Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
A, B, C, D, E, F, G और H एक वृताकार मेज पर केंद्र कि ओर मुख करके बैठे हैं. H, C के दायें से तीसरे और E के बाएं से दूसरे स्थान पर है. B, H या C का निकटतम पडोसी नहीं है. F, D के दायें से दूसरे स्थान पर है और C का निकटतम पडोसी है. G, E का पडोसी नहीं है..
Q1. निम्नलिखित में से कौन C के दायें से दूसरे स्थान पर है?
Q2. निम्नलिखित में से कौन H और E दोनों का निकटतम पडोसी है?
Q3. निम्नलिखित में से किस युग्म में दूसरा व्यक्ति पहले व्यक्ति के ठीक दायें बैठा है?
Q4. निम्नलिखित में से कौन B के बाएं से दूसरे स्थान पर है?
Q5. निम्नलिखित में से कौन D के विपरीत है?
Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रश्न में, चिन्ह @, #, $, * और © का प्रयोग विभिन्न अर्थो को दर्शाने के लिए किया गया है..
‘A @ B’ का अर्थ ‘A, B से छोटा है.’
‘A # B’ का अर्थ ‘A, B से या तो छोटा है या बराबर है’.
‘A $ B’ का अर्थ ‘A, B से बड़ा है.’
‘A * B’ का अर्थ ‘A, B से या तो बड़ा है या बराबर है.’
A © B’ का अर्थ ‘A, B से न तो बड़ा है न ही छोटा है.’
नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, तीन कथन में विभिन्न संबंधो को दर्शया गया है, जिनका अनुसरण दो निष्कर्षो I और II द्वारा किया जाता है. आपको कथन को सत्य मानना है और ज्ञात कीजिये कि कौन सा निष्कर्ष निश्चित रूप से सत्य है.
Q6. कथन: :
H # Q, Q @ F, L $ F
निष्कर्ष::
I. L $ H
II. H # F
Q7. कथन: :
J $ T, T @ V, V # M
निष्कर्ष::
I. T # M
II. J © M
Q8. कथन: :
U # D, D @ R, R © T
निष्कर्ष::
I. U @ R
II. T $ D
Q9. कथन: :
M * L, L $ K, K @ R
निष्कर्ष::
I. M * R
II. M @ R
Q10. कथन: :
J @ N, N © W, W $ V
निष्कर्ष::
I. J © V
II. J @ W
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
P, Q, R, S, T और U छ: विभिन्न शहर जा रहे हैं अर्थात कोलकाता, मुंबई, रांची, दिल्ली, जयपुर और पुणे लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों. वे सभी तीन वभिन्न माध्यमों से जा रहे हैं अर्थात कार, ट्रेन और हवाई जहाज. कम से कम दो व्यक्ति प्रत्येक माध्यम से यात्रा कर रहे हैं.
T, कार द्वारा जयपुर जा रहा और P रांची जा रहा है. हवाईजहाज उनके द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है जो मुंबई और पुणे जा रहे हैं. वह व्यक्ति जो ट्रेन से यात्रा कर रहा है वह दिल्ली नहीं जा रहा है. Q ट्रेन से यात्रा कर रहा है और R कार से यात्रा कर रहा है. P, ट्रेन द्वारा यात्रा कर रहा है.
Q11. निम्नलिखित में से कौन दिल्ली जा रहा है?
Q12. निम्नलिखित में से कौन हवाईजहाज से यात्रा कर रहा है?
Q13. Q के लिए निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही है?
Q14. U निम्नलिखित में से किस माध्यम से यात्रा कर रहा है?
Q15. निम्नलिखित में से कौन सा कथन निश्चित रूप से सत्य है?
Directions (16-17): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
A, B, C, D, E, F, G, H, और I एक परिवार के नौ सदस्य है जिनमे तीन महिला सदस्य है. A का विवाह D से हुआ है. प्रत्येक महिला सदस्य के दो पुत्र है और एक पुत्री है, केवल एक महिला को छोड़कर. D, I की मैटरनल ग्रैंडमदर है, I, जिसके कोई भी संतान नहीं है. B, A की पुत्री है, विवाहित है. I, G की पुत्री है. H और F भाई है और दोनों G की संतान है..
Q16. निम्नलिखित में से कौन G का ब्रदर इन लॉ है?
Q17. निम्नलिखित में से कौन D का ग्रैंडसन है?
