Latest Hindi Banking jobs   »   SBI Clerk 2021: नोटिफिकेशन, परीक्षा पैटर्न,...

SBI Clerk 2021: नोटिफिकेशन, परीक्षा पैटर्न, सिलेबस और महत्वपूर्ण तिथियां (SBI Clerk 2021 Notification: Exam Pattern, Syllabus, Important Dates)

SBI Clerk 2021: नोटिफिकेशन, परीक्षा पैटर्न, सिलेबस और महत्वपूर्ण तिथियां (SBI Clerk 2021 Notification: Exam Pattern, Syllabus, Important Dates) | Latest Hindi Banking jobs_2.1

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) हर साल जूनियर एसोसिएट के पदों पर भर्ती के लिए SBI क्लर्क की परीक्षा आयोजित करता है। वे सभी उम्मीदवार जो बैंकिंग क्षेत्र (Banking Sector) में अपना करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए स्टेट बैंक में जॉब पाना एक बेहतरीन करियर ऑप्शन है। हर साल लाखों की संख्या में कैंडिडेट्स SBI क्लर्क की परीक्षा देते हैं। SBI क्लर्क की वैकेन्सी जल्द ही जारी की जाने वाली हैं, इसलिए वे सभी कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा को देना चाहते हैं, और सरकारी बैंक (Government bank) में जॉब पाने का अपना सपना साकार करने के लिए हमारे साथ बने रहें.

SBI Clerk 2021 Notification: Exam Pattern, Syllabus, Important Dates

इस आर्टिकल में हम SBI क्लर्क नोटिफिकेशन, परीक्षा पैटर्न, सिलेबस और महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में चर्चा करेंगे।

Exam Pattern And Syllabus

ये परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाती है-

1. प्रीलिम्स

2. मेंस


प्रीलिम्स परीक्षा में क्वालीफाई करने वाले छात्र मेन्स परीक्षा के लिए पात्र (eligible) होंगे। इस परीक्षा में इंटरव्यू नहीं हैजॉइनिंग के समय आपको local language proficiency test यानी भाषा प्रवीणता टेस्ट देना होता है।

Prelims Pattern and Syllabus-

SBI क्लर्क की प्रीलिम्स परीक्षा में 3 सेक्शन होते हैं- जनरल इंग्लिश, रीजनिंग, क्वांटिटेटिव ऐप्टिट्यूड. सभी सेक्शन 20-20 मिनट के होते हैं। आइये देखते हैं कि परीक्षा पैटर्न क्या है-

विषय

प्रश्न

अंक

समय (मिनट में)

जनरल इंग्लिश

30

30

20

रीजनिंग

35

35

20

क्वांटिटेटिव
ऐप्टिट्यूड

35

35

20

कुल-

100

100

60


आइये अब देखते हैं प्रीलिम्स के सिलेबस को-


जनरल इंग्लिश (General English)-

  • Reading Comprehension
  • Cloze Test
  • Para Jumbles
  • Fill in the blanks
  • Vocabulary
  • Error Spotting
  • Paragraph Completion, etc.
रीजनिंग (Reasoning)-

  • बैठक व्यवस्था (Seating Arrangement)
  • युक्तिवाक्य (Syllogism)
  • डेटा पर्याप्तता (Data Sufficiency)
  • ऑर्डर एंड रैंकिंग (Order and Ranking)
  • अक्षरांकीय श्रृंखला (Alphanumeric Series)
  • रक्त संबंध (Blood Relations)
  • पहेली (Puzzles)
  • असमानता (Inequalities)
  •  इनपुट आउटपुट (Input-Output)
  • कोडिंग-डिकोडिंग (Coding-Decoding)
  • दूरी और दिशा (Distance and Direction), आदि

क्वांटिटेटिव ऐप्टिट्यूड (Quantitative Aptitude)-

  • सरलीकरण (Simplification)
  • लाभ और हानि (Profit and Loss)
  • मिश्रण (Mixture and Allegation)
  • साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज (Simple Interest and Compound Interest)
  • समय और काम (Time and Work)
  • गति, दूरी और समय (Speed, Distance and Time)
  • क्षेत्रमिति (Mensuration)
  • संभावना (Probability)
  • क्रमपरिवर्तन और संयोजन (Permutation and Combination)
  • संख्या प्रणाली (Number System)
  • औसत (Average)
  • डाटा इंटरप्रिटेशन (Data Interpretation), आदि

Mains Pattern and Syllabus-


प्रीलिम्स क्लियर करने के बाद मेंस परीक्षा होगी। आइये देखते हैं कि इसका पैटर्न कैसा होगा-


विषय

प्रश्न

अंक

समय (मिनट में)

जनरल
इंग्लिश

40

40

35

क्वांटिटेटिव ऐप्टिट्यूड

50

50

45

रीजनिंग
तथा कंप्यूटर

50

60

45

सामान्य / वित्तीय जागरूकता

50

50

35

कुल-

190

200

2 घंटे तथा 40 मिनट

मेंस परीक्षा में जनरल इंग्लिश, रीजनिंग, तथा क्वांटिटेटिव ऐप्टिट्यूड का सिलेबस लगभग एक जैसा रहता है इसलिए अभी हम बात करेंगे कंप्यूटर और सामान्य/वित्तीय जागरूकता के सिलेबस के बारे में-
कंप्यूटर जागरूकता (Computer Aptitude)- 
  • कंप्यूटर की जनरल जानकारी (Basics of Computer)
  • हार्डवेयर-सॉफ्टवेयर (Hardware-Software)
  • कंप्यूटर की पीढ़ी (Generation of Computers)
  • नेटवर्किंग (Networking)
  • इंटरनेट (Internet)
  • एमएस ऑफिस (MS Office)
  • इनपुट-आउटपुट डिवाइस (Input-Output Devices)
  • महत्वपूर्ण लघुरूप (Important Abbreviations)

सामान्य/वित्तीय जागरूकता (Current and Financial Awareness)-

  • करंट अफेयर्स- लगभग पिछले 6 महीनों का
  • किताबें और उनके लेखक
  • देश, राजधानियाँ, करेंसी
  • प्रमुख कंपनियों के मुख्यालय
  • बैंकिंग/वित्तीय नियम
  • स्टैटिक अवेयरनेस
  • खेल
  • सरकारी स्कीम आदि।
              Important Dates

              आइये अब देखते हैं महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में-

              महत्वपूर्ण इवेंट्स

              तिथियाँ

              SBI क्लर्क 2021  नोटिफिकेशन

              जल्द ही सूचित किया जाएगा

              ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि

              जल्द ही सूचित किया जाएगा

              ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि

              जल्द ही सूचित किया जाएगा

              प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की
              तिथि

              जल्द ही सूचित किया जाएगा

              प्रीलिम्स परीक्षा की तिथि

              जल्द ही सूचित किया जाएगा

              मेंस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि

              जल्द ही सूचित किया जाएगा

              मेंस परीक्षा की तिथि

              जल्द ही सूचित किया जाएगा

              फाइनल रिजल्ट की तिथि

              जल्द ही सूचित किया जाएगा

              SBI क्लर्क परीक्षा की और अधिक जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहें।