Latest Hindi Banking jobs   »   SBI क्लर्क मेंस परीक्षा 2021 जानिये,...

SBI क्लर्क मेंस परीक्षा 2021 जानिये, पूछे जाते हैं किस प्रकार के पजल्स ? ( Types of Puzzle Asked in Last 3 Years in SBI Clerk Mains Exam)

SBI क्लर्क मेंस परीक्षा 2021 जानिये, पूछे जाते हैं किस प्रकार के पजल्स ? ( Types of Puzzle Asked in Last 3 Years in SBI Clerk Mains Exam) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

एसबीआई क्लर्क मेन्स परीक्षा (SBI Clerk Mains Exam) 1 और 17 अक्टूबर 2021 को आयोजित होने वाली है। सभी उम्मीदवारों की तैयारी काफी जोरो से चल रही होगी। ऐसे में आपको अपना कीमती समय बर्बाद करने के बजाय, पिछले कुछ वर्षों के पिछले साल के परीक्षा के पेपरो के ट्रेंड की जांच करनी चाहिए, ताकि यह पता चल सके कि हर साल किस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं, कौन से टॉपिक से कितने प्रश्न पूछे जाते है ताकि आप उन टॉपिक्स की अच्छे से तैयारी करके परीक्षा में अच्छे नंबर ला सको, क्योंकि अब समय स्मार्ट स्टडी का है इसलिए इस लेख के माध्यम से हम रीजनिंग एबिलिटी (Reasoning Ability) के पिछले 3 वर्षों यानी 2018, 2019 और 2020 में पूछे गए प्रश्नों (types of puzzles asked previously in the SBI Clerk Mains Exam 2020,2019,and 2018) पर चर्चा करेंगे।

Download SBI Clerk Mains 2021 Admit Card 

पिछले 3 वर्षों के SBI Clerk Mains के पजल के प्रश्न इस प्रकार है (SBI Clerk Mains Types of Puzzle Asked in Last 3 Years)

SBI क्लर्क मेन्स (SBI Clerk Mains) में रीजनिंग एबिलिटी(Reasoning Ability) एक महत्वपूर्ण और टाइम Consuming सेक्शन है। अधिकांश प्रश्न पजल व सीटिंग अरेंजमेंट(seating arrangement and puzzles) से पूछे जाते है।  अगर अच्छी तरह से तैयार किया जाता है तो उम्मीदवार पजल के सभी प्रश्नों को आसानी से और सटीक रूप से हल कर सकते हैं।  नीचे दी गई तालिका में हमने एसबीआई क्लर्क मेन्स परीक्षा (SBI Clerk Mains Exam) 2020,2019 और 2018 में पूछे गए सभी प्रकार के पज़ल का उल्लेख किया है। उम्मीदवारों को रीजनिंग एबिलिटी सेक्शन के अधिकांश प्रश्नों को सटीक रूप से हल करने के लिए इस प्रकार के पजल्स का अच्छी तरह से अभ्यास करना चाहिए।  जिससे कम समय मे अधिक प्रश्न सॉल्व हो सके।

Also Check: SBI Clerk Mains Cut Off Trend 

SBI Clerk
Mains Types of Puzzle Asked in Last 3 Years

 

Topics

 

 

 

Month
based puzzle with blood relation

2020

2019

2018

Random
arrangement based puzzle

5

4

Box
based puzzle

 3

(Puzzle-
9 letters- West to East- Need to Arrange- 3 Array)

5

3

Puzzle-
30 stairs, 3 People, moving according to condition (based on Evan or prime
number)

4

(7
Boxes and colors)

5

3

Boat-
stream Puzzle (Puzzle- Boat- 2 sides X,Y- 6 members each side- Name/Face not
fixed)

5

Order
and ranking based puzzle

3


Appearing for SBI Clerk Mains Exam 2021? Register With Us for Exam Analysis



Also Check: 

 

SBI Clerk Mains Admit Card 2021 Out, Download Admit Card for Junior Associates_90.1