Directions (18-22): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H दो रेखाओ में प्रत्येक में चार व्यक्ति बैठे है. A, B, E, G का मुख दक्षिण की ओर है और वह रेखा X में बैठा है. D, H, C और F का मुख उत्तर की ओर है और वह रेखा Y में बैठे है. दोनों रेखाओ में बैठे प्रत्येक व्यक्ति चार अलग-अलग कंपनियों में जॉब करते है अर्थात. डाबर, अमुल, पार्ले और आईटीसी में इस प्रकार कार्य करते है कि एक रेखा में बैठे कोई भी दो सदस्य समान कंपनी में कार्य नहीं करता है. D, पार्ले में कार्य नहीं करता है. B, G के ठीक बायें बैठा है. H, पार्ले में कार्य नहीं करता है और और वह रेखा के किसी भी अंतिम छोर पर नहीं बैठा है. रेखा Y में बैठा वह व्यक्ति जो डाबर में कार्य करता है, रेखा X में बैठे अमूल अमूल कंपनी में कार्य करने वाले व्यक्ति के निकटतम पडोसी की ओर मुख करके बैठा है. C, F का निकटतम पडोसी नहीं है. वह व्यक्ति जो रेखा X में अमूल में काम करता है, G के ठीक दायें बैठा है. C का मुख B के निकटतम पडोसी की ओर है, B जोकि अमूल कंपनी में कार्य नहीं करता है. यहाँ केवल एक व्यक्ति, पार्ले और आईटीसी में कार्य करने करने वाले व्यक्तियों के मध्य बैठा है, दोनों रेखाओ में. वह व्यक्ति जो रेखा X में आईटीसी में कार्य करता है, का मुख रेखा Y के अमूल में कार्य करने वाले व्यक्ति की ओर है. वह व्यक्ति जो रेखा Y में पार्ले कंपनी में कार्य करता है, का मुख A की ओर है. F, H का निकटतम पडोसी नहीं है जोकि D के ठीक दायें है.
Q18. निम्नलिखित में से कौन से दो व्यक्ति अमूल में कार्य करते है?
Q19. निम्नलिखित में से कौन D और C के मध्य बैठा है?
Q20. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प दो व्यक्तियों के युग्म को दर्शाता है जो एक-दुसरे के तिरछे विपरीत बैठे हुए है?
Q21. निम्नलिखित में से कौन G के विपरीत बैठा है?
Q22. निम्नलिखित में से कौन B के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है?
Directions (23-27): प्रत्येक प्रश्नों में, कथनों में कुछ तत्वों के बीच संबंधों को दर्शाया गया है. इन कथनों के बाद दो निष्कर्षों दिए गए हैं
Q23. कथन:
सभी P, C हैं .
कोई C,A नहीं है.
कुछ A, B हैं.
निष्कर्ष:
(I)कोई P, A नहीं है.
(II) कुछ B, C नहीं हैं.
Q24. कथन:
कुछ R, B है .
सभी B, P हैं.
कोई P, O नहीं है.
निष्कर्ष:
(I) कोई R, O नहीं है.
(II) कुछ P, R हैं.
Q25. कथन:
कोई A, B नहीं है.
कोई B, C नहीं है.
कोई C, D नहीं है.
निष्कर्ष:
(I) कोई A, D नहीं है.
(II)कुछ B , D हैं.
Q26. कथन:
सभी P ,R हैं.
सभी R, C है .
कोई R, T नहीं है.
निष्कर्ष:
(I) कोई P, T नहीं है.
(II) कुछ C, के R होने की सम्भावना है..
Q27. कथन:
कुछ M, T है.
कुछ T, Q है.
कुछ Q, C है.
निष्कर्ष:
(I) कुछ C, M है.
(II)कोई C, M नहीं है
Directions (28-32): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिये गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूट भाषा में
‘here is tunnel she stop’ को ‘isa kin ha ti la’ लिखा जाता है,
‘he goes through tunnel’ को ‘nit ti pi sit’ लिखा जाता है,
‘she goes here often’ को ‘sit la tin isa’ लिखा जाता है और
‘tunnel is far through here’ को ‘ha nit la ti fa’ लिखा जाता है.
Q28. निम्नलिखित में से कौन सा ‘tunnel’ का कूट है?
Q29. ‘sit’ निम्नलिखित में से किसका कूट है?
Q30. ‘he is often’ को किस रूप में कूटित किया जा सकता है?
Q31. निम्नलिखित में से कौन सा ‘stop’ का कूट है?
Q32. निम्नलिखित में से कौन सा ‘goes here far stop’ का कूट है?
Directions (33-34): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
यहाँ एक परिवार के सात सदस्य अर्थात A, B,C,,D,E,F और G है. A की 2 संतान F और E है, E जोकि D से विवाहित है. D, G का पिता है. B, F की माता है. C, B का ब्रदर इन लॉ है.
Q33. F किस प्रकार C से सम्बंधित है?
Q34. A किस प्रकार D से सम्बंधित है?
Q35. यहाँ पांच पुस्तके अर्थात. P, Q, R, S और T में पृष्ठों की अलग-अलग संख्या है. Q में केवल S और T से अधिक पृष्ठों की संख्या है. R में सबसे अधिक पृष्ठ नहीं है. निम्नलिखित में से किस पुस्तक में दुसरे सबसे कम पृष्ठ है?