Latest Hindi Banking jobs   »   RRB PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज...

RRB PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 12 जुलाई, 2021 – Profit & Loss, SI & CI, Partnership and Ages

RRB PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 12 जुलाई, 2021 – Profit & Loss, SI & CI, Partnership and Ages | Latest Hindi Banking jobs_4.1

TOPIC: Profit & Loss, SI & CI, Partnership and Ages

 Q1. राहुल ने पांच पुरानी TVS बाइक 42,500 रु. में खरीदी। उन्होंने इन पांच बाइकों की मरम्मत और रखरखाव पर 12,500 रु. खर्च किए। और इनमें से एक बाइक को 12,500 रु. में बेच दिया। शेष चार बाइकों का औसत विक्रय मूल्य ज्ञात कीजिए यदि वह सभी बाइकों को बेचने पर 30% का लाभ अर्जित करना चाहता है। 

(a) 14,500 रु.

(b) 16,000 रु.

(c) 14,750 रु.

(d) 15,750 रु. 

(e) 15,500 रु.

RRB PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 12 जुलाई, 2021 – Profit & Loss, SI & CI, Partnership and Ages | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Q3. 1250 रुपये की राशि को आंशिक रूप से 13% साधारण ब्याज दर पर और शेष को 17% साधारण ब्याज दर पर उधार दिया गया। यदि 3 वर्षों के बाद प्राप्त कुल ब्याज 525 रुपये है। तो 13% पर उधार दी गई राशि का 17% पर दी गई राशि से अनुपात ज्ञात कीजिए?

(a) 5 : 3

(b) 3 : 2

(c) 1 : 3

(d) 2 : 3

(e) 3 : 1


Q4. एक दुकानदार एक वस्तु का मूल्य क्रय मूल्य से 40% अधिक अंकित करता है। वह अंकित मूल्य पर 25% की छूट देता है और 420 रु. का लाभ अर्जित करता है। यदि वह 25% के स्थान पर 20% की छूट देता है तो उसका लाभ ज्ञात कीजिए।

(a) 1204 रु.

(b) 1240 रु.

(c) 1180 रु.

(d) 1008 रु.

(e) 1080 रु.

Q5. एक कॉलेज में 60 छात्रों की औसत आयु की गणना 21 वर्ष के रूप में की गई थी। बाद में पता चला कि एक छात्र की आयु 24 वर्ष के बजाय 54 वर्ष मानी गई तो सभी छात्रों की वास्तविक औसत आयु ज्ञात कीजिए।  

(a) 19 वर्ष

(b) 19.5 वर्ष 

(c) 20 वर्ष 

(d) 20.5 वर्ष

(e) 21 वर्ष 

Q6. यदि एक दुकानदार 25% और 12% की दो क्रमागत छूटों के बजाय 30% की एकल छूट प्रदान करता है, तो उसे एक वस्तु बेचने पर 76 रु. की हानि होती है यदि वस्तु का मूल्य 52% अंकित किया जाता है, तो उस वस्तु का क्रय मूल्य ज्ञात कीजिए।  

(a) 1250 रु.

(b) 1200 रु.

(c) 1320 रु.

(d) 1650 रु.

(e) 1120 रु.


Q7. एक व्यक्ति के पास दो वस्तु हैं। पहली वस्तु का क्रय मूल्य दूसरी वस्तु के क्रय मूल्य से 25% अधिक है। उसने सस्ती वस्तु को 25% लाभ पर बेचा। उसे अन्य वस्तु को कितने प्रतिशत लाभ पर बेचना चाहिए ताकि उसे कुल लाभ का 40% प्राप्त हो सके?

(a) 50%

(b) 48%

(c) 52%

(d) 55%

(e) 58%

Q8. सतीश ने 3 वर्षों के लिए 8% प्रति वर्ष के साधारण ब्याज पर 15,000 रु. का निवेश किया। यदि वह इसे 15% प्रति वर्ष की दर से 2 वर्षों के लिए चक्रवृद्धि ब्याज पर निवेश करता, तो उसे कितना अधिक प्रतिफल प्राप्त होता?

(a) 1237.5 रु.

(b) 1225 रु.

(c) 1250 रु.

(d) 12.35 रु.

(e) 1215.5 रु.

Q9. एक व्यक्ति ने R% प्रति वर्ष की दर से 9600 रुपये का निवेश चक्रवृद्धि ब्याज पर और 4800 रु. का निवेश 2R% प्रति वर्ष की दर से चक्रवृद्धि ब्याज पर किया। यदि व्यक्ति को दो वर्षों के बाद R% पर निवेश की गई राशि से 2R% पर निवेश की गई राशि पर 96 अधिक ब्याज प्राप्त होता है तो 2R% का मान ज्ञात करें?

(a) 10%

(b) 15%

(c) 24%

(d) 20%

(e) 12%


Q10. एक व्यक्ति ने दो योजनाओं P और Q में साधारण ब्याज पर क्रमशः R% और (R/2+2.5)% की दर से समान राशि का निवेश किया। यदि योजना Q से तीन वर्ष बाद कुल ब्याज योजना P से दो वर्ष बाद कुल ब्याज के बराबर है, तो 1200 रुपये पर दो वर्ष के लिए (R + 2.5)% की दर से कुल साधारण ब्याज ज्ञात कीजिए।  

(a) 420 रु. 

(b) 520 रु.

(c) 448 रु.

(d) 460 रु.

(e) 400 रु.

RRB PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 12 जुलाई, 2021 – Profit & Loss, SI & CI, Partnership and Ages | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Q12. वीर और अभि की वर्तमान आयु का योग 56 वर्ष है। दो वर्ष बाद अभि की आयु दो वर्ष पूर्व सतीश की आयु के बराबर है और सतीश और अभि की वर्तमान आयु का औसत 26 वर्ष है। तो वीर की वर्तमान आयु ज्ञात कीजिए?

(a) 26 वर्ष

(b) 28 वर्ष

(c) 30 वर्ष 

(d) 32 वर्ष 

(e) 34 वर्ष 

RRB PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 12 जुलाई, 2021 – Profit & Loss, SI & CI, Partnership and Ages | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Q14. तीन साझेदार A, B और C ने अपनी राशि 3:5:7 के अनुपात में निवेश की। चार महीने के अंत में, A कुछ राशि इस प्रकार निवेश करता है कि उसका कुल निवेश C के प्रारंभिक निवेश के बराबर हो जाएगा। यदि लाभ में C का हिस्सा 3150 रुपये है तो कुल वार्षिक लाभ कितना होगा?

(a) 8150 रु.

(b) 7950 रु.

(c) 8000 रु.

(d) 7500 रु.

(e) 8900 रु. 

RRB PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 12 जुलाई, 2021 – Profit & Loss, SI & CI, Partnership and Ages | Latest Hindi Banking jobs_8.1

SOLUTIONS:

RRB PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 12 जुलाई, 2021 – Profit & Loss, SI & CI, Partnership and Ages | Latest Hindi Banking jobs_9.1
RRB PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 12 जुलाई, 2021 – Profit & Loss, SI & CI, Partnership and Ages | Latest Hindi Banking jobs_10.1
RRB PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 12 जुलाई, 2021 – Profit & Loss, SI & CI, Partnership and Ages | Latest Hindi Banking jobs_11.1RRB PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 12 जुलाई, 2021 – Profit & Loss, SI & CI, Partnership and Ages | Latest Hindi Banking jobs_12.1

prime_image