Latest Hindi Banking jobs   »   SBI क्लर्क परीक्षा 2021: एग्जाम हॉल...

SBI क्लर्क परीक्षा 2021: एग्जाम हॉल में जाने से पहले अपने साथ जरूर रखें ये सामान (Keep these Things before the Exam 2021)

sbi clerk exams

SBI Clerk Prelims Exams 2021: SBI क्लर्क प्रीलिम्स की परीक्षाएं 10 जुलाई से शुरू हो चुकी हैं, जो 13 जुलाई तक होंगी. परीक्षा के लिए भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने एसबीआई जूनियर एसोसिएट /क्लर्क की भर्ती के लिए SBI क्लर्क  प्रीलिम्स  परीक्षा हेतु 29 जून 2021 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट @sbi.co.in पर SBI Clerk Admit Card 2021 जारी कर दिया है. स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया (एसबीआई) ने एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2021 (SBI Clerk Prelims exam 2021) के लिए  एडमिट कार्ड के साथ SBI Clerk Important Notice 2021 (एसबीआई क्लर्क महत्वपूर्ण सूचना 2021) जारी की है। 


आज हम यहाँ इस आर्टिकल में आगामी SBI क्लर्क परीक्षा 2021 में बैठने जा रहे सभी उम्मीदवारों को उन चीजों की लिस्ट दे रहे हैं, जिन्हें आपको एग्जाम हॉल में जाने से पहले अपने साथ (Keep these Things before the Exam 2021) ज़रूर रख लेना चाहिए सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नीचे दिए गये महत्वपूर्ण निर्देशों (important instructions) को बहुत ध्यान से पढ़ें।


 एसबीआई जेए 2021 परीक्षा में जाने से पहले के लिए महत्वपूर्ण निर्देश

1. 3 फोटो 

2. मूल आईडी (Original ID) यानी जिसे आपने अपने एसबीआई जेए (SBI JA form) फॉर्म भरा है।

3. मूल आईडी की फोटोकॉपी ( Photocopy of Original ID)

4. कॉल लेटर / एडमिट कार्ड में दिए गये चौथे पेज यानी डिक्लेरेशन पेज को जरूर साथ रख लें 

SBI Clerk Memory Based Paper 2021


5. अटेंडेंस शीट पर फोटो चिपकाने के लिए गोंद।

6. प्रीलिम्स परीक्षा का कॉल लेटर (Call letter of Preliminary Exam) परीक्षा स्थल(venue) पर जमा नहीं किया जाएगा। हालांकि, इस पर परीक्षा अधिकारियों द्वारा  प्रमाणित किया जाएगा या इस पर स्टेम्प लगाई जाएगी। उम्मीदवार को कॉल लेटर आईडी प्रूफ की प्रमाणित / मुहर लगी प्रति के साथ (along with authenticated / stamped copy of the ID proof) अपने पास सुरक्षित रखना होगा। 



Also Read: 
 

इस बात का ध्यान रखें कि जिन उम्मीदवारों को मेंस परीक्षा के लिए बुलाया जाता है, उन्हें इन दोनों दस्तावेजों और आईडी प्रूफ की कॉपी के साथ मुख्य परीक्षा कॉल लेटर और अन्य आवश्यक दस्तावेजों को “एक्वाइंट योर बुकलेट” / “acquaint yourself booklet” और मेंस  परीक्षा के कॉल लेटर में दी गई जानकारी के अनुसार लेकर आने की आवश्यकता होगी।


CLICK HERE-  SBI Clerk Cut Off 2021

 इन सभी निर्देशों को आप अपने SBI JA 2021 एडमिट कार्ड से क्रॉस चेक कर सकते हैं।



adda247