Latest Hindi Banking jobs   »   आरबीआई ग्रेड-बी फेज-1 परीक्षा के लिए...

आरबीआई ग्रेड-बी फेज-1 परीक्षा के लिए बैंकिंग जागरूकता की प्रश्नोतरी

प्रिय पाठक,


Banking-Awareness-Questions-for-RBI-Grade-B-Phase-1-Exam

RBI Grade-B Phase-1 Exam में कुछ ही दिन शेष है. यह समय है. RBI Grade-B Officers के लिए बैंकिंग जागरूकता की तैयारी में तेज़ी लेन का है. ये बैंकिंग के प्रश्न अन्य आगामी बैंकिंग भर्ती परीक्षा की तैयारी में भी आपकी सहायता करेगा. 

Q1. बैंकिंग पर्यवेक्षण पर एक समिति जो बैंकिंग पर्यवेक्षी मामलों पर नियमित सहयोग और प्रमुख पर्यवेक्षी मुद्दों की समझ को बढ़ाने और दुनिया भर में बैंकिंग पर्यवेक्षण की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए एक मंच प्रदान करती है
(a) बीआईएस
(b) बैसेल(BASEL)
(c) यूरोपीय बैंकिंग पर्यवेक्षक
(d) ऊपरोक्त सभी
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है


Q2. DIPP भारत में विदेशी निवेश के क्षेत्र में केंद्रक अभिकरण है. DIPP का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Department of Industry Policy and Promotion
(b) Department of Innovation Policy and Promotion
(c) Department of Industrial Policy and Promotion
(d) Department of Industrial Policy and Partnership
(e) Department of Internet Pulse and Partnership
Q3. शब्द IFRS में अक्षर ‘R’ का क्या अर्थ है?
(a) Restructuring
(b) Reporting
(c) Recognizing
(d) Remote
(e) Recurring
Q4. निम्नलिखित में से क्या एक भारतीय स्रोत से उत्पन्न आय को जमा करने के लिए एनआरआई द्वारा खोला गया एक बैंक खाता है?
(a) NRI
(b) NRP
(c) NRO
(d) FCNR
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q5. बैंकों के बीच अंतर्राष्ट्रीय क्रेडिट अंतरण के समय उपयोग किए जाने वाला और बैंकों के बीच संदेशों का आदान-प्रदान के समय उपयोग होने वाला एक विश्वव्यापी मान्यता प्राप्त पहचान कोड?
(a) IFSC कोड
(b) SWIFT कोड
(c) NEFT कोड
(d) BIS कोड
(e) FCRA कोड
Q6. निम्नलिखित में से किसमें एक विशिष्ट उद्देश्य के लिए एक इकाई के लिए बैंक द्वारा एक क्रेडिट सुविधा प्रदान की जाती है, जिसे एक छोटी अवधि के बाद पुनर्भुगतान किया जाना है?
(a) अग्रिम
(b) ऋण
(c) प्रतिभूति सुरक्षा
(d) देयताएं
(e) साख
Q7. आरआरबी ______को छोड़कर देश के सभी राज्यों में कार्यरत हैं.
(a) सिक्किम
(b) गोवा
(c) आंध्र प्रदेश
(d) बिहार
(e) दोनों (a) और (b)
Q8. यह संगठन भारत में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को सशक्त बनाने के लिए बनाया गया है?
(a) ईसीजीसी
(b) भारतीय रिजर्व बैंक
(c) आरआरबी
(d) सिडबी
(e) नाबार्ड
Q9. ECS का पूर्ण रूप क्या है
(a) External Commercial System
(b) Electronic Clearing System
(c) Electronic Commercial System
(d) Electrical Clearing Service
(e) Electronic Clearing Service
Q10. भारत में बैंकों का राष्ट्रीयकरण कितने चरणों में हुआ था?
(a) 2
(b) 1
(c) 3
(d) 4
(e) 5
Q11. एक बंद अर्थव्यवस्था क्या है?
(a) केवल निर्यात होता है
(b) केवल आयात किया जाता है
(c) आयात और निर्यात होता हैं
(d) न ही आयात और न ही निर्यात होता हैं
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q12. कौन सा संगठन खुली बाज़ार परिचालन करता है?
(a) सेबी
(b) सिडबी
(c) भारतीय रिजर्व बैंक
(d) नाबार्ड
(e) वित्त मंत्रालय
Q13. नरसिंहन समिति –2 की स्थापना का क्या उद्देश्य था?
(a) दक्षता और उत्पादकता
(b) बैंकिंग सुधार प्रक्रिया
(c) आईटी क्षेत्र का निर्यात
(d) वित्तीय सुधार प्रक्रिया
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q14. सबसे बड़े बैंक, इंपीरियल बैंक का राष्ट्रीयकरण 1955 में किया गया था और इसे किस समिति की सिफारिश पर भारतीय स्टेट बैंक के रूप में नामकरण किया गया था?
(a) रंगराजन समिति
(b) चेल्याह समिति
(c) रेखा समिति
(d) गोरेवाला समिति
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q15. वाणिज्यिक बैंकों में प्राथमिकता क्षेत्र ऋण (पीएसएल) पर नज़र रखता है?
(a) भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)
(b) भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI)
(c) राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD)
(d) भारत सरकार (GOI)
(e) वित्त मंत्रालय (FM)  

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

आरबीआई ग्रेड-बी फेज-1 परीक्षा के लिए बैंकिंग जागरूकता की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_6.1