Latest Hindi Banking jobs   »   SBI क्लर्क प्रीलिम्स रीजनिंग डेली मॉक...

SBI क्लर्क प्रीलिम्स रीजनिंग डेली मॉक : 10 जनवरी 2020; alphanumeric-series



SBI Clerk Prelims 2020 Reasoning Ability daily mock hindi.png
रीज़निंग सेक्शन न्यूनतम समय में एक प्रश्न से निपटने के लिए आपकी मानसिक क्षमता का परीक्षण करता है। रीजनिंग का मुख्य उद्देश्य आपके सामान्य ज्ञान का परीक्षण करना है। अपने कॉन्सेप्ट क्लियर करने के लिए Bankersadda पर दिए गए डेली रीजनिंग क्विज़ का प्रयास करें। SBI क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा के लिए Bankersadda द्वारा प्रदान की गई उचित स्ट्रेटजी और स्टडी प्लान का अनुसरण करें। यदि इस अनुभाग का अच्छी तरह से अभ्यास किया जाता है तो तर्क और नियम मुश्किल नहीं होंगे। यह खंड अंततः उन प्रश्नों की संख्या को प्रभावित करता है जो एक निर्धारित समय के भीतर प्रयास कर सकते हैं। आज 10 जनवरी, 2020 की यह प्रश्नावली SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण विषयों पर आधारित है। 

Directions (1-5): नीचे दिए गए प्रश्नों निम्नलिखित व्यवस्था पर आधारित हैं. दी गई व्यवस्था का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये. 

A % T 3 1 H @ 7 U O E L 8 G P # U J $ R 2 K * C M V 9 A 6 & S Z
Q1. उपरोक्त दी गई व्यवस्था में ऐसे कितने प्रतीक हैं, जिनके ठीक बाद एक स्वर है?
(a) एक
(b) कोई नहीं
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
Q2. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व दी गई व्यवस्था में दायें छोर से तीसरे और बाएं छोर से दसवें तत्व के ठीक मध्य में है?
(a) 2 
(b) R
(c) $
(d) K 
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसे कितने प्रतीक हैं जिनके ठीक पहले एक संख्या और ठीक बाद एक व्यंजन है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो 
(d) तीन
(e) तीन से अधिक 
Q4. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसे कितने स्वर हैं जिनके ठीक पहले एक संख्या और ठीक बाद एक व्यंजन है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो 
(d) तीन
(e) इनमें से कोई नहीं  
Q5. उपरोक्त वयवस्था के आधार पर नीचे दी गई श्रंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्था पर क्या आना चाहिए?
OEU G8P J$U    K*?
(a) C
(b) M
(c) V
(d) 2
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-8): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
सात मित्रों U, V, W, X, Y, Z और A में से, प्रत्येक को परीक्षा में विभिन्न अंक प्राप्त होते हैं. W को Y और A से अधिक अंक प्राप्त होते हैं. V को X से कम अंक प्राप्त होते हैं. न तो X न ही U को अधिकतम अंक प्राप्त होते हैं. U को Y से अधिक अंक प्राप्त होते हैं. न तो A न ही V को सबसे कम अंक प्राप्त हुए हैं. X को A से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं. वह व्यक्ति जिसे दूसरे सबसे कम अंक प्राप्त हुए हैं उसे 70 अंक प्राप्त हुए हैं. A को Y से कम अंक प्राप्त हुए हैं, जिसे चौथे सबसे अधिक अंक प्राप्त हुए हैं. X को U से अधिक अंक प्राप्त नहीं हुए हैं. A को दूसरे सबसे कम अंक प्राप्त नहीं हुए हैं
Q6. निम्नलिखित में से किसे सबसे अधिक अंक प्राप्त हुए हैं?
(a) U
(b) X
(c) W
(d) Y
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति को सबसे कम अंक प्राप्त हुए हैं?
(a) A
(b) V
(c) Y
(d) W
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. यदि Y को 80 अंक प्राप्त हुए हैं तो A को कितने अंक प्राप्त हुए होंगे?
(a) 87
(b) 65
(c) 68
(d) 77
(e) 89
Q9. इंदर परीक्षा में उत्तीर्ण होने वालों में शीर्ष से 34वें और नीचे से 23वें स्थान पर है. 15 लड़के परीक्षा में भाग नहीं लेते हैं और 9 इसमें असफल हो जाते हैं. कक्षा में कितने लड़के हैं?
(a) 80
(b) 75
(c) 77
(d) 81
(e) 79
Q10. रोहन एक पंक्ति में बाएं छोर से 18वें और अमन पंक्ति में दायें छोर से 12वें स्थान पर है. यदि वे अपना स्थान आपस में बदल लेते हैं तो अमन का स्थान दायें से 20वां हो जाता है. पंक्ति में व्यक्तियों की कुल संख्या ज्ञात कीजिये?
(a) 38
(b) 37
(c) 39
(d) 36
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रश्न संख्याओं के निम्नलिखित सेट पर आधारित हैं.
978   721   327   198    654    
Q11. यदि प्रत्येक संख्या में सभी अंकों को संख्या के भीतर बढ़ते क्रम में व्यवस्थित किया जाए, तो नई व्यवस्था में कौन सी संख्या तीसरी सबसे बड़ी संख्या होगी?
(a) 327
(b) 654
(c) 978
(d) 721
(e) 198
Q12. यदि प्रत्येक संख्या में पहले अंक को दूसरे अंक से बदल दिया जाए फिर दूसरे अंक को तीसरे अंक से बदल दिया जाए, तो नई व्यस्था में सबसे बड़ी संख्या कौन सी होगी?
(a) 327
(b) 654
(c) 978
(d) 721
(e) 198
Q13. सबसे बड़ी संख्या के दूसरे अंक और दूसरी सबसे छोटी संख्या के तीसरे अंक के मध्य क्या अंतर है?
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 3
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14.  यदि दी गई सभी संख्याओं में 2 जोड़ा जाए, तो कितनी परिणामिक संख्याएं 7 से विभाज्य होंगी?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) चार से अधिक
Q15. सबसे छोटी संख्या के दोगुने और सबसे बड़ी संख्या के आधे के मध्य क्या अंतर है?
(a) 91
(b) 87
(c) 93
(d) 95
(e) इनमें से कोई नहीं
Solution:

S1.Ans.(a)
Sol. # U
S2.Ans.(b)
S3.Ans.(b)
S4.Ans.(a)
S5.Ans.(d)

Solution(6-8):
W>U>X>Y>A>V>Z
S6. Ans(c)
S7. Ans(e)
S8. Ans(d)

S9. Ans(a)
Number of boys who passed = (34 + 23 – 1) = 56
∴ Total number of boys in the class = (56 + 15 + 9) = 80
S10. Ans(b)
Total number of persons in the row=(18 + 20 – 1)=37
S11. Ans.(a)
S12. Ans.(e)
S13. Ans.(e)
S14. Ans.(b)
S15. Ans.(c)

TOPICS: