Latest Hindi Banking jobs   »   SBI Clerk Prelims Exam 2025: शिफ्ट...

SBI Clerk Exam Analysis 2025 in Hindi: जानें 27 सितम्बर शिफ्ट 2 का पूरा एनालिसिस, पेपर लेवल और गुड अटेम्प्ट्स

SBI Clerk Exam Analysis 2025 भारतीय स्टेट बैंक द्वारा 27 सितम्बर 2025 को SBI Clerk Prelims Exam की दूसरी शिफ्ट का भी आयोजन सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है. देशभर से हजारों उम्मीदवारों ने इसमें हिस्सा लिया। परीक्षार्थियों की प्रतिक्रिया के आधार पर, पेपर का स्तर आसान से मध्यम (Easy to Moderate) रहा, लेकिन कुछ टॉपिक्स में ट्रिकी प्रश्न भी देखने को मिले।

कैंडिडेट अब यहाँ SBI द्वारा आयोजित 27 सितम्बर, शिफ्ट-2 का एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा विश्लेषण विस्तार से देख सकते है, जिसमे सेक्शन-वाइज एनालिसिस, कठिनाई स्तर, गुड अटेम्प्ट्स और एग्जाम पैटर्न से जुड़े अहम पॉइंट्स कवर है

SBI Clerk Exam Analysis 2025, शिफ्ट 2: कठिनाई स्तर

सेक्शन कठिनाई स्तर
इंग्लिश लैंग्वेज Easy to Moderate
रीजनिंग एबिलिटी Easy to Moderate
न्यूमेरिकल एबिलिटी Easy to Moderate
कुल मिलाकर Easy to Moderate

 

एसबीआई क्लर्क परीक्षा विश्लेषण 2025, शिफ्ट 2: गुड अटेम्प्ट्स

सेक्शन गुड अटेम्प्ट्स
इंग्लिश लैंग्वेज 21-25
रीजनिंग एबिलिटी 25-28
न्यूमेरिकल एबिलिटी 23-27
कुल मिलाकर 74-82

SBI Clerk Exam Analysis 2025, 27 सितंबर (Shift 2): कौन सा सेक्शन रहा सबसे आसान और स्कोरिंग?

एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2025 की 27 सितंबर की दूसरी शिफ्ट सफलतापूर्वक संपन्न हो गई। उम्मीदवारों ने बताया कि पेपर का लेवल आसान से मध्यम था और टाइम मैनेजमेंट पर ज्यादा ध्यान देना पड़ा। कुल मिलाकर, यह शिफ्ट स्पीड और प्रैक्टिस पर आधारित थी, इसलिए जो उम्मीदवार समय का सही इस्तेमाल कर पाए, उन्होंने अच्छे स्कोर की संभावना बढ़ा ली। आगे आप सभी सेक्शन में पूछे गए प्रश्नों औत टॉपिक को देख सकते है-

इंग्लिश लैंग्वेज सेक्शन एनालिसिस (कुल 30 प्रश्न)

इंग्लिश सेक्शन का स्तर आसान से मध्यम रहा। सबसे ज्यादा प्रश्न रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन और क्लोज़ टेस्ट से पूछे गए

विषय (Topics) प्रश्नों की संख्या (Number of Questions)
रीडिंग कंप्रीहेंशन (फूड सिस्टम) 10
त्रुटि पहचान (Error Detection) 4
क्लोज टेस्ट (Cloze Test – Word War) 6
वर्ड स्वैप (Word Swap) 3
वर्ड यूसेज (Word Usage – Strike, Glutton) 2
फ्रेज रिप्लेसमेंट (Phrase Replacement) 2
वर्ड रीअरेंजमेंट (Word Rearrangement) 3
कुल (Total) 30

रीजनिंग एबिलिटी सेक्शन एनालिसिस (कुल 35 प्रश्न)

रीजनिंग सेक्शन मध्यम स्तर का रहा। पज़ल और सीटिंग अरेंजमेंट पर ज्यादा फोकस रहा, जो समय लेने वाले थे।

विषय (Topics) प्रश्नों की संख्या (No. of Questions)
सप्ताह के दिन आधारित पजल (Week Day B Based Puzzle) 5
डबल रो पजल (10 व्यक्ति) (Double Row Puzzle – 10 Persons) 5
बॉक्स पजल (2 संभावनाएँ) (Box Puzzle – 2 Possibilities) 5
तुलना आधारित (Comparison Based) 3
दिशा और दूरी (Direction and Distance) 3
क्रम और रैंकिंग (Order & Ranking) 3
मिश्रित सीरीज़ (Mix Series) 5
सिलॉजिज़्म (Syllogism) 3
चीनी कोडिंग (Chinese Coding) 5
विषम तत्व (Odd One Out) 1
संख्या आधारित (Number Based) 1
अर्थपूर्ण शब्द (Meaningful Word) 1
कुल (Total) 35

न्यूमेरिकल एबिलिटी सेक्शन एनालिसिस (कुल 35 प्रश्न)

न्यूमेरिकल सेक्शन मध्यम स्तर का रहा। DI और अरिथमेटिक पर ज्यादा फोकस रहा, जबकि सिम्प्लीफिकेशन आसान रहा

विषय (Topics) प्रश्नों की संख्या (Number of Questions)
साधारण गणना (Simplification) 10
अंकगणित (Arithmetic) 13-14
मिसिंग नंबर सीरीज (Missing Number Series) 2
टेबल DI (Table DI) 3
बार ग्राफ DI (Bar Graph DI) 6
कुल (Total) 35

Read more,

SBI Clerk Exam Analysis 2025: 27 सितम्बर शिफ्ट 1 का डिटेल्ड रिव्यू, देखें कैसा रहा रहा पेपर

SBI Clerk Related Posts
SBI Clerk Exam Analysis 2025: सभी शिफ्ट्स का सेक्शन एनालिसिस
SBI Clerk Expected Cut Off 2025
SBI Clerk Prelims Question Paper 2025
SBI Clerk Syllabus & Exam Pattern SBI Clerk Previous Year Papers PDF
  SBI Clerk Cut Off   SBI Clerk Salary
prime_image

FAQs

27 सितम्बर, शिफ्ट-2 एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा विश्लेषण कहाँ मिलेगा?

कैंडिडेट यहाँ SBI द्वारा आयोजित 27 सितम्बर, शिफ्ट-2 का एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा विश्लेषण विस्तार से देख सकते है, जिसमे सेक्शन-वाइज एनालिसिस, कठिनाई स्तर, गुड अटेम्प्ट्स और एग्जाम पैटर्न से जुड़े अहम पॉइंट्स कवर है

SBI Clerk Exam 2025 (27 सितम्बर शिफ्ट 2) का लेवल कैसा रहा?

SBI Clerk पेपर Easy to Moderate स्तर का रहा।

कौन-सा सेक्शन सबसे ज्यादा स्कोरिंग रहा?

इंग्लिश सेक्शन को सबसे स्कोरिंग माना जा रहा।

गुड अटेम्प्ट्स कितने माने जा रहे हैं?

लगभग 72-76 गुड अटेम्प्ट्स माने जा रहे हैं।

न्यूमेरिकल सेक्शन में किस टॉपिक से ज्यादा प्रश्न आए?

अरिथमेटिक और DI से सबसे ज्यादा प्रश्न पूछे गए।

आगामी शिफ्ट्स के उम्मीदवारों को किस पर ध्यान देना चाहिए?

पज़ल, DI और स्पीड पर फोकस करना चाहिए।

About the Author

Experienced content professional with 7+ years in digital content creation, SEO writing, and educational journalism. Working at Adda247, leading content generation for the aspirants of Govt job like - Banking, SSC, Railway etc. I specialize in developing accurate, student-focused content on government job exams, results, admit cards, and current affairs. Committed to delivering high-quality, search-optimized articles that inform and empower aspirants across India.