Latest Hindi Banking jobs   »   RPF Constable Result 2025
Top Performing

RPF Constable Result 2025: CBT रिजल्ट rrbcdg.gov.in पर जल्द, मेरिट लिस्ट और स्कोरकार्ड यहां होगा डाउनलोड!

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा आयोजित RPF कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 का रिजल्ट जल्द ही जारी होने वाला है। रेलवे कांस्टेबल परीक्षा में शामिल हुए लाखों अभ्यर्थियों को अब अपने रिजल्ट और स्कोरकार्ड का इंतजार है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, RPF Constable Result 2025 मई महीने में जारी किया जाएगा। उम्मीदवार अपने क्षेत्रीय RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर PDF फॉर्मेट में मेरिट लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं.

RPF Constable Result 2025 – बड़ी बातें एक नजर में

RPF Constable Result 2025
परीक्षा का नाम RPF कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025
कुल पद 4,208
परीक्षा तिथि 2 से 18 मार्च 2025
रिजल्ट स्थिति जल्द जारी होगा
स्कोरकार्ड और कटऑफ मई 2025 में
चयन प्रक्रिया CBT, PET, PMT, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल
आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in

RPF कांस्टेबल रिजल्ट 2025 PDF यहाँ होगा डाउनलोड 

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा RPF कांस्टेबल रिजल्ट 2025 (RPF Constable Result 2025) को आधिकारिक वेबसाइट पर PDF फॉर्मेट में जारी किए जाने की संभावना है. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार Ctrl+F फ़ंक्शन का उपयोग करके सूची में अपना रोल नंबर आसानी से खोज सकते हैं। RPF Constable Result 2025 PDF में उन उम्मीदवारों के रोल नंबर शामिल होंगे, जिन्होंने कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) में क्वालिफाई किया है और जो चयन प्रक्रिया के अगले चरण के लिए पात्र हैं। इसी दस्तावेज़ में व्यक्तिगत स्कोरकार्ड जारी होने से जुड़ी जानकारी भी दी जाएगी.

RPF कांस्टेबल रिजल्ट 2025 PDF ऐसे करना होगा डाउनलोड

  1. सबसे पहले RRB की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं

  2. “CEN RPF 02/2024 (Constable): CBT Result & Cut Off” सेक्शन पर क्लिक करें

  3. “Result of CBT for RPF Constable 2025” लिंक पर क्लिक करें

  4. PDF फाइल खुलेगी जिसमें क्वालिफाई उम्मीदवारों के रोल नंबर होंगे

  5. Ctrl+F दबाकर अपना रोल नंबर खोजें

  6. अगर रोल नंबर मौजूद है, तो आप PET/PMT के लिए योग्य हैं

RPF Constable स्कोर कार्ड 2025 में क्या होगा?

उम्मीदवारों को CBT के बाद जारी होने वाला स्कोरकार्ड अच्छी तरह जांचना चाहिए। इसमें निम्न जानकारियां शामिल होंगी:

  • उम्मीदवार का नाम और रोल नंबर

  • प्राप्त अंक (कुल और सेक्शनवाइज)

  • श्रेणी (Category)

  • अगले चरण के लिए निर्देश

RPF कांस्टेबल मेरिट लिस्ट 2025 और कट ऑफ

RPF कांस्टेबल मेरिट लिस्ट 2025 CBT में मिले सामान्यीकृत स्कोर, PET, PMT प्रदर्शन और श्रेणीवार कट ऑफ के आधार पर तैयार की जाएगी। जो उम्मीदवार सभी चरणों में बेहतर प्रदर्शन करेंगे उन्हें फाइनल सेलेक्शन में वरीयता दी जाएगी।

टाई-ब्रेकिंग नियम:

यदि दो उम्मीदवारों के स्कोर समान होते हैं, तो उम्र में बड़े उम्मीदवार को वरीयता दी जाएगी।

RPF Constable Cut Off 2025

कट ऑफ मार्क्स RRB द्वारा रिजल्ट के साथ ही जारी किए जाएंगे। ये कट ऑफ सभी जोनों के लिए अलग-अलग होंगे और UR, SC, ST, OBC, EWS जैसी श्रेणियों के अनुसार वर्गीकृत होंगे।

RPF कांस्टेबल एग्जाम मार्किंग स्कीम

  • सही उत्तर: +1 अंक

  • गलत उत्तर: -0.25 अंक (नेगेटिव मार्किंग)

  • अनुत्तरित प्रश्न: कोई अंक नहीं काटा जाएगा

  • Final Score = सही उत्तर – (0.25 × गलत उत्तर)

क्या करें रिजल्ट के बाद?

जो अभ्यर्थी CBT में पास होंगे, उन्हें PET और PMT में भाग लेना होगा। इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के माध्यम से फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

RPF Constable Result 2025: CBT रिजल्ट rrbcdg.gov.in पर जल्द, मेरिट लिस्ट और स्कोरकार्ड यहां होगा डाउनलोड! | Latest Hindi Banking jobs_3.1

FAQs

RPF Constable Result 2025 कब जारी होगा?

RPF कांस्टेबल रिजल्ट 2025 मई 2025 में जारी होगा

RPF कांस्टेबल रिजल्ट 2025 कैसे जारी किया जाएगा?

RPF कांस्टेबल रिजल्ट 2025 PDF फॉर्मेट में, जिसमें चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर होंगे.

RPF स्कोरकार्ड में क्या जानकारी होगी?

RPF कांस्टेबल उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, अंक और अगले चरण के निर्देश।

RPF कांस्टेबल CBT के बाद अगला चरण क्या है?

RPF कांस्टेबल का अगला चरण PET (शारीरिक दक्षता परीक्षा) और PMT (शारीरिक माप परीक्षा) है.

RPF कांस्टेबल रिजल्ट कहां से डाउनलोड करें?

RPF कांस्टेबल रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in से डाउनलोड होगा