SBI क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा के लिए Bankersadda द्वारा प्रदान की गई उचित स्ट्रेटजी और स्टडी प्लान के निरंतर अभ्यास से अपनी तयारी को ओर बेहतर बनाएं. आज 19 जनवरी, 2020 का यह डेली मॉक SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा में पूछे जाने वाले संख्या श्रृंखला विषयों पर आधारित है:
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
सात व्यक्ति P, Q, R, S, T, U और V भिन्न लंबाई के हैं. P तीन व्यक्तियों से अधिक से लंबा है. R, Q से लंबा है और U से छोटा है. V, S से लंबा है, जो R से लंबा है. Q सबसे छोटा व्यक्ति नहीं है. V सबसे लंबा व्यक्ति नहीं है. सबसे छोटे व्यक्ति की लंबाई 157 से.मी है. V, U से लंबा है.
Q1. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति तीसरा सबसे लंबा व्यक्ति है?
(a) U
(b) S
(c) R
(d) V
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q2. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति सबसे छोटा है?
(a) Q
(b) T
(c) R
(d) S
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति सबसे लंबा है?
(a) P
(b) U
(c) V
(d) Q
(e)इनमें से कोई नहीं
Q4. यदि R की लंबाई 167 सेमी है तो Q की लंबाई क्या हो सकती है?
(a) 160cm
(b) 169cm
(c) 151cm
(d) 155cm
(e)इनमें से कोई नहीं
Q5. यदि शब्द TOUGHER में सभी वर्णों को बाएं से दायें वर्ण क्रम के अनुसार इस प्रकार व्यस्थित किया जाता है जिसमें सभी स्वरों को पहले और सभी व्यंजनों को बाद में रखा जाता है, तो नई व्यवस्था में बाएं से दूसरे और दायें से तीसरे वर्ण के मध्य अंग्रेजी वर्णमाला में कितने वर्ण है?
(a) सात
(b) छ:
(c) पांच
(d) चार
(e) कोई नहीं
Q6. एक परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों में रोहित नीचे से 39वें और ऊपर से 45वें स्थान पर है. तीन लड़के परीक्षा में भाग नहीं लेते हैं और दस इसमें असफल हो जाते हैं. कक्षा में कितने लड़के हैं?
(a) 81
(b) 97
(c) 96
(d) 98
(e)इनमें से कोई नहीं
Q7. शब्द “DOCTRINE” वर्णों के ऐसे कितने युगम हैं जिनके मध्य उतने ही वर्ण है जितने उनके मध्य अन्गीजी वर्णमाल में आते हैं?
(a) दो
(b) कोई नहीं
(c) तीन
(d) तीन से अधिक
(e) एक
Directions (8-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
सात डब्बों को एक स्टैक में एक के ऊपर एक के क्रम में रखा गया है. डब्बे D को डब्बे R के ठीक ऊपर रखा गया है. डब्बे R और डब्बे K के मध्य चार डब्बे रखे गए हैं. डब्बा F, डब्बे K के ठीक ऊपर रखा गया है. F और L के मध्य एक से अधिक डब्बा रखा गया है. डब्बा B, डब्बे M के नीचे रखा गया है, जो डब्बे L के ठीक नीचे या ठेक ऊपर नहीं है.
Q8.डब्बे M और डब्बे R के मध्य कितने डब्बे रखे गए हैं?
(a) एक
(b) कोई नहीं
(c) तीन
(d) तीन से अधिक
(e) दो
Q9. निम्नलिखित में से कौन सा डब्बा डब्बे B के ठीक ऊपर रखा गया है?
(a) L
(b) M
(c) D
(d) K
(e)इनमें से कोई नहीं
Q10. डब्बे D से नीचे कितने डब्बे हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) कोई नहीं
Q11. यदि संख्या 7531892 में, 3 को प्रत्येक उस संख्या से गुणा किया जाए जो 5 से कम है और प्रत्येक उस संख्या में से 4 घटा दिया जाए जो 5 से अधिक है और % के बराबर है तो निर्मित संख्या में कितने अंकों की पुनरावर्ती होगी?
(a) तीन
(b) एक
(c) दो
(d) कोई नहीं
(e) चार
Directions (12-14): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
बिंदु T, बिंदु Y के 7मी पश्चिम में है. बिंदु K, बिंदु N के 6मी पश्चिम में है. बिंदु G, बिंदु K के 6मी उत्तर में है. बिंदु M, बिंदु Y के 7मी दक्षिण में है. बिंदु N, बिंदु X के 4मी उत्तर में है. बिंदु Y, बिंदु G के 10मी पूर्व में है.
Q12. बिंदु X के संदर्भ में बिंदु T किस दिशा में है?
(a) उत्तर
(b) उत्तर पश्चिम
(c) उत्तर पूर्व
(d) दक्षिण
(e)इनमें से कोई नहीं
Q13. बिंदु X और बिंदु M के मध्य न्यूनतम दूरी क्या है?
(a) 6m
(b) 5m
(c) 4m
(d) 7m
(e)इनमें से कोई नहीं
Q14. यदि बिंदु P, बिंदु X के 4मी पश्चिम में है तो बिंदु P के संदर्भ में बिंदु M किस दिशा में है?
(a) उत्तर
(b) दक्षिण
(c) उत्तर पूर्व
(d) दक्षिण पूर्व
(e)इनमें से कोई नहीं
Q15. उपरोक्त व्यवस्था के आधार पर नीचे दी गई श्रंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आना चाहिए?
BY24 EV21 HS18 ?
(a) JQ16
(b) JK16
(c) IR17
(d) KP15
(e)इनमें से कोई नहीं
P>V>U/S>S/U>R>Q>T(157cm)
S1.Ans(e)
Sol. Original Word- TOUGHER
After operation- EOUGHRT
Sol.
Number of boys who passed = (39 + 45 – 1) = 83
∴ Total number of boys in the class = (83 + 3 + 10) = 96
S8.Ans(c)
Sol.
Original number- 7531892
Obtained number- 3193456