Directions (1-5): निम्नलिखित ग्राफ का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए तथा इसके नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
निम्नलिखित बार ग्राफ वर्ष 2012 और 2018 में पाँच अलग-अलग विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों (हज़ार में) की संख्या को दर्शाता है और लाइन ग्राफ उनमें से 75% से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के प्रतिशत को दर्शाता है।
नोट:- जो विद्यार्थी ठीक 75% अंक प्राप्त करते हैं, वे पहले से ही 75% से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में शामिल हैं।
Q1. वर्ष 2018 में 75% से नीचे अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की कुल संख्या कितनी है?
(a) 2,54,100
(b) 2,58,296
(c) 2,50,000
(d) 2,55,200
(e) 2,54,256
Q2. वर्ष 2012 से 2018 तक विश्वविद्यालय R में विद्यार्थियों की संख्या में प्रतिशत वृद्धि कितनी है?
(a) 66.66%
(b) 80%
(c) 75%
(d) 86%
(e) 44%
Q3. वर्ष 2018 में विश्वविद्यालय R में 75% से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या और वर्ष 2012 में विश्वविद्यालय S में 75% से नीचे अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या के बीच कितना अंतर है?
(a) 16,000
(b) 18,000
(c) 16,500
(d) 17,500
(e) 15,500
Q4. वर्ष 2012 से 2018 तक विश्वविद्यालय T में 75% से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या में प्रतिशत परिवर्तन लगभग कितना है?
(a) 43%
(b) 47%
(c) 44.71%
(d) 49.72%
(e) 41.74%
Q5. वर्ष 2012 में 75% प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की कुल संख्या कितनी है?
(a) 1,42,290
(b) 1,47,000
(c) 2,26,000
(d) 1,47,100
(e) 1,50,002
Directions (6-10): नीचे दिए गए बार चार्ट में एक कंपनी में चार अलग-अलग विभाग में पुरुषों की संख्या दी गई है। नीचे दी गई तालिका में इन विभागों में कुल कर्मचारियों में से महिलाओं का प्रतिशत दर्शाया गया है। आंकड़ों का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
Q6. एचआर और विपणन विभाग में मिलाकर महिलाओं की कुल संख्या, वित्त और लेखा विभाग में मिलाकर महिलाओं की कुल संख्या से कितनी अधिक/कम है?
(a) 16
(b) 14
(c) 12
(d) 10
(e) 8
Q7. लेखा विभाग में कर्मचारियों की कुल संख्या, एचआर विभाग में कर्मचारियों की कुल संख्या से कितने प्रतिशत अधिक/कम है?
(a) 60%
(b) 20%
(c) 40%
(d) 80%
(e) 50%
Q8. कंटेंट विभाग में पुरुषों की कुल संख्या, विपणन विभाग में पुरुषों की कुल संख्या से 25% अधिक है, जबकि कंटेंट विभाग में महिलाओं की कुल संख्या वित्त विभाग में महिलाओं की कुल संख्या से 40% अधिक है। कंटेंट विभाग में कर्मचारियों की कुल संख्या ज्ञात कीजिये।
(a) 147
(b) 105
(c) 162
(d) 120
(e) 117
Q9. लेखा विभाग में कर्मचारियों की कुल संख्या, एचआर और विपणन विभाग में मिलाकर महिलाओं की कुल संख्या से कितनी अधिक है?
(a) 30
(b) 20
(c) 25
(d) 35
(e) 15
Q10. एक विभाग में प्रति पांच कर्मचारियों पर एक टाइपिस्ट है। सभी चार विभाग में मिलाकर टाइपिस्ट की कुल संख्या ज्ञात कीजिये।
(a) 240
(b) 48
(c) 220
(d) 44
(e) 46
Directions (11-15): दिए गए रेखा-आरेख चार अलग-अलग शहरों से आईबीपीएस पीओ परीक्षा में आवेदन करने वाले आभ्यार्थियों की कुल संख्या को दर्शाता है तथा तालिका पुरुष अभ्यर्थियों की संख्या का महिला अभ्यर्थियों की संख्या के बीच अनुपात को दर्शाता है। डाटा का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए तथा निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
Q11. शहर P और R में मिलाकर महिला अभ्यर्थियों की संख्या, शहर P और S में मिलाकर पुरुष अभ्यर्थियों की कुल संख्या का लगभग कितना प्रतिशत है?
(a) 110%
(b) 112%
(c) 108%
(d) 116%
(e) 120%
Q12. सभी शहरों से सभी महिला अभ्यर्थियों का औसत कितना है?
(a) 965
(b) 985
(c) 995
(d) 1005
(e) 1015
Q15. शहर P और Q से पुरुष अभ्यर्थियों की कुल संख्या तथा शहर R और S से महिला अभ्यर्थियों की संख्या का योग ज्ञात कीजिए।
(a) 4240
(b) 4340
(c) 4440
(d) 4540
(e) 4640
Solutions
Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material