims: 24th June 1st Slot | Latest Hindi Banking jobs_5.1

    


You may also like to read:
SBI Clerk Exam Analysis, Review 2018 Prelims: 24th June 1st Slot | Latest Hindi Banking jobs_6.1
SBI Clerk Exam Analysis, Review 2018 Prelims: 24th June 1st Slot | Latest Hindi Banking jobs_7.1