Latest Hindi Banking jobs   »   SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Reasoning क्विज...

SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Reasoning क्विज : 21st May – Practice Set

SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Reasoning क्विज : 21st May – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Topic – Practice Set


Directions (1-5): इन प्रश्नों में, कथनों में दर्शाए गए तत्वों के मध्य सम्बन्ध दर्शाया गया है और उन पर आधारित कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। कथनों को पढ़िए और उत्तर दीजिए-

(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।

(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।

(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है

(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।

(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं।

Q1. कथन:  Q≥N<B=U>D≥Y>W<O

निष्कर्ष I: N<U II: U>W

Q2. कथन:  D>H>I<N>E≥L=Q≤P<X

निष्कर्ष I:  E<H II: N≥Q

Q3. कथन:  X≤L≤U>O≥P=S>D≥N=M

निष्कर्ष I: N=O II: N<O

Q4. कथन:  W>U>C<N=M>K≤L=E≥D

निष्कर्ष I: K<U II: K≥U

Q5. कथन:  Q>X<M≤I>Y≥D=F>V≥B

निष्कर्ष I: I>X II: Y≥V

Directions (6-10): दी गयी जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये: 

एक निश्चित कूट भाषा में,  

‘smart test pictures’ को ‘xe zh hx’ के रूप में लिखा जाता है, 

‘Work standard airport’ को ‘ha dx da’ के रूप में लिखा जाता है,

‘pictures airport Work’ को ‘dx xe da’ के रूप में लिखा जाता है,

‘smart pictures Work’ को ‘xe hx da’ के रूप में लिखा जाता है,

Q6. दी गयी कूटभाषा में ‘pictures airport’ का कूट क्या है?  

(a) hx   zh

(b) xe   dx

(c) da   ha

(d) dx   da

(e) इनमें से कोई नहीं   

Q7. निम्न में से ‘standard’ का कूट क्या है?

(a) ha

(b) hx

(c) dx

(d) da

(e) इनमें से कोई नहीं  

Q8. दी गयी कूटभाषा में ‘smart’ के लिए क्या कूट है?

(a) ha

(b) zh

(c) hx

(d) da

(e) इनमें से कोई नहीं  

Q9. दी गयी कूटभाषा में ‘Work pictures’ के लिए क्या कूट है?

(a) ha   da

(b) hx   dx

(c) dx   da

(d) da   xe

(e) इनमें से कोई नहीं  

Q10. दी गयी कूटभाषा में ‘test smart aim’ के लिए क्या कूट है? 

(a) da   dx   ha

(b) zh   ma   hx

(c) zh   zh   ta

(d) ha   hx   da

(e) इनमें से कोई नहीं  

Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

आठ व्यक्ति M, N, O, V, W, X, Y और Z एक वर्ष के अलग-अलग महीनों अर्थात् जनवरी, फरवरी, मार्च और अप्रैल में बैठक में इस प्रकार भाग लेते हैं कि प्रत्येक महीने में दो से अधिक व्यक्ति उनकी बैठक में शामिल नहीं होते हैं। बैठक महीने के या तो 10वें या 11वें दिन आयोजित की जा सकती हैं। एक ही दिन में दो बैठक आयोजित नहीं की जा सकती हैं। W उस महीने में बैठक में भाग लेता है, जिसमें 30 से कम दिन होते हैं। W और Z के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठक में भाग लेता है। O मार्च में बैठक में भाग लेता है। M 30 दिन वाले एक महीने के सम दिन पर बैठक में भाग लेता है। Z और X के मध्य बैठक में भाग लेने वाले व्यक्तियों की संख्या, Z और V के मध्य बैठक में भाग लेने वाले व्यक्तियों की संख्या के समान है। Y, X से ठीक पहले बैठक में भाग लेता है।

Q11. M अपनी बैठक में निम्नलिखित में से किस दिन भाग लेता है?

(a) 10 मार्च 

(b) 11 अप्रैल 

(c) 10 अप्रैल 

(d) 10 जनवरी 

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q12. निम्नलिखित व्यक्तियों में से कौन 11 जनवरी को बैठक में भाग लेता है?

(a) W

(b) N

(c) M

(d) X

(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. W के बाद कितने व्यक्ति बैठक में भाग लेता है? 

(a) 5

(b) 4

(c) 6

(d) 3

(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. निम्नलिखित व्यक्तियों में से कौन 10 मार्च को बैठक में भाग लेता है? 

(a) W

(b) M

(c) V

(d) Z

(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. V के बाद कितने व्यक्ति बैठक में भाग लेते हैं?

(a) 5

(b) 4

(c) 7

(d) कोई नहीं 

(e) इनमें से कोई नहीं

SOLUTONS:

SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Reasoning क्विज : 21st May – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_4.1




Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_80.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_90.1


SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Reasoning क्विज : 21st May – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_7.1