TOPIC: Practice Set
Q1. रोहित, गणित में 84 अंक प्राप्त करता है जबकि विज्ञान में 79 अंक प्राप्त करता है। करन गणित में 85 अंक प्राप्त करता है। यदि करण के औसत अंक, दोनों विषयों में रोहित के औसत अंकों से 6 अधिक है। विज्ञान में करण द्वारा प्राप्त अंक ज्ञात कीजिए।
(a) 90
(b) 85
(c) 87.5
(d) 81.5
(e) 85.5
Q2. करण 50% बढाकर अंकित की गयी एक वस्तु को 20% की छूट पर खरीदता है लेकिन उसे ज्ञात होता है कि वस्तु खराब है तो वह उसे वापिस करने का निर्णय लेता है लेकिन दुकानदार उसे उसके भुगतान किये गये मूल्य का केवल 90% देता है। इस पूर्ण लेनदेन में दुकानदार का लाभ/हानि ज्ञात कीजिए।
(b) 10
(c) 12
(d) 15
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. एक पैसेंजर ट्रेन एक निश्चित समय और एक निश्चत गति से एक स्टेशन से निकलती है। 10 घंटे बाद, एक सुपेरफ़ास्ट ट्रेन समान स्टेशन और 90 किमी की सामान्य गति से समान दिशा से निकलती है। ट्रेन, पेसेंजेर ट्रेन को 5 घंटे उसके बराबर पहुँच जाती है। पेसेंजर ट्रेन की गति ज्ञात कीजिए।
(a) 30 किमी/घंटा
(b) 25 किमी/घंटा
(c) 28 किमी/घंटा
(d) 32 किमी/घंटा
(e) 35 किमी/घंटा
Q4. एक x रु. की धनराशि को 3 वर्षों के लिए 10% साधारण ब्याज पर निवेश किया गया था। यदि समान राशि को समान अवधि के लिए 4% अधिक पर निवेश किया गया होता, तो इससे 120 अधिक रु. प्राप्त होते। 5x का मान (रु. में) ज्ञात कीजिए।
(a) 5000
(b) 4800
(c) 3600
(d) 5500
(e) 4000
Q5. एक पुरुष और महिला को 8 दिन कार्य करके 1000 रु की राशि प्राप्त होती है। यदि एक पुरुष, एक महिला से 4 गुना अधिक कार्य कुशल है। महिला द्वारा प्राप्त दैनिक मजदूरी ज्ञात कीजिए।
(a) Rs.20
(b) Rs.25
(c) Rs.21
(d) Rs.26
(e) Rs.27
Directions (6-10): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर लगभग कितना मान आएगा। ( सटीक मान की गणना करना अपेक्षित नहीं है)
Q7. 80.08% of 349.98 + 45.02% of 799.99 = ?%× 255.95
(a) 300
(b) 270
(c) 235
(d) 250
(e) 200
Q8. √1224.99 ÷ 6.99 = ? – 1799.98
(a) 1600
(b) 1810
(c) 1950
(d) 1710
(e) 1900
Q9. 2744.98 – 1417.99 = ? + 987.98
(a) 369
(b) 299
(c) 119
(d) 229
(e) 339
Q10. ?²=44.99 % of 4500.02–24.99% of 3959.98+87.01×2.97
(a) 0
(b) 16
(c) 36
(d) 56
(e) 80
Directions (11-15): नीचे दिए गए चार्ट का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
पाई चार्ट 5 अलग-अलग कंपनियों में कुल कर्मचारियों के प्रतिशत वितरण को दर्शाता है जैसा कि नीचे दर्शाया गया है और नीचे दी गई तालिका इन 5 कंपनियों में पुरुषों का महिलाओं से अनुपात दर्शाती है।
Q11.कंपनी E में पुरुषों की संख्या का, कंपनी D में महिलाओं की संख्या से अनुपात कितना है?
(a) 7: 11
(b) 9:11
(c) 11:9
(d) 11: 7
(e) 7:13
Q12.कंपनी A में पुरुषों की कुल संख्या, कंपनी E में कुल महिलाओं की लगभग कितने प्रतिशत है?
(a) 164%
(b) 152%
(c) 170%
(d) 144%
(e) 138%
Q13.B, C और D में मिलाकर कुल पुरुष, सभी 5 कंपनियों में कुल कर्मचारियों का कितने प्रतिशत हैं?
(a) 38%
(b) 33%
(c) 45%
(d) 48%
(e) 52%
Q14.सभी 5 कंपनियों में मिलाकर महिला कर्मचारी कितने हैं?
(a) 2084
(b) 2304
(c) 2256
(d) 2178
(e) 2280
Q15.कंपनियों B और D के मिलाकर कुल कर्मचारियों का केंद्रीय कोण ज्ञात कीजिये।
(a) 151.2°
(b) 162°
(c) 165.6°
(d) 187.2°
(e) 172.8°
Solutions