Latest Hindi Banking jobs   »   Revision Test Reasoning Ability Quiz For...

Revision Test Reasoning Ability Quiz For SBI Clerk Prelims 2021- 6th June

Revision Test Reasoning Ability Quiz For SBI Clerk Prelims 2021- 6th June | Latest Hindi Banking jobs_3.1


Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।

सात व्यक्तियों A, B, C, D, E, F और G की परीक्षा रविवार से शनिवार तक एक ही सप्ताह के सात अलग-अलग दिनों में होती है।

E से पहले तीन से अधिक व्यक्तियों की परीक्षा है। G की परीक्षा D से पहले है और उनके बीच केवल दो लोगों की परीक्षा है। C की परीक्षा A के ठीक पहले है और उनमें से किसी की भी परीक्षा सोमवार को नहीं है। B की परीक्षा F से ठीक पहले है। F और G के बीच परीक्षा देने वाले व्यक्तियों की संख्या D और A के बीच परीक्षा देने वाले व्यक्तियों की संख्या से कम है।


Q1. सोमवार को किसकी परीक्षा है?

(a) A

(b) B

(c) C

(d) D

(e) इनमें से कोई नहीं


Q2. F के ठीक पहले किसकी परीक्षा है?

(a) A

(b) B

(c) C

(d) D

(e) इनमें से कोई नहीं


Q3. B और C के मध्य कितने व्यक्तियों की परीक्षा है?

(a) तीन से अधिक

(b) एक

(c) दो

(d) तीन

(e) कोई नहीं


Q4. शनिवार को किसकी परीक्षा है?

(a) A

(b) B

(c) C

(d) D

(e) इनमें से कोई नहीं


Q5. E के ठीक बाद किसकी परीक्षा है?

(a) A

(b) B

(c) C

(d) D

(e) इनमें से कोई नहीं


Directions (6-10): निम्नलिखित व्यवस्था का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें:


N 4 7 T U J K 3 % F @ © L N 5 P 1 8 U $ E 2 D C 6 # 9 Z Q 8 Y * M A


Q6. निम्नलिखित में से क्या दी गई व्यवस्था के बाएं छोर से पंद्रहवें के बाएं से छठे स्थान पर है?

(a) 2

(b) #

(c) %

(d) $

(e) इनमें से कोई नहीं


Q7. दी गई व्यवस्था में ऐसी कितनी संख्याएँ हैं जिनमें से प्रत्येक के ठीक पहले एक व्यंजन है लेकिन ठीक बाद एक अक्षर नहीं है?

(a) एक

(b) कोई नहीं

(c) तीन

(d) दो

(e) चार


Q8. व्यवस्था में ऐसे कितने प्रतीक हैं, जिनमें से प्रत्येक के ठीक बाद एक अक्षर है लेकिन ठीक पहले एक संख्या नहीं है?

(a) एक

(b) तीन

(c) कोई नहीं

(d) दो

(e) तीन से अधिक


Q9. उपरोक्त व्यवस्था के आधार पर निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आना चाहिए?

TU3 @©5     8U2 ?

(a) 69Q

(b) #Z8

(c) 6#Q

(d) #9Z

(e) इनमें से कोई नहीं


Q10. निम्नलिखित पांच में से चार दी गई व्यवस्था में अपनी स्थिति के आधार पर एक निश्चित तरीके से समान हैं और एक समूह बनाते हैं। निम्न में से क्या उस समूह से संबंधित नहीं है?

(a) DC6

(b) @©L

(c) 9ZQ

(d) 5P1

(e) #MA


Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।   

एक निश्चित भाषा में,

‘grabbling and target’ को  ‘yo vo na’, लिखा जाता है

‘team is higher’ को ‘sa ra ta’, लिखा जाता है

‘target is bad’ को  ‘la vo sa’, लिखा जाता है

‘victory are grabbling’ को ‘yo ha ja’ लिखा जाता है 


Q11. ‘grabbing’ के लिए कूट क्या है?

(a) ja

(b) ha

(c) yo

(d) na

(e) इनमें से कोई नहीं


Q12. ‘victory are team’को किस रूप में लिखा जा सकता है 

(a) ja ha ta

(b) ta ra ha 

(c) ha ja ra

(d) या तो (a) या (c) 

(e) इनमें से कोई नहीं


Q13. ‘victory’  के लिए कूट क्या है? 

(a) ja

(b) yo

(c) la

(d) ha

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता


Q14. ‘la’ का क्या अर्थ है?

(a) is

(b) bad

(c) and

(d) are

(e) इनमें से कोई नहीं


Q15. ‘is’ के लिए कूट क्या है?

(a) ja

(b) yo

(c) sa

(d) ha

(e) इनमें से कोई नहीं 

Practice More Questions of Reasoning for Competitive Exams:

 

Revision Test Reasoning Ability Quiz For SBI Clerk Prelims 2021- 6th June | Latest Hindi Banking jobs_8.